भुल भुलैया में हुई विद्या की वापसी
विद्या बालन की भूल भुलैया फ्रेंचाइजी में वापसी हुई है।
विद्या फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आएंगी।
इससे पहले 2007 की भूल भुलैया में दिखी थीं विद्या।
कार्तिक आर्यन ने इस बात की जानकारी दी है।
कार्तिक फिल्म में फिल्म में बतौर लीड दिखने वाले हैं।
कार्तिक और विद्या पहली बार शेयर करेंगे स्क्रीन।
फिल्म को दिवाली 2024 पर रिलीज किया जाएगा।
भूल भुलैया 2 बनाने वाले अनीस बज्मी होगें डायरेक्टर।
इसके अलावा दो और दो प्यार में दिखेंगी विद्या बालन।
अगले महीने 29 मार्च को रिलीज होगी फिल्म।