मालदीव से बॉलीवुड का है पुराना नाता,
ये फिल्में हुई शूट
अक्षय कुमार फिल्म Ram Setu के कुछ सीन्स मालदीव में शूट हुए थे।
Baaghi 2 का एक गाना मालदीव के बीच किनारे फिल्माया गया है।
2014 में आई Ek Villain के कुछ शॉट्स मालदीव में शूट किया गया था।
Kites के गाने 'दिल क्यों ये मेरा' को मालदीव में शूट किया गया।
Maine Pyaar Kyun Kiya का गाना ये लड़की की शूटिंग भी यहीं हुई है।
Fight Club: Members Only मूवी के अंडर वॉटर सीन्स मालदीव में फिल्माए गए।
Samundar फिल्म को मालदीव के बीच पर फिल्माया गया था।