Hrithik in Mirzapur Movie : अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज मिर्जापुर के तीन सीजन रिलीज किए जा चुके हैं। वेब सीरीज के किरदार और डायलॉग मीम्स के बाजार में बने रहते हैं।

Hrithik in Mirzapur Movie : कालीन भैया वाले रोल में ऋतिक

मिर्जापुर की फैन फॉलोइंग और पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स अब इस पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में एक्टर Hrithik Roshan बतौर मेन लीड नजर आ सकते हैं।

फिल्म में उनका किरदार नेगेटिव हो सकता है। मेकर्स उनके लिए कालीन भैया जैसी भूमिका तैयार करने की कोशिश में हैं।

Hrithik in Mirzapur Movie : कास्टिंग और प्लॉट में होंगे बदलाव 

खबर है कि सीरीज के मेन प्लॉट और उनके किरदारों को लेकर एक फिल्म बनाने की तैयारी है। जिसमें कास्ट और कहानी को थोड़ा चेंज करते हुए इसे थियेटर के लिहाज से तैयार किया जाएगा। हालांकि अभी कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है।

सीरीज के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया है कि फिलहाल सीरीज के चौथे सीजन की राइटिंग का काम चल रहा है। अगले सीजन में कालीन भैया के फिर उठ खड़े होने और मिर्जापुर की गद्दी संभालने की थीम पर कहानी दिखाई जाएगी।

Hrithik in Mirzapur Movie : मिर्जापुर में मुन्ना भैया की एंट्री पर मिला हिंट

गुरमीत यह भी साफ किया है कि चौथे सीजन में किसी  पुराने किरदारों की एंट्री नहीं होगी। इन किरदारों में मुन्ना भैया और बबलू पंडित शामिल हैं। इन कहानी के पिछले भागों में मार दिया गया है।

चौथे सीजन में नए किरदारों को जगह दी जाएगी। हालांकि डायरेक्टर ने हिंट दिया है कि चौथे सीजन में तो नहीं लेकिन आगे के सीजन में जरूर कास्ट को रिवर्स किया जा सकता है।

Hrithik in Mirzapur Movie : War 2 में व्यस्त हैं ऋतिक

ऋतिक रोशन की बात की जाए तो इन दिनों में YRF SPY Universe हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म War 2 में व्यस्त हैं। इस मार्च में फिल्म की शूटिंग इसी साल मार्च में शुरू हुई थी। जिसमें ऋतिक और Jr NTR के बीच इम्पोर्टेंट एयरक्राफ्ट सीक्वेंस भी फिल्माया गया था।

अब डायरेक्टर Ayan Mukerji इटली में अगले शेड्यूल की तैयारी कर रहे हैं। यहां सितंबर में ऋतिक Kiara Advani के साथ रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग करने वाले हैं। यह शेड्यूल 15 दिनों का होने वाला है। स्पाय की यूनिवर्स 6वीं फिल्म के रूप में वॉर 2 अगले साल 15 अगस्त पर रिलीज होगी। 

Mirzapur Bonus Review : मुन्ना भैया की मिर्जापुर में वापसी हो गई ?  

Mirzapur Bonus Review

पहले सीजन में उन्होंने अपने किरदार के साथ ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया था। इस किरदार से ही Divyendu सोशल मीडिया और मीम मार्केट में काफी पॉपुलर हुए। 

Abhishek Banerjee के कम्पाउण्डर के किरदार के साथ उनकी जोड़ी काफी जमी थी। दूसरे सीजन में भी उन्हें पसंद किया गया था। 

हालांकि दूसरे सीजन के क्लाइमैक्स में उन्हें गुड्डू और कालीन भैया के गैंगवॉर जान गंवानी पड़ी थी। तीसरे सीजन के पहले सीन में उनका अंतिम संस्कार होते हुए दिखाया गया था। पूरी खबर पढ़ें…

Mirzapur 3 Review : किरदारों की और मजबूत कहानी की कमी

Mirzapur 3 Review

पिछले दो सीजन के रीकेप के बाद कहानी लखनऊ के एक विद्युत शवदाह गृह पर आ टिकती हैं। जहां अंतिम अग्नि के एकदम निकट लेटे हैं प्रिंस ऑफ मिर्जापुर यानी मुन्ना भैया।

अगले कुछ पलों में मुन्ना भैया को अग्नि के हवाले कर कहानी ट्रैक पर दौड़ने लगती है। इस बार कहानी कई फ्रंट पर खुलती है। पहला फ्रंट खुलता प्रदेश की मुखिया माधुरी यादव की तरफ जो भय मुक्त प्रदेश की तरफ बढ़ रही हैं।

दूसरा सिरा गुड्डू पंडित की तरफ खुल रहा है जो पूर्वांचल की गद्दी के पशोपेश में कई विरोधियों से घिरे खड़े हैं। एक हिस्सा पड़ोसी राज्य बिहार में दद्दा और छोटे-बड़े की अबूझ पहेली में अटका पड़ा है। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version