Upcoming OTT Releases Film Of 2025 : अब तक हम इस साल की टॉप थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्मों और ओटीटी पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज के बारे में बात कर चुके हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उन फिल्मों के बारें में जो थिएटर में नहीं बल्कि डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज होंगी। इसमें सैफ अली खान, राजकुमार राव और अनिल कपूर जैसे एक्टर्स शामिल हैं।
तो आइए नजर डालते हैं इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली ओरिजनल फिल्म की लिस्ट पर।
Upcoming OTT Releases Film Of 2025
Subedaar : हाल ही में अनिल कपूर के लीड रोल वाली फिल्म सुबेदार का फर्स्ट लुक जारी किया गया। इस एक्शन ड्रामा सीरीज में अनिल, अर्जुन मौर्य का कैरेक्टर प्ले करने वाले है। फिल्म में राधिका मदान उनकी बेटी का रोल प्ले करेंगे। फिल्म अमेजन प्राइम पर आएगी।
The Mehta Boys : अभिनेता बोमन ईरानी के डायरेक्शन वाली पहली फिल्म द मेहता बॉयज का वर्ल्ड प्रीमियर सितंबर 2024 में 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। ईरानी, इस प्रोजेक्ट के राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं और अमेजन प्राइम की फिल्म में अविनाश तिवारी के साथ एक्टिंग भी कर रहे हैं। फिल्म एक पिता-पुत्र के रिलेशन पर बेस्ड है।
Upcoming OTT Releases Film Of 2025
The Jewel Thief: The Red Sun Chapter : सैफ अली खान की अगली फिल्म एक हाइस्ट ड्रामा है, इसका प्रोडक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इसे रोबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जयदीप अहलावत भी नजर आ रहे हैं। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जाएगा।
Chhori 2 : हॉरर फ्रेंचाइजी छोरी के सीक्वल का शूट जारी है। एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और डायरेक्टर विशाल फुरिया की जोड़ी फिर से लौट रही है। भरूचा का किरदार, साक्षी, अपनी कहानी जारी रखने के लिए वापस आएगी क्योंकि फ्रेंचाइज़ी फिल्म ब्रह्मांड में नए खतरों का परिचय देती है।
Upcoming OTT Releases Film Of 2025
Aap Jaisa Koi : नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म आप जैसा कोई को पहले थरकी नाम से रिलीज किया जाने वाला था। रॉम-कॉम ड्रामा इस फिल्म में आर माधवन और फातिमा सना शेख नजर आने वाले हैं। सीरीज को मीनाक्षी सुंदरेश्वर वाले विवेक सोनी डायरेक्ट करेंगे।
Gandhari : हसीन दिलरुबा और फिर आई हसीन दिलरुबा के बाद, कनिका ढिल्लों और तापसी पन्नू एक और फीचर के लिए हाथ मिला रही हैं। इस बार, कहानी मां और बच्चों के बॉन्ड को दिखाएगी। नेटफ्लिक्स के लिए निर्मित यह एक्शन थ्रिलर का निर्देशन जोराम के देवाशीष मखीजा करेंगे।
Upcoming OTT Releases Film Of 2025
Nadaaniyan : नेटफ्लिक्स और धर्मा प्रोडक्शन की रोम-कॉम फिल्म में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर लीड रोल में हैं। इस हिंदी फिल्म का डायरेक्शन डेब्यू कर रही शौना गौतम ने किया है, जिसमें सुनील शेट्टी और दिया मिर्जा भी हैं।
Toaster : नेटफ्लिक्स की इस फिल्म के साथ राजकुमार राव बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी। फिल्म को आदित्य निंबालकर डायेरक्ट करेंगे। (Upcoming OTT Releases Film Of 2025)
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Top 10 Upcoming Web Series of 2025 : इस साल रिलीज होंगी ये 10 बड़े वेब शो, OTT पर मचेगा तहलका
साल 2025 शुरु हो चुका है। इसके साथ ही ओटीटी पर नयी-नयी वेब सीरीज की झड़ी लगने वाली है।
साल के पहले महीने में ही कुछ बड़े टाइटल आएंगे। जनवरी से शुरु होने वाला ये सिलसिला पूरे साल चलने वाला है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आएं ऐसी 10 वेब सीरीज जो इस बार ओटीटी पर तहलका मचाने वाली है।
तो आइए नजर डालते है उन वेब सीरीज की जिनकी साल भर चर्चा रहने वाली है। पूरा आर्टिकल पढ़ें…
Top 25 Upcoming Movies of 2025 : इस साल रिलीज होने वाली 25 बड़ी फिल्में, जिनका आपको रहेगा इंतजार
साल 2025 शुरु हो चुका है। सिनेमा के लिहाज से देखा जाए तो इस साल काफी बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं।
पिछले साल की तरह इस बार भी अक्षय कुमार और अजय देवगन की एक से ज्यादा फिल्में रिलीज होने वाली है। वहीं सलमान खान भी इस बार ईद पर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। गदर 2 के बाद सनी देओल भी एक्शन अवतार में लौटने वाले हैं।
इतना ही नहीं इस साल आधे दर्जन से भी ज्यादा सीक्वल रिलीज के लिए तैयार हैं। इसके अलावा कुछ ऐसी भी बायोपिक या सच्ची घटनाओं पर बेस्ड होने वाली हैं। तो आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर।