Zindaginama Hindi Review : 10 अक्टूबर मेन्टल हेल्थ डे का दिन। इसी दिन सोनी लिव पर सीरीज Zindaginama स्ट्रीम हुई।
सीरीज मेन्टल हेल्थ से जुड़े गंभीर इश्यूज को कहानी में पिरोकर परोस रही है। छह एपिसोड की एंथोलॉजी सीरीज है, जो अलग अलग कहानियों को दर्शाती है।
Zindaginama Hindi Review : पहला एपिसोड – Swagtam
पहला एपिसोड है स्वागतम, जो स्किज़ोफ्रेनिया की बात करता है। यह एक ऐसा मानसिक विकार है जो लोगों की सोचने की एबिलिटी को इफेक्ट करता है। इसे सुकृति त्यागी ने लिखा और निर्देशित किया है।
सीरीज में श्रेयस तलपड़े एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाते हैं जो मानता है कि दुनिया ने उसके खिलाफ साजिश रची है। इसके चलते वह अपनी पत्नी से भी तालमेल नहीं बैठा पाता। इसके बाद एक दोस्त की एंट्री होती जो उसकी मदद करता है। श्रेयस तलपड़े ने स्किज़ोफ्रेनिया से पीड़ित व्यक्ति के रूप में शानदार अभिनय किया है। सीरीज हमें मानसिक द्वंद को फील करने का माहौल देती है।
Zindaginama Hindi Review : दूसरा एपिसोड – Caged
दूसरा एपिसोड जेंडर डिस्फोरिया को कवर करता है। इस बीमारी में व्यक्ति अपने वास्तविक जेंडर और सेक्सुअल डिजायर में डिफरेंस फील करता है। इसे डैनी ममिक और साहान हट्टंगड़ी ने लिखा और निर्देशित किया है।
सीरीज सुमित व्यास और मोहम्मद समद के किरादारों पर फोकस करती हैं। इन किरदारों से कहानी समस्या को दिखाती है, साथ उससे निकलने के उपाय भी देती है।
Zindaginama Hindi Review : तीसरा एपिसोड – Purple Duniya
गेमिंग डिसऑर्डर ऐसी बीमारी है, जिसमें व्यक्ति रियल और एनिमेटेड वर्ल्ड का डिफरेंस भूल जाता है। साहान और डैनी की दूसरी कहानी गेमिंग की लत पर बेस्ड है। लेकिन नया ये है कि कहानी बच्चों पर नहीं बल्कि अधेड़ पर बेस्ड है।
मुख्य किरदार में तन्मय धनुनिया हैं, उनका काम अच्छा है। कहानी सीरीज गेमिंग के दुष्प्रभावों को बताने के साथ-साथ उनसे उभारती भी है। लेकिन सिनेमेटिकली ये थोड़ा सा बोरिंग हो गया है।
Zindaginama Hindi Review : चौथा एपिसोड – One Plus One
एनोरेक्सिया नर्वोसा ऐसी बीमारी है, जिसमें व्यक्ति अपने मोटापे, वजन और हाईट को संघर्ष करता है। जैसे मोटापे के डर से खाना छोड़ देना। राइटर मालिका कुमार और डायरेक्टर मिताक्षरा कुमार की वन प्लस वन इसी की बात करती है।
प्राजक्ता कोली ने लीड कैरेक्टर में अच्छा अभिनय किया है। लेकिन गलत भूमिका निभाती हैं। लेकिन उनके शरीर के प्रकार को देखते हुए, यशस्विनी दयामा, जो उनकी जुड़वां बहन की भूमिका निभाती हैं, इस भूमिका के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकती थीं।
Zindaginama Hindi Review : पांचवा एपिसोड – Bhanwar
किसी एक बुरी घटना का असर लंबे समय तक रहना PTSD या पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर कहलाता है। आदित्य सपोर्तदार की यह कहानी इसी मेन्टल प्रॉब्लम को एड्रेस करती है।
इसको दिखाने के लिए श्वेता प्रसाद बसु और प्रिया बापट के किरदार लीड में हैं, जो इंटीमेट ट्रॉमा से गुजर रही हैं। इसे एक सस्पेंस ट्रीटमेंट दिया है, जबकि प्लॉट को सीरियस रखा गया है। दोनों एक्ट्रेस की एक्टिंग बढ़िया है।
Zindaginama Hindi Review : छठा एपिसोड – The Daily Puppet
मालिका कुमार की राइटिंग और राखी शंडिल्या के डायरेक्सन में बनी द डेली पपेट शो OCD यानी ऑब्सेसिव-कम्पल्सिव डिसऑर्डर बात करती है। इससे पीड़ित व्यक्ति सफाई के लिए अग्रेसिव रहता है।
कहानी अच्छी है, मैन टॉपिक कवर हो जाता है। लेकिन थोड़ी सी गहराई की कमी रह जाती है। हालांकि अभिनय और डायरेक्शन अच्छा है, राइटिंग में पूर्ति की जा सकती थी।
सीरीज एंटरटेनमेंट के साथ अवयेरनेस की भी बात कर रही है। हालांकि टॉपिक थोड़े से दिमागी कसरत वाले हैं।
Web Series – Zindaginama
Where to Watch – Sony LIV
Cast – Shreyas Talpade, Anjali Patil, Manasi Kulkarni, Tanmay Dhanania, Shruti Seth, Prajakta Koli, Yashaswini Dayama, Lilette Dubey, Shweta Basu Prasad, Priya Bapat, Sumeet Vyas, Mohammad Samad, Ivanka Das, Shivani Raghuvanshi, Sayandeep Sengupta
Director – Aditya Sarpotdar, Sukriti Tyagi, Danny Mamik and Sahaan Hattangadi, Mitakshara Kumar, Rakhee Sandilya
Duration – 4 hours (6 Episode)
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Review : तीसरे पार्ट की भूल भुलैया में दिखेंगी 2 मंजुलिका
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Review में Kartik Aryan Tripti Dimri,Vidya balan और Madhuri Dixit नजर आ रही हैं।
ट्रेलर शुरुआत में ही रक्त घाट से इंट्रोड्यूस करवाया जाता है। जो बंगाल के बैकड्रॉप पर बेस्ड है। यहां के राजघराने और इतिहास से परतें मंजुलिका तक पहुंचती हैं।
मंजुलिका से छुटकारा पाने के लिए रूह बाबा को बुलाया जाता है। इसके बाद कॉमेडी और डर के माहौल और पंच लाइन के साथ ट्रेलर आगे बढ़ता है। पूरी खबर पढ़ें…
This Week Hindi Release : ओटीटी पर अक्षय की दो फिल्में एक साथ इसी हफ्ते
अक्टूबर के दूसरे हफ्ते का वीकेंड ओटीटी और सिनेमा लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है।
इस हफ्ते सिनेमा में 3 बड़ी फिल्में दिखने वाली हैं। इनमें से एक में रजनीकांत भी दिखने वाले हैं। वहीं ओटीटी पर तीन फ्रेश टाइटल दिखेंगे।
इसके अलावा थियेटर के बाद ओटीटी पर अक्षय की दो फिल्में इसी हफ्ते रिलीज होने वाली हैं। तो आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते की वॉचलिस्ट पर। पूरी लिस्ट देखें…