War 2 Plot in Hindi : Hrithik Roshan और Jr NTR स्टारर, War 2, यशराज फिल्म्स के स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म होगी।
फिल्म के रिलीज होने में अभी कुछ महीने बाकी है लेकिन इससे पहले ही फिल्म के प्लॉट के बारे में बड़ी जानकारी लीक हो गई है। इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट्स वायरल है जो फिल्म की कहानी के बारे में दावा कर रहे हैं। आइए हम भी जानते क्या हो सकता है वॉर 2 का प्लॉट।
War 2 Plot in Hindi : कबीर लौट रहा है
फिल्म वॉर के इवेंट्स के बाद कबीर (ऋतिक रोशन) अब एक सीक्रेट इंटरनेशनल टास्क फोर्स को लीड कर रहा है।
पिछली फिल्मों की तरह कबीर इस बार भी हाई रिस्क वाले मिशन पर जाने वाला है। जहां उसका सामना विलेन यानी जूनियर एनटीआर से होगा।
War 2 Plot in Hindi : जूनियर एनटीआर बने वीरेंद्र
कबीर के सामने वीरेंद्र रघुनाथ (जूनियर एनटीआर) के रूप में एक नया खतरा उभरता है। जो पूर्व में रॉ एजेंट रह चुका है।
लेकिन वीरेंद्र के विलेन बनने के पीछे की वजह सालों पुराना रॉ का एक मिशन है। जहां उसे अपनी ही टीम ने धोखा दिया और उसे मरने के लिए छोड़ दिया था। यह मिशन कबीर की देखरेख में हुआ था। वीरेंद्र अब उस सिस्टम से बदला लेना चाहता है जिसने उसे छोड़ दिया था और कबीर उसका टारगेट है।
War 2 Plot in Hindi : लव स्टोरी भी है
कबीर का मिशन वीरेन्द्र के नेटवर्क में घुसना है। इस मिशन में उसकी मदद आलिया (Kiara Advani) करती हैं, जो साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट है।
आलिया को वीरेंद्र के नेटवर्क की अच्छी खासी समझ है। हालांकि उसका अपना कुछ अतीत भी है। इसी मिशन के बीच दोनों के बीच लव एंगल को भी जगह दी गई है।
War 2 Plot in Hindi : पठान से मिलती कहानी
यह प्लॉट सोशल मीडिया पर वायरल रिपोर्ट पर बेस्ड है। ऐसे में इसमें कितनी सच्चाई है इसका पता लगाना मुश्किल है।
अगर यह प्लॉट सही है तो इसमें कई हद तक फिल्म पठान से समानता देखने को मिलती है। क्योंकि उस फिल्म के जॉन अब्राहम का किरदार इस फिल्म के जूनियर एनटीआर से मेल खाता है।
इस पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। ज्यादातर रिएक्शन में दर्शक इस पठान से इंस्पायर बता रहे हैं और नाराज नजर आ रहे हैं।
War 2 Plot in Hindi : एक हफ्ते में 100 घंटे शूटिंग
वॉर 2 की शूटिंग इन जोरों पर है। फिल्म के मेकर्स इस बार दर्शकों को एक और बड़े एक्शन पैक्ड अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच होने वाला फाइटिंग सीक्वेंस है।
ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच होने वाले फेस ऑफ सीक्वेंस के लिए एक विशाल सेट तैयार किया गया है। इस सीक्वेंस को फिल्माने में लगभग 100 घंटे लगे और इस पर 25 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
War 2 Plot in Hindi : 2 फिल्मों से हो सकता है क्लैश
2019 में रिलीज हुई फिल्म का वॉर का सीक्वल वॉर 2 इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग जल्दी ही खत्म कर ली जाएगी। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।
हालांकि 15 अगस्त पर रिलीज के लिए 3 और फिल्में तैयार हैं। इनमें सनी देओल की आमिर खान के कैमियो वाली Lahore 1947 और विवेक अग्निहोत्री की Delhi Files शामिल हैं। वहीं रजनीकांत की Coolie भी इसी हफ्ते रिलीज हो सकती है, इसमें भी आमिर कैमियो करेंगे।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
SSMB29 Update : प्रियंका चोपड़ा के बाद अब जॉन अब्राहम की भी राजामौली की फिल्म में एंट्री, महेश बाबू भी हिस्सा
एस एस राजामौली की इस फिल्म में विलेन के तौर पर पहले एक्टर Prithviraj Sukumaran को साइन किया जाना था। लेकिन अब खबर है कि कुछ कारणों के चलते अब वे फिल्म के साथ काम नहीं कर सकेंगे।
न्यूज 24 की एक रिपोर्ट्स की मानें तो पृथ्वीराज सुकुमारन को इस प्रोजेक्ट में John Abraham रिप्लेस कर सकते हैं। फिल्म में वे विलेन के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के कुछ हिस्से हैदराबाद में फिल्माए जाएंगे।
जॉन अब्राहम इससे पहले पहले फिल्म Pathaan में भी नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं। उनके इस किरदार को काफी पसंद किया गया था। पूरी खबर पढ़ें…
February 2025 Hindi Release List : फरवरी के पहले दो हफ्तों में ही एक दर्जन रिलीज, देखें पूरे महीने की लिस्ट
साल का दूसरा महीना जल्द ही शुरू होने वाला है। वैसे तो ये साल का सबसे छोटा महीना है लेकिन फिल्मों के लिहाज से काफी बड़ा होने वाला है।
इसकी बड़ी वजह इस महीने आने वाला वेलेंटाइन वीक होने वाली है। फिल्म के पहले ही दो हफ्तों में एक दर्जन से ज्यादा टाइटल रिलीज होने वाले हैं। इसके बाद भी फिल्मों का सिलसिला लगातार जारी रहने वाला है। तो आइए नजर डालते हैं लिस्ट पर…