14 मार्च 1965 को जन्मे आमिर 59 के हो चुके हैं।
आमिर ने 12th पास करने के बाद ग्रेजुएशन नहीं किया। वे सीधे फिल्मों मे आ गए।
मैडम तुसाद म्यूजियम में स्टैच्यू लगाने से मना कर चुके हैं आमिर खान।
आमिर फिल्मों के लिए भी चार्ज नहीं करते बल्कि प्रॉफिट शेयरिंग लेते हैं।
फिल्म परदेस के लिए आमिर खान डायरेक्टर आशुतोष की पहली पसंद थे।
21 साल की उम्र रीना से की थी पहली शादी। इरा और जुनैद इन दोनों के ही बच्चे हैं।
आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी की।उनके बेटे आजाद का जन्म सरोगेसी से हुआ।
फ्रीडम फाइटर मौलाना आजाद आमिर के ग्रैंड पैरेंट्स हैं।
QSQT से पहले फिल्म होली में काम चुके थे आमिर। फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई।
दंगल एकमात्र फिल्म है जिसने 2000 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।