Stree 3 Prediction : रिलीज के साथ ही फिल्म स्त्री 2 चर्चा में बनी हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ रही है।
ऐसे में फिल्म के अगले पार्ट पर भी चर्चा शुरू हो गई है। साथ ही खबर ये भी है कि फिल्म में दिखाए गए Shraddha Kapoor के किरदार पर स्पिन ऑफ देखने को मिल सकता है।
Stree 3 Prediction : दोनों पार्ट को लीड कर चुकी हैं श्रद्धा
श्रद्धा कपूर स्त्री के दोनों पार्ट में बतौर फीमेल लीड नजर आई हैं। हालांकि दोनों पार्ट में यह नहीं बताया गया कि उनके किरदार का नाम क्या है। पहले पार्ट में उन्हें ज्यादा रिवील नहीं किया था।
जबकि दूसरे पार्ट में उन्हें स्त्री की बेटी के रूप में दिखाया गया है। अब मेकर्स उनके किरदार को और एक्सप्लोर करने पर विचार कर रहे हैं।
Stree 3 Prediction : स्त्री 2 के राइटर ने दी हिंट
स्त्री 2 के राइटर निरेन भट्ट ने हाल ही में स्त्री में श्रद्धा के किरदार पर स्पिन ऑफ बनाए जाने की हिंट दी है।
उन्होंने कहा कि हम हॉरर यूनिवर्स के किरदारों को और बड़ा करने पर विचार कर रहे हैं। जिसको लेकर प्लानिंग चल रही है। हालांकि राइटर ने किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है।
Stree 3 Prediction: श्रद्धा,भेड़िया 2 में भी दिख सकती हैं
स्त्री फ्रेंचाइजी के बाहर अब हॉरर यूनिवर्स में श्रद्धा भेड़िया फ्रेंचाइजी में भी नजर आ सकती हैं। स्त्री 2 में वरुण धवन ने क्लाइमैक्स में भेड़िया के तौर पर एंट्री मारी थी।
जिसके बाद पोस्ट क्रेडिट्स और खूबसूरत गाने में श्रद्धा और वरुण के बीच केमेस्ट्री बिल्ड की गई थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भेड़िया 2 या हॉरर यूनिवर्स की किसी अन्य फिल्म में दोनों एक्टर्स साथ नजर आ सकते हैं। इससे पहले ये जोड़ी ABCD 2 और स्ट्रीट डांसर 3D में नजर आ चुकी है।
Stree 3 Prediction : अक्षय बनेंगे स्त्री 3 में विलेन
अगर आपने स्त्री 2 देख ली है तो आप जानते होंगे कि फिल्म में अक्षय कुमार कैमियो रोल में नजर आए थे। करीब 5 मिनट के कैमियो में वे ऑडियंस को हंसाने में कामयाब रहे थे।
इसके बाद पोस्ट क्रेडिट्स सीन्स में भी उनके किरदार के लिए गुंजाइश छोड़ी गई थी। स्त्री 2 के मुताबिक अक्षय को सरकटे के परिवार का सदस्य बताया गया था।
वहीं आखिर के सीन्स में उनके किरदार को सरकटे की शक्तियां मिलते भी दिखाया गया। ऐसे में तय माना जा रहा है कि अक्षय स्त्री फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में बतौर नेगेटिव रोल नजर आ सकते हैं।
Stree 3 Prediction : श्रद्धा ने पीएम को पछाड़ा
स्त्री 2 में एक्टिंग के चलते श्रद्धा की पॉपुलैरिटी में लगातार इजाफा हुआ है। इसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर नया रिकॉर्ड कायम किया है। श्रद्धा के सोशल मीडिया पर अब कुल 91.5 मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं।
श्रद्धा अब इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली तीसरी सेलिब्रिटी बन गई हैं। उन्होंने फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है। 91.8 मिलियन फॉलोअर्स के साथ प्रियंका चोपड़ा और 270 मिलियन फॉलोअर्स के साथ विराट कोहली लिस्ट में उनसे आगे हैं।
हॉरर यूनिवर्स में दिखेंगे आयुष्मान-रश्मिका
हॉरर कॉमेडी यूनवर्स की अगली फिल्म Vampires of Vijay Nagar भी जल्दी ही शुरु होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Vampires of Vijay Nagar में Ayushmann Khurrana के साथ Rashmika Mandanna नजर आने वाली हैं। यह पहला मौका होगा जब दोनों एक्टर्स एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म को Munjya वाले आदित्य सतोपदार डायरेक्ट करेंगे। पूरी खबर पढ़ें…
Stree 2 Hindi Review : मजबूत कहानी ; दमदार कॉमेडी और होलसेल में ट्विस्ट
Stree 2 की कहानी पहले पार्ट के कुछ सालों बाद चंदेरी में ही शुरू होती है। पहले 10-15 मिनट फिल्म पिछली कहानी और कुछ पिछले मीम मोमेंट्स रिकॉल करवाती है।
इसी बीच रूद्र भैया यानी Pankaj Tripathi को एक लेटर मिलता है। जब तक लेटर के भेद को ठीक से समझा जाता इसी बीच चंदेरी से एक के बाद एक लड़कियां गायब होना शुरू हो जाती हैं।
सवाल उठता है, ये वापसी है या फिर कोई और लौट आया है। एक जबरदस्त इंटरवल ब्लॉक के साथ सरकटे के आतंक से पर्दा उठता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…