Upcoming Sequel Movies in 2025 : बॉलीवुड में सीक्वल बनने का दौर अपने उफान पर है। 2025 में करीब एक दर्जन ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो अपनी पिछले पार्ट का सीक्वल होंगी।
आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार अपनी पुरानी फिल्मों का जादू लेकर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। इनमें से कई फिल्में अपनी पुरानी कहानी को दोहराएंगी, वहीं कुछ स्टैंडअलोन सीक्वल होंगी। कुछ फिल्में कॉमेडी फ्रेंचाइज का हिस्सा भी रहेंगी।
तो आइए नजर डालते हैं इन फ्रेंचाइजी फिल्मों और सीक्वल की लिस्ट पर।
Upcoming Sequel Movies in 2025
Chhori 2 : हॉरर फ्रेंचाइजी छोरी के सीक्वल का शूट जारी है। एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और डायरेक्टर विशाल फुरिया की जोड़ी फिर से लौट रही है। भरूचा का किरदार, साक्षी, अपनी कहानी जारी रखने के लिए वापस आएगी क्योंकि फ्रेंचाइज़ी फिल्म ब्रह्मांड में नए खतरों का परिचय देती है।
Jolly LLB 3 : जॉली एलएलबी 3 अक्षय कुमार की 2025 की तीसरी फिल्म होगी। इस फिल्म में वे अरशद वारसी के साथ नजर आने वाली हैं। इस फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्में अक्षय और अरशद अलग-अलग काम कर चुके हैं। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
Raid 2 : अजय देवगन की इस साल की पहली रिलीज रेड 2 होगी। फिल्म एक मई को रिलीज होने वाली है। फिल्म की कास्ट में इस बार वाणी कपूर और रितेश देशमुख को भी शामिल किया गया है।
Upcoming Sequel Movies in 2025
Housefull 5 : अक्षय कुमार और रितेश देशमुख हाउसफुल 4 इसी साल 6 जून को रिलीज होगी। फिल्म का प्लॉट इस बार एक क्रू जर्नी पर बेस्ड होने वाला है। पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी कई सारे सितारे नजर आने वाले हैं।
War 2 : ऋतिक रोशन फिल्म फाइटर के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिल्म वॉर 2 के साथ वापसी करेंगे। इस फिल्म के साथ ही एक्टर जूनियर एनटीआर YRF स्पाई यूनिवर्स में एंट्री मारेंगे। फिल्म 15 अगस्त वीकेंड पर आएगी।
Baaghi 4 : टाइगर श्रॉफ 2025 में बागी फ्रेंचाइजी के साथ वापसी करने वाले हैं। बागी 4 इस साल 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी नजर आएंगे।
Upcoming Sequel Movies in 2025
De De Pyaar De 2 : दे दे प्यार दे 2, अजय देवगन की इस साल रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म होगी। फिल्म में रकुल प्रीत का किरदार भी रिपीट होगा। वहीं आर माधवन को भी फिल्म के लिए साइन किया गया है। फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी।
Welcome 2 Jungle : वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म, वेलकम टू जंगल इसी साल रिलीज होने वाली है। फिल्म के साथ अक्षय कुमार वेलकम फ्रेंचाइजी में वापसी करेंगे। उनके अलावा फिल्म में करीब 50 जाने-माने एक्टर्स को कास्ट किया गया है।
Son of Sardaar 2 : सन ऑफ सरदार, अजय देवगन की इस साल की एक और सीक्वल फिल्म होगी। इस बार फिल्म में अजय और संजय दत्त के अलावा मृणाल ठाकुर को भी कास्ट किया गया है।
Upcoming Sequel Movies in 2025
Dhadak 2 : 2018 में रिलीज फिल्म Dhadak के सीक्वल Dhadak 2 में Tripti Dimri और Siddhant Chaturvedi की जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म को Shazia Iqbal डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज हो सकती है।
Metro In Dino : 2007 में आई एंथोलॉजी फिल्म Life In a Metro के सीक्वल Metro In Dino की पिछले साल सितंबर में रिलीज होनी थी, लेकिन किसी कारण से टल गई। फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है। फिल्म में Aditya Roy Kapur, Konkona Sen Sharma, Fatima Sana Shaikh, Sara Ali Khan, Neena Gupta, Pankaj Tripathi, Anupam Kher और Ali Fazal नजर आने वाले हैं।
Sitaare Zameen Par : 2025 में आमिर फिल्म सितारे जमीन पर के साथ वापसी कर सकते हैं। इस फिल्म को आरएस प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी नजर आने वाली हैं। सितारे जमीन पर स्पेनिश स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म Campeones पर बेस्ड होने वाली है।
सच्ची घटनाओं पर बेस्ड यह फिल्म एक ऐसे कोच की कहानी है जिसे सजा के तौर पर मेंटली डिसेबल्ड टीम का कोच बनाया जाता है। फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। सितारे जमीन पर 2007 की फिल्म Taare Zameen Par का स्टैंड अलोन सीक्वल है। (Upcoming Sequel Movies in 2025)
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Upcoming Biopic Movies in 2025 : असली घटनाओं पर बनीं ये फिल्में इस साल होंगी रिलीज, अक्षय की लिस्ट में दो फिल्में
2025 शुरु हो चुका है। इसके साथ ही हर तरफ बॉलीवुड की इस साल की रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों पर भी बात शुरु हो चुकी है।
आज हम भी बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की बात करने वाले हैं। ये वे फिल्में होंगी जो या तो किसी असली घटना पर बेस्ड या किसी बड़ी शख्सियत की बायोपिक होंगी।
अब तक की अनाउंसमेंट पर नजर डाली जाए तो बॉलीवुड की अब तक आठ ऐसे टाइटल अनाउंस हो चुकें हैं और रिलीज के लिए तैयार हैं। तो आइए नजर डालते हैं लिस्ट पर।
Upcoming OTT Releases Film Of 2025 : इस साल डायरेक्ट ओटीटी पर आएंगी ये फिल्में, बड़े स्टार्स की ये फिल्में शामिल
अब तक हम इस साल की टॉप थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्मों और ओटीटी पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज के बारे में बात कर चुके हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उन फिल्मों के बारें में जो थिएटर में नहीं बल्कि डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज होंगी। इसमें सैफ अली खान, राजकुमार राव और अनिल कपूर जैसे एक्टर्स शामिल हैं।
तो आइए नजर डालते हैं इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली ओरिजनल फिल्म की लिस्ट पर। पूरा आर्टिकल पढ़ें…