Upcoming Bollywood Court Room Drama : कोर्टरूम आधारित फिल्मों का बॉलीवुड के साथ एक लंबा इतिहास रहा है। हर बार ये नया मोड़, नया ट्विस्ट और नया अनुभव दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ खींचता है।
ऐसे ही कोर्टरूम ड्रामा पसंद करने वाली ऑडियंस के लिए बॉलीवुड की तरफ से अच्छी खबर सामने आ रही है। इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक साथ 3-3 बड़ी कोर्ट रूम ड्रामा फिल्मों पर काम चल रहा है। इन फिल्मों में एक से बढ़कर एक बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। तो आइए नजर डालते हैं, इन फिल्मों से जुड़ी ताजा अपडेट पर।
Upcoming Bollywood Court Room Drama: मुल्क वाली जोड़ी वापस आ रही है
तापसी पन्नू के साथ मुल्क और थप्पड़ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने वाली है। यह फिल्म इन दिनों एक और फिल्म मुल्क की तरह कोर्ट रूम ड्रामा होगी। हालांकि फिल्म की कहानी और कैरेक्टर को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है।
हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस प्रोजेक्ट को Mulk 2 नाम दिया जा सकता है। खैर कहानी जो भी हो, लेकिन ये तय है कि अनुभव इसमें भी एक सोशल मैसेज देती हुई फियरलेस स्टोरीटेलिंग के साथ नजर आएंगे।
2018 में आई फिल्म मुल्क, एक ऐसे परिवार को फोकस में रखती है, जिसके परिवार का एक सदस्य आतंकवादी संगठनों से जुड़ जाता है। इसके बाद परिवार खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ता है। बता दें तापसी पन्नू इन दिनों अपने दूसरे प्रोजेक्ट गंधारी में बिजी है। वे अनुभव सिन्हा की इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू कर सकती हैं।
Upcoming Bollywood Court Room Drama: सोनाक्षी सिन्हा के नाम भी कोर्टरूम ड्रामा
बरेली की बर्फी जैसी फिल्में बनाने वाली डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी इन दिनों एक कोर्ट रूम ड्रामा बनाने पर विचार कर रही हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए सोनाक्षी और ज्योतिका को कास्ट किया है। फिल्म कहानी और कैरेक्टर को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इसकी शूटिंग अगले महीने मुंबई में शुरू होगी। फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
Upcoming Bollywood Court Room Drama: Kesari 2 में वकील बनेंगे अक्षय
कुछ महीनों पहले अक्षय कुमार की एक फिल्म की जानकारी सामने आई थी। इसमें बताया गया था कि अक्षय, आजादी से पहले भारत के बड़े वकील सी शंकरन नायर की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म के लिए आर माधवन और अनन्या पांडे को भी कास्ट किया गया था।
अब हाल ही में खबर आई है कि इस फिल्म को 2019 में आई अक्षय कुमार की ही फिल्म केसरी के स्टैंडअलोन सीक्वल के रूप में रिलीज किया जाएगा। हालांकि दोनों कहानियों का बैकड्रॉप अलग है पर कहानी देशभक्ति, इतिहास और हीरोइज्म के मामले में एक दूसरे जोड़ी का सकती हैं।
जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए अंग्रेजों को कोर्ट ले जाने वाले शंकरन नायर की बायोपिक भी एक रोचक कोर्टरूम ड्रामा होगी। रघु पलट की किताब The case that shook the empire पर बेस्ड होगी। फिल्म पहले मार्च में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब यह अप्रैल में रिलीज होगी।
Upcoming Bollywood Court Room Drama: जॉली 3 में इस बार अरशद-अक्षय साथ में
जॉली एलएलबी 3 अपनी पिछली दो फिल्मों की तरह कोर्ट रूम ड्रामा होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी के साथ नजर आने वाली हैं। इस फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्में अक्षय और अरशद अलग-अलग काम कर चुके हैं। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
ये आर्टिकल्स भी पढ़िए…
Sanam Teri Kasam 2 Release Date : वैलेंटाइन डे 2026 पर रिलीज होगी सनम तेरी कसम 2, कास्ट में लौटेंगी मावरा?
रोमांटिक फिल्मों के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। सनम तेरी कसम के फैन्स के लिए इसका दूसरा पार्ट ‘सनम तेरी कसम 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाला है। मेकर्स ने इस फिल्म की पक्की खबर दे दी है।
हाल ही में ‘सनम तेरी कसम’ को रि-रिलीज किया गया था। इसे लोगों ने बहुत पसंद किया। सिर्फ दो हफ्तों में इसने 18 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 2016 में जब ये फिल्म पहली बार आई थी तब पूरी दुनिया में सिर्फ 9 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।
इस सफलता के बाद मेकर्स फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने का प्लान कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने बताया कि ‘सनम तेरी कसम 2’ की कहानी पहले से ही लिखी जा चुकी थी, लेकिन अब सही समय आने पर इसे लोगों के सामने लाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़िए…
Raj Dk Upcoming Shows : फैमिली मैन वाले डायरेक्टर्स की 2 सीरीज अधर में लटकीं, पैसों की हेर-फेर और अडल्ट कंटेंट से जुड़ा मामला
राज एंड डीके के नाम से मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के. के शोज अपने विवादों को लेकर चर्चा में हैं।
राज और डी.के. का अगला बड़ा प्रोजेक्ट Rakht Brahmand इन दिनों मुश्किल में फंसा है। इस शो में Aditya Roy Kapoor, Wamiqa Gabbi, Samantha और Ali Fazal जैसे एक्टर हैं। हाल ही में इस प्रोजेक्ट में 2 करोड़ रुपये का फ्रॉड सामने आया है, जो एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर से जुड़ा है।
राज और डी.के. ने Gulkanda Tales नामक एक और शो पूरा किया है, जो प्राइम वीडियो के लिए एक पीरियड सेक्स-कॉमेडी है। इसमें Pankaj Tripathi, Abhishek Banerjee और Kunal Khemu लीड रोल में हैं। इस शो के डायरेक्टर “तुम्बाड” बनाने वाले राही अनिल बर्वे हैं। पूरा रिव्यू पढ़िए…