Munjya Hindi Review : मैडॉक प्रोडक्शन का हॉरर यूनिवर्स इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इसकी दो वजह हैं। पहली स्त्री 2 की जोरदार कमाई और दूसरी फिल्म मुंजा का ओटीटी रिलीज। हम दूसरी वाली वजह पर बात करने वाले हैं।
आपने विक्रम बेताल की कहानी तो सुनी होगी। वही जिसमें राजा के कंधे पर एक बेताल सवार रहता है। मुंजा का प्लॉट भी इससे काफी हद तक मिलता-जुलता नजर आता है। (ट्रेलर देखें)
Munjya Hindi Review : तो कहानी ऐसी है
एक लड़का है बिट्टू। वैसे तो नॉर्मल है लेकिन बीच-बीच में उसे सपने आते जिसमें गांव, पेड़ और एक राक्षस दिखता है। इसके तार बिट्टू के अतीत से जुड़े हैं।
इसी बीच बिट्टू अपने गांव जाता है। जहां उसे पता चलता है कि ऐसे सपने उसके पिता को भी आते थे जिसकी वजह से ही उनकी मौत हुई थी।
सपनों की इसी गुत्थी को सुलझाने बिट्टू सपने में दिखने वाले पेड़ के पास जाता है। जहां उसके पीछे मुंजा नाम का ब्रह्मराक्षस लग जाता है। इसके बाद से ही बिट्टू के साथ कई अजीबोगरीब घटनाएं होती हैं। बिट्टू मुंजा से कैसे पीछे छुड़ाएगा, यही कहानी का मैन प्लॉट है।
Munjya Hindi Review : फिल्म है या To Do List
रिव्यू के चश्मे से देखा जाए तो फिल्म एक टू डू लिस्ट लेकर चलती है और क्लाइमेक्स तक पहुंचने तक तय किये गए सभी बॉक्स को टिक करने जैसी लगती है।
मुंजा एकदम सपाट कहानी जैसी है। इसमें कहीं भी दर्शक को ट्विस्ट और टर्न्स जैसा कुछ नहीं दिखता। जब कहानी में अतीत के पन्ने पलटते हैं तो कहानी प्रिडिक्टेबल हो जाती है।
Munjya Hindi Review : नाम का हॉरर और कॉमेडी
फिल्म स्त्री वाले हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की हिस्सा है। लेकिन फिल्म में डर जैसे मोमेंट्स नाम मात्र के हैं। शुरुआत की कहानी में थोड़ा माहौल बनता उसके बाद क्रिएचर डरावना कम और कॉमिक ज्यादा लगता है।
कॉमेडी में भी फिल्म के पास ऐसे मोमेंट्स की कमी है जो ज्यादा देर तक दर्शक को हंसने पर मजबूर कर दें। कॉमेडी का पूरा जिम्मा साइड किक तरनजोत पर हैं जो एक-दो जगह छोड़कर ज्यादा प्रभावित नहीं करते।
Munjya Hindi Review : स्पेशल इफैक्ट्स कुछ स्पेशल है
लेकिन फिल्म के VFX बहुत हद तक अपना इफेक्ट छोड़ते हैं। फिल्म का मेन कैरेक्टर ही स्पेशल इफैक्ट्स से बना है। जो देखने में कहीं भी कमजोर या अटपटा नहीं लगता। इसके अलावा लोकेशन और फायर वाले सीन्स में भी इफैक्ट्स अच्छे लगे हैं।
एक्टिंग की बात करें तो Abhay Verma ने अपने हिस्से का काम पूरी शिद्दत से किया है। Sharvari को कम स्पेस मिला है लेकिन वे अपनी प्रेजेंस साबित करने में सफल रही हैं।
Munjya Hindi Review : सत्यराज का किरदार दमदार
Mona Singh, Taranjot समेत अन्य साइड कैरेक्टर्स भी ठीक-ठीक लगे हैं। लेकिन Sathyaraj ने अपने एक्ट से सुस्त पड़े प्लॉट में जान फूंकने जैसा काम किया है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ऑडियंस में इंटरेस्ट पैदा करती है।
कुल मिलाकर फिल्म वन टाइम वॉच के लिहाज से अच्छा पैकेज है। लेकिन हॉरर यूनिवर्स की अन्य फिल्मों से कमजोर है।
फिल्म के पोस्ट क्रेडिट में वरुण धवन को लाकर भेड़िया से तार जोड़े गए। यही पोस्ट स्त्री 2 में भी दिखे थे। जो आगे चलकर मुंजा और एक्सप्लोर करने के लिए मौका छोड़ता है।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Stree 3 Prediction : श्रद्धा के किरदार पर स्पिन ऑफ, अक्षय बनेंगे विलेन
स्त्री 2 के राइटर निरेन भट्ट ने हाल ही में स्त्री में श्रद्धा के किरदार पर स्पिन ऑफ बनाए जाने की हिंट दी है।
उन्होंने कहा कि हम हॉरर यूनिवर्स के किरदारों को और बड़ा करने पर विचार कर रहे हैं। जिसको लेकर प्लानिंग चल रही है। हालांकि राइटर ने किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। पूरी खबर पढ़ें…
Stree 2 Hindi Review : मजबूत कहानी ; दमदार कॉमेडी और होलसेल में ट्विस्ट
Stree 2 की कहानी पहले पार्ट के कुछ सालों बाद चंदेरी में ही शुरू होती है। पहले 10-15 मिनट फिल्म पिछली कहानी और कुछ पिछले मीम मोमेंट्स रिकॉल करवाती है।
इसी बीच रूद्र भैया यानी Pankaj Tripathi को एक लेटर मिलता है। जब तक लेटर के भेद को ठीक से समझा जाता इसी बीच चंदेरी से एक के बाद एक लड़कियां गायब होना शुरू हो जाती हैं।
सवाल उठता है, ये वापसी है या फिर कोई और लौट आया है। एक जबरदस्त इंटरवल ब्लॉक के साथ सरकटे के आतंक से पर्दा उठता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…