Highway Hindi Review : हिमालय की हसीन वादियों में बैठे नायक-नायिका पर फिल्माया गया इतना संगीन संवाद Highway की कहानी को समझने के लिए काफी है।
Highway, सफर को दिखाती कोरी कल्पना मात्र नहीं बल्कि हकीकत को जमीन पर उतारने वाली कहानी है। (ट्रेलर देखें)
– एक गोली में आदमी खत्म हो जाता है ना?
– दो आदमी ….जा पे चले है…..और जो चलावे है।
Highway Hindi Review : वीरा और भाटी की कहानी
कहानी शुरू होती है वीरा त्रिपाठी से जिसकी कुछ दिनों में शादी होने वाली है। पूरा परिवार उसी की तैयारी में जुटा है। शादी की अफरा तफरी में से चैन की साँस लेने के लिए वीरा खुली हवा में सैर पर निकलती है। लेकिन उसका सामना कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाली गैंग से हो जाता है और उसका किडनैप कर लिया जाता है।
महावीर भाटी और उसकी गैंग वीरा को छुपते-छुपाते, उत्तर भारत के राज्यों से होते हुए पहाड़ी इलाकों की ओर निकल पड़ती है। वीरा पहले इस गैंग से जूझती है, भागती है, रोती है। लेकिन कहानी में आगे वीरा को इस किडनैपिंग के बदले वह सब कुछ मिलने लगता है। जिसे वह अपनी बंद कमरों की जिंदगी में खोजती है।
Highway Hindi Review : जीवन की चुनौतियों का सफर
एक अलग तरह की रोड ट्रिप के माध्यम से Highway हमें जीवन के कठिन रास्तों से गुजरने के अनुभव से रूबरू कराती है।
Highway फिल्म को रोड ट्रिप वाला सिनेमा कहना गलत होगा। यह पूरी तरीक़े से घुमक्कड़ शैली में ‘केवल अपने लिए जियो’ या ‘दुनिया देखो’ वाले नैरेटिव को सेट नहीं करती बल्कि जीवन कुछ मुश्किल दौर से आपका सामना करवाती है।
कहानी वीरा की हो या भाटी दोनों के मायने बहुत हद तक एक जैसे हैं। अंत में जाकर शायद यही बात इन दोनों को जोड़ती भी है। जहां वीरा एक खानाबदोश की तरह दिखती है तो भाटी हालातों से निर्मित व्यक्ति जो कहानी के सीरियस मूड में बैलेंस करने का काम करता है।
Highway Hindi Review : तारीफ लायक फिल्मांकन
Highway के नाम के अनुसार इसे बढ़िया लोकेशन पर फिल्माया गया है। जो दर्शक को सड़क के रास्ते पहाड़ों तक ले जाती है। संवाद योजना सही-सही है, डायलॉग सरल और सीधे लेकिन कहने का अंदाज और टाइमिंग उन्हें स्पेशल बनाती है।
स्क्रीनप्ले की तारीफ भी बनती है, कहानी जब हल्की या साधारण होती तब किरदारों के अतीत में झांकते कुछ सीन्स इमोशन को फिर मजबूत कर देते हैं।
पिछली घटनाओं को एक अलग फ्रेम में या तो सन्नाटे का साथ दिखाया जाता है या फिर संगीत में जो उसे और रोचक बनाता है। AR Rehman का संगीत हमेशा की तरह बेहतर और हाजिर जवाब है।
Highway Hindi Review : एक्टिंग देखने लायक
अभिनय की बात करें तो Alia Bhatt हर परिस्थिति में अपनी एक्टिंग के एक नए रूप को दिखाती हैं। बंधे हाथों में रोती हुई लड़की से बांहे फैलाकर सफर में उड़ती लड़की तक वे हर जगह बेहतर लगती हैं।
वहीं Randeep Hooda संवादों में कम और अभिनय से ज्यादा बात करते हैं। हरियाणवी और राजस्थानी मिश्रित भाषा शैली उनके गुस्से में बोले गए संवाद बढ़िया लगते हैं।
Highway Hindi Review : कुल मिलाकर…
Highway से एक ही गुंजाइश रहती है कि वह आसपास की चीजों को दिखाने में इतनी व्यस्त हो जाती जिसमें वीरा का अल्हड़पन और महावीर भाटी की झुंझलाहट कुछ-कुछ देर के लिए कहीं खो जाती है।
कुल मिलाकर Highway,रोड ट्रिप के लिबास में ज़िंदगी का सफर है।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें….
Sidharth Malhotra Race 4 : सैफ के साथ रेस 4 में नजर आ सकते हैं सिद्धार्थ
मशहूर रेस फ्रेंचाइजी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है। पिछले पार्ट की खराब परफॉर्मेंस के बाद मेकर्स इस बार कास्ट में बड़े बदलाव करने वाले हैं।
खबर है कि रेस के चौथे पार्ट में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आ सकते हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी और सिद्धार्थ के बीच बातचीत चल रही है। शुरुआती तौर पर सिद्धार्थ ने इंटरेस्ट दिखाया है।
पहले दो पार्ट्स की तरह एक बार फिर कहानी दो किरदारों के बीच फाइट की होने वाली है। ऐसे में सिद्धार्थ और सैफ आमने सामने नजर आ सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…
Stree 3 Prediction : श्रद्धा के किरदार पर स्पिन ऑफ, अक्षय बनेंगे विलेन
स्त्री 2 के राइटर निरेन भट्ट ने हाल ही में स्त्री में श्रद्धा के किरदार पर स्पिन ऑफ बनाए जाने की हिंट दी है।
उन्होंने कहा कि हम हॉरर यूनिवर्स के किरदारों को और बड़ा करने पर विचार कर रहे हैं। जिसको लेकर प्लानिंग चल रही है। हालांकि राइटर ने किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। पूरी खबर पढ़ें…