Upcoming Web Series 2024 Hindi: 2023 में ओटीटी पर कई वेबसीरीज के दूसरे और तीसरे सीजन देखने को मिले। 2024 में भी ओटीटी पर कई बड़ी और पॉपुलर वेबसीरीज के नए सीजन देखने को मिल सकते हैं। जिनमें मिर्जापुर, पंचायत, कोटा फैक्ट्री और फैमिली मैन जैसी सीरीज के नए सीजन शामिल हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन टॉप टेन सीरीज पर जो हमें 2024 डिजीटली देखने को मिल सकती हैं।
Mirzapur S03
मिर्जापुर मोस्ट पॉपुलर हिंदी वेबसीरीज में से एक हैं। इसके दोनों सीजन्स को दर्शकों को बहुत प्यार मिला। मिर्जापुर का पहला सीजन 2018 में तो दूसरा सीजन 2020 में आया। सीरीज के तीसरे सीजन को 2024 के पहले क्वार्टर में स्ट्रीम किया जा सकता है।
Panchayat S03
हाल ही में पंचायत के तीसरे सीजन का फर्स्ट लुक शेयर किया गया। जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्दी ही पंचायत का तीसरा सीजन दर्शकों को देखने को मिलेगा। फरवरी या मार्च तक पंचायत के तीसरे सीजन के आने की उम्मीद है।
Khakee Season 2
2022 में नीरज पांडे की वेबसीरीज खाकी द बिहार चैप्टर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। सीरीज में बिहार के गुंडाराज और पॉलिटिक्स को पुलिस के नजरिये से दिखाया गया था। अगस्त 2023 में एक टीजर के माध्यम से नेटफ्लिक्स ने सीरीज के दूसरे सीजन की जानकारी दी थी। जिसे 2024 में रिलीज किया जाना तय माना जा रहा है।
Aashram Chapter 4
बॉबी देओल का जपनाम जपनाम वाला जादू फिर से ओटीटी पर छाने वाला है। प्रकाश झा की वेबसीरीज Aashram के पिछले तीनों सीजन्स को दर्शकों ने खूब सराहा। पिछले दिनों एक वीडियो के माध्यम से अनाउंस किया गया था कि आश्रम का चौथा सीजन 2023 में रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी तक इस पर कोई अपडेट नहीं आया है। ऐसे में इसके 2024 में रिलीज होने के पूरे चांस हैं।
Heeramandi
संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेबसीरीज हीरामंडी को भी 2024 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है। यह लाहौर स्थित वेश्याओं की मंडी हीरामंडी पर बेस्ड है। फिल्म का बड़ा हिस्सा शूट किया जा चुका है। सीरीज में आठ एपिसोड देखने को मिलेंगे।
Kota Factory S03
जीतू भैया और उनकी कोटा फैक्ट्री गैंग 2024 में ओटीटी पर वापसी कर सकती है। मेकर्स की माने तो यह कोटा फैक्ट्री का आखिरी सीजन होगा। इससे पहले इसके दो सीजन आ चुके हैं जिन्हें यूट्यूब और नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
Delhi Crime S03
Delhi Crime के दो सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए जा चुके हैं। सीरीज में शैफाली शाह, राशिका दुग्गल राजेश तैलंग और आदिल हुसैन जैसे दिग्गज एक्टर नजर आए थे। सीरीज को दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स का भी प्यार मिला। हाल ही शैफाली शाह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सीरीज के तीसरे सीजन की स्क्रिप्टिंग की जा रही है। शो जल्दी ही दर्शकों को देखने मिलेगा।
Criminal Justice S04
पकंज त्रिपाठी के क्रिमिनल जस्टिस के किरदार माधव मिश्रा ने उन्हें दर्शकों के बीच पॉपुलर करने में काफी मदद की। 2024 में एक बार फिर पकंज त्रिपाठी इस किरदार में नजर आ चुके हैं। सीरीज के निर्माता समीर नायर पहले ही इसके बारे में घोषणा कर चुके हैं। वहीं पकंज त्रिपाठी ने भी कई मौको चौथे सीजन के जल्दी ही रिलीज होने की बात कही है।
Asur S03
असुर के पहले सीजन के बाद लंबे इंतजार के बाद इसके दूसरे सीजन को रिलीज किया गया। जिसके बाद मेकर्स ने कहा था कि सीरीज के तीसरे सीजने के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में असुर का तीसरा सीजन 2024 में देखने को मिल सकता है।
Family Man S03
पंचायत और मिर्जापुर के बाद अमेजन प्राइम वीडियो फैमिली मैन के तीसरे सीजन को भी लेकर आ सकता है। हाल ही मनोज बाजपेयी ने बताया कि सीरीज की स्क्रिप्टिंग फाइनल स्टेज में है। जल्दी ही इसकी शूटिंग शूरु होगी और इसे 2024 के एंड में रिलीज किये जाने की उम्मीद है।