Undekhi S3 Review : एक शादी का फंक्शन है, दो औरतें नाच रही हैं और एक सेलिब्रेशन फायर होता है और गोली दोनों में से एक लड़की के माथे को छेद देती है। (Undekhi S3 ट्रेलर यहां देखें।)
अब अगर मैं इस सीन को 2020 में आई Sony LIV वेब सीरीज Undekhi के सीजन का 1 का कह दूं तो शायद सीन की पॉपुलैरिटी पर असर पड़ सकता है। सीन पहले सीजन के बाद दूसरे सीजन में भी दिखा और फिर असरदार लगा और अब तीसरा सीजन दर्शकों का इंतजार कर रहा है। जी हां, Undekhi S3 Sony LIV पर दस्तक दे चुकी है।
Undekhi S3 Review
Undekhi S3 की कहानी दूसरे सीजन के अटक बिंदु यानि क्लिफ हैंगर के ठीक दो महीने बाद शुरू होती है। न सीरीज की जगह, मनाली बदली है ना ही अटवाल परिवार के अपराधों की कहानी।
रिंकू अभी भी अपने बदले की आग में जल रहा है और समर्थ की तलाश में जुटा हुआ है। दूसरी तरफ पापा जी पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी किरदार के नशे में डूबे हुए हैं।
इसी बीच पापाजी का वही पहले सीजन वाला वीडियो वायरल हो जाता है और धूल खा रही केस की फाइल फिर से खुल जाती है। अब रिंकू को बदला लेने के अलावा पापाजी को बचाना भी है।
कुछ नये किरदार भी हैं जो अटवाल परिवार के ड्रग एंपायर में सेंध लगाना चाहते हैं। बचे खुचे पुराने किरदार भी बदला लेने को उठ खड़े हुए हैं। इन सबसे रिंकू कैसे डील करेगा सीरीज का यही कॉन्फ्लिक्ट है।
Undekhi S3 Review
सीरीज की शुरुआत ही इंगेजिंग प्लॉट से होती है। रिगेनिंग बिल्ड-अप पर ज्यादा समय खर्च नहीं किया है। एक के बाद एक हुई नए और पुराने किरदारों की एंट्री ने शुरु से ही जोड़े रखती है।
सब प्लॉट्स और फ्लैशबैक सीक्वेंस अच्छे हैं लेकिन उनके स्पेस और प्रेजेंस में तालमेल बिठा पाना थोड़ा सा मुश्किल काम रहा है। वहीं किरदारों की भीड़ भी ज्यादा है, ऐसे में एक-एक को ट्रैक करना दर्शक के लिए मेहनत भरा है। कई किरदारों का ठीक ढंग से यूज भी नहीं हो सका है।
डायरेक्शन बहुत अच्छा तो नहीं कहा जा सकता लेकिन कमियां भी कम ही हैं। सिनेमैटोग्राफी के साथ पंजाबी साउंडट्रैक बढ़िया लगा हैं। हालांकि कुछ जगहों पर एक्शन सीन्स अनरियल भी लगने लगता है।
Undekhi S3 Review
एक्टिंग की बात करें तो शराबी और अय्याश के किरदार में पापा जी यानी Harsh Chhaya शो के सेन्ट्रल पॉइंट हैं। उनसे नजरें हटके Surya Sharma तक पहुंचती हैं तो वो नेगेटिविटी की एक नई शेड लेकर दिखाते हैं। हालांकि इस बार उन्हें थोड़ा सा लाइट भी रखा गया है। उनकी पत्नी के कैरेक्टर में Shivangi Singh ने भी सही काम किया है।
Dibyendu Bhattacharya ने अपने डीसीपी के किरदार को ग्रिपिंग और थ्रिलिंग बनाए रखा है। उनके टीम मेंबर्स Rahul Bagga और Lavina Tandon का सपोर्टिंग एक्ट अच्छा है।
Undekhi S3 Review
Undekhi S3 में नया फ्लेवर जोड़ने का काम Varun Badola ने किया है। उनका रोल सीरीज पर इम्पैक्ट छोड़ता और नई दिशा देता है। उनकी साइड किक Shruti Menon का कैरेक्टर भी बात करने लायक हैं।
लेकिन इस बार Ankur Rathi और Aanchal Singh अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। जिसकी बड़ी वजह उनके छोटे किरदार भी हो सकते हैं।
पिछले दो सीजन देखे हैं, तो यह सीजन देखा जा सकता है। बाकी जो इम्पैक्ट पहले सीजन ने क्रिएट किया था उसे दोहराने में ये सीजन काफी पीछे रह गया है।
खबरें और भी है…
Border 2 Release Date : सनी-आयुष्मान की फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज डेट हुई अनाउंस
Gadar 2 के रिलीज के बाद खबर आई थी कि सनी अब जल्द ही अपनी एक और सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वल में भी नजर आ सकते हैं।
कुछ दिनों में इस बात पर मुहर भी लग गई और भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने बॉर्डर के सीक्वल Border 2 के लिए साइन भी कर लिया। अब फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है जिसमें फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…
Heeramandi Hindi Review : भंसाली का नया Gem है हीरामंडी
इतिहास के हिस्से वाली किताबों के किसी कोने में लिखा है कि आजादी से पहले लाहौर में एक जगह हुआ करती थी हीरामंडी।
जो तवायफों का बाजार था। नहीं समझे, तवायफ यानी सेक्स वर्कर्स। जिनका देश की आजादी में कुछ योगदान था। जो तारीखों के साथ मिटता गया। पूरी खबर पढे़ं…