Upcoming Biopic Movies in 2025 : साल 2025 शुरु हो चुका है। इसके साथ ही हर तरफ बॉलीवुड की इस साल की रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों पर भी बात शुरु हो चुकी है।
आज हम भी बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की बात करने वाले हैं। ये वे फिल्में होंगी जो या तो किसी असली घटना पर बेस्ड या किसी बड़ी शख्सियत की बायोपिक होंगी।
अब तक की अनाउंसमेंट पर नजर डाली जाए तो बॉलीवुड की अब तक आठ ऐसे टाइटल अनाउंस हो चुकें हैं और रिलीज के लिए तैयार हैं। तो आइए नजर डालते हैं लिस्ट पर।
Upcoming Biopic Movies in 2025
Emergency : कंगना रनौत की विवादित फिल्म इमरजेंसी पिछले साल तो रिलीज नहीं हो सकेगी लेकिन इस साल के पहले महीने में ही फिल्म को रिलीज किया जाएगा। फिल्म 17 जनवरी को आएगी। फिल्म 70 के दशक में लगी इमरजेंसी पर बेस्ड होगी। फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी।
Sky Force : बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज पिछला साल अक्षय के कुमार के लिए भूलने वाला रहा। ऐसे में इस साल उन्हें अपनी पहली रिलीज फिल्म स्काई फोर्स से काफी उम्मीद होगा। ये फिल्म भारत की पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड है, जो भारतीय वायुसेना की तरफ से 1965 के भारत पाकिस्तान वॉर के दौरान अंजाम दिया गया था। फिल्म 26 जनवरी को रिलीज हो सकती है।
Upcoming Biopic Movies in 2025
Chhava : विकी कौशल की फिल्म छावा फरवरी के महीने में शिवाजी जयंती पर 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में विकी कौशल, छत्रपति शिवाजी के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे। संभाजी और औरंगजेब की सेना का युद्ध सीरीज का मैन प्लॉट हो सकता है।
C. Shankaran Nair Biopic : अक्षय कुमार की साल की दूसरी बायोपिक मशहूर एडवोकेट सी शंकरन नायर की लाइफ पर बनी फिल्म होगी। सी शंकरन नायर, प्री इंडिपेंडेंस एरा के जाने माने एडवोकेट और राजनेता था। उन्होंने वकालत के साथ-साथ एजुकेशन मिनिस्टर और वायसराय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल में भी काम किया। जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद उन्होंने काउंसिल से इस्तीफा दिया था। फिल्म होली के मौके पर 14 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी नजर आने वाले हैं।
Upcoming Biopic Movies in 2025
Phule : भारत की पहली महिला शिक्षिका ज्योतिबा फुले की जीवन पर बनी फिल्म Phule इसी साल 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म में ज्योतिबा फुले के पहले महिला टीचर बनने के पीछे के स्ट्रगल और इसके बाद के सोसायटी के रिएक्शन को दिखाया जाएगा। फिल्म में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा लीड रोल में होंगे। फिल्म को अनंत नारायण महादेवन डायरेक्ट करेंगे।
120 Bahadur : 120 बहादुर में फरहान अख्तर परमवीर चक्र से सम्मानित Major Shaitan Singh की भूमिका में नजर आएंगे। 1962 के रेजांग ला के युद्ध में मेजर और उनकी टुकड़ी ने जबरदस्त साहस का परिचय दिया था। इस लड़ाई में 120 सैनिकों ने 3000 से ज्यादा चाइनीज सैनिकों का डटकर मुकाबला किया था। फिल्म को Dhaakad के डायरेक्टर Razneesh Razy Ghai बनाएंगे। पूरा आर्टिकल पढ़ें…
Upcoming Biopic Movies in 2025
Sitaare Zameen Par : 2025 में आमिर फिल्म सितारे जमीन पर के साथ वापसी कर सकते हैं। इस फिल्म को आरएस प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी नजर आने वाली हैं। सितारे जमीन पर स्पेनिश स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म Campeones पर बेस्ड होने वाली है। सच्ची घटनाओं पर बेस्ड यह फिल्म एक ऐसे कोच की कहानी है जिसे सजा के तौर पर मेंटली डिसेबल्ड टीम का कोच बनाया जाता है। फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी।
Matka King : वेब सीरीज मटका किंग में विजय वर्मा मुंबई के कपास व्यापारी रतन खत्री का रोल प्ले करने वाले हैं। सट्टा खेलने का एक तरीका मटका काफी सालों से देश में प्रचिलत था, लेकिन इसकी पहुंच कुछ मुठ्ठी भर लोगों तक ही थी। रतन खत्री ने इस खेल को पूरे देश में पॉपुलर बनाया था। सीरीज अमेजन प्राइम पर आएगी। (Upcoming Biopic Movies in 2025)
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Upcoming OTT Releases Film Of 2025 : इस साल डायरेक्ट ओटीटी पर आएंगी ये फिल्में, बड़े स्टार्स की ये फिल्में शामिल
अब तक हम इस साल की टॉप थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्मों और ओटीटी पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज के बारे में बात कर चुके हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उन फिल्मों के बारें में जो थिएटर में नहीं बल्कि डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज होंगी। इसमें सैफ अली खान, राजकुमार राव और अनिल कपूर जैसे एक्टर्स शामिल हैं।
तो आइए नजर डालते हैं इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली ओरिजनल फिल्म की लिस्ट पर। पूरा आर्टिकल पढ़ें…
Top 10 Upcoming Web Series of 2025 : इस साल रिलीज होंगी ये 10 बड़े वेब शो, OTT पर मचेगा तहलका
साल 2025 शुरु हो चुका है। इसके साथ ही ओटीटी पर नयी-नयी वेब सीरीज की झड़ी लगने वाली है।
साल के पहले महीने में ही कुछ बड़े टाइटल आएंगे। जनवरी से शुरु होने वाला ये सिलसिला पूरे साल चलने वाला है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आएं ऐसी 10 वेब सीरीज जो इस बार ओटीटी पर तहलका मचाने वाली है।
तो आइए नजर डालते है उन वेब सीरीज की जिनकी साल भर चर्चा रहने वाली है। पूरा आर्टिकल पढ़ें…