Top 10 Upcoming South Indian Movies 2025 : पिछले कुछ सालों में साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का ग्राफ लगातार ऊपर की तरफ गया है।
बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 काफी हिट रही। इस तरह की फिल्मों के बाद साउथ इंडस्ट्री से एक्सपेक्टेशन लगातार बढ़ रही हैं। इस साल भी साउथ की तरफ से काफी जोरदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
केजीएफ से धमाका मचाने वाले यश इस साल फिर वापसी करने वाले हैं। वहीं थलापति विजय अपने आखिरी फिल्म के साथ सिनेमा को इसी साल अलविदा कहेंगे। वहीं रजनीकांत और कमल हासन जैसे एक्टर्स एक बार फिर अपने जलवा बिखरेगें। तो नजर डालते साउथ के 2025 के टॉप 10 रिलीज पर।
Top 10 Upcoming South Indian Movies 2025
Thug Life : कमल हासन और मणिरत्नम की 36 साल बाद 2025 में फिर एक साथ काम करने के लिए तैयार है। उनके इस तमिल प्रोजेक्ट को ठग लाइफ टाइटल दिया गया है। फिल्म में कमल हासन एक ठग का रोल प्ले करने वाले हैं, उनका किरदार लार्जर दैन लाइफ वाला होगा। फिल्म में Trisha Krishnan भी नजर आएंगी। फिल्म के लिए 5 जून 2025 की तारीख तय की गई है।
Thalapathy 69 : एक्टर थलापति विजय एक्टिंग छोड़कर पूरी तरह से पॉलिटिक्स में आने की अनाउंसमेंट कर चुके हैं। बीते साल उन्होंने अपनी पॉलिटिकल पार्टी भी लॉन्च की। लेकिन 2025 में उनकी आखिरी फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को H Vinoth डायरेक्ट करेंगे। वहीं पूजा हेगड़े और बॉबी देओल फिल्म में दिखेंगे।
Top 10 Upcoming South Indian Movies 2025
Coolie : फिल्म कुली के साथ सुपरस्टार रजनीकांत लोकेश कनगराज सिनेमेटिक यूनिवर्स में एंट्री मारने वाले हैं। खास बात ये है कि रजनीकांत की इस फिल्म में एक्टर आमिर खान कैमियो रोल में नजर आएंगे। इस कैमियो के साथ वे LCU में अपनी रोल का बिल्ड अप तैयार करेंगे।
Retro : कार्तिक सुब्बाराज के डायरेक्शन वाली फिल्म Retro एक्टर सूर्या की अगली फिल्म होगी। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े और जयराम भी नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर पर बेस्ड है जो सही ढंग से जीवन शुरू करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन उसका पास्ट उसे बार-बार परेशान कर रहा है।
Indian 3 : 2024 में रिलीज हुई फिल्म इंडियन 2 अपने फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म की तरह बॉक्स ऑफिस पर इम्पैक्ट छोड़ने में कामयाब नहीं हो सकी। लेकिन फिल्म का तीसरा पार्ट इस साल रिलीज होने को तैयार है। फिल्म में कमल हासन के साथ काजल अग्रवाल नजर आने वाली हैं।
Top 10 Upcoming South Indian Movies 2025
L2: Empuran: मलयालम फिल्म एल2: एम्पुरान फिल्म Lucifer का सीक्वल है, जिसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है। इस फिल्म में मोहनलाल, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस और इंद्रहीत सुकुमारन प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Toxic : Geethu Mohandas के डायरेक्शन में बनी फिल्म टॉक्सिक के साथ KGF के बाद सुपरस्टार यश एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। फिल्म के इसी साल 10 अप्रैल को रिलीज होने की उम्मीद है। अभी फिल्म की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है।
Raja Saab : एक्टर प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा साब इसी साल 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म में प्रभास दो रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म की टाइमलाइन भी दो अलग-अलग पीरियड से जुड़ी होगी। फिल्म का प्लॉट एक खजाने के अराउंड बिल्ड किया गया है।
Top 10 Upcoming South Indian Movies 2025
Game Changer : फिल्म RRR के बाद एक्टर राम चरण एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। डायरेक्टर शंकर की फिल्म गेम चेंजर पोंगल वीकेंड के सबसे बड़े रिलीज में से एक होने वाली है। फिल्म में राम चरम एक इलेक्शन ऑफिसर का रोल प्ले करने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली है।
Kantara Chapter 1 : एक्टर रिषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म Kantara Chapter 1 अक्टूबर के महीने में 2 तारीख को रिलीज होने वाली है। फिल्म कांतारा द लीजेंड का प्रीक्वल होगी। फिल्म में इस बार फिल्म की कहानी कदंब साम्राज्य पर बेस्ड होने वाली है। इससे पहले फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें रिषभ भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे थे।
(Top 10 Upcoming South Indian Movies 2025)
ये आर्टिकल भी पढ़ें…
Top 10 Telugu movies of 2024 : तेलुगु इंडस्ट्री की इन 10 फिल्मों ने दुनियाभर में मचाया गदर, देखें लिस्ट
जब भी 2024 की तेलुगु फिल्मों की बात की जाएगी, तो बिना किसी शक के पुष्पा 2 द रुल के नाम सबसे पहले आएगा।
लेकिन पुष्पा के अलावा भी साउथ इंडस्ट्री की कई ऐसे फिल्में रहीं, जो तेलुगु समेत हर भाषा के दर्शकों के बीच लोकप्रिय रहीं।
आज हम ऐसी ही 10 तेलुगु फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो इस साल साउथ समेत हर इंडस्ट्री के ऑडियंस में पॉपुलर हुईं। तो आइए देखते हैं लिस्ट।
Top 10 Tamil Movies 2024 : इस साल तमिल सिनेमा की इन दस फिल्मों ने मचाया धमाल, आप भी देखें लिस्ट
साउथ इंडस्ट्री अपनी एक से बढ़कर एक एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है। वहीं तमिल इंड्स्ट्री यानी टॉलीवुड की एक्शन फिल्मों के भी दुनिया भर में फैन है।
इस इंडस्ट्री से हर साल कुछ लीक से हटकर फिल्में निकलती हैं जो दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। इस साल भी कुछ ऐसी ही फिल्म आईं।
तो आज के इस आर्टिकल में हम ऐसी 10 फिल्मों की बात करेंगे, जिन्होंने तमिल ही नहीं बल्कि पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। तो आइए नजर डालते हैं लिस्ट पर। पूरी खबर पढ़ें…
Top 10 Malayalam Movies 2024 : इस साल ये रही मॉलीवुड की टॉप 10 फिल्में
हिंदी ऑडियंस में इन दिनों में साउथ की फिल्में काफी पॉपुलर हैं। इनमें से मलयालम इंडस्ट्री की फिल्मों को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
अपने यूनिक स्टोरीलाइन के लिए ये फिल्में पंसद की जाती हैं। इनमें क्राइम थ्रिलर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला जॉनर है।
ऐसे में आज हम निकालकर लाए है साल 2024 की टॉप 10 मलयालम फिल्में। तो आइए नजर डालते हैं लिस्ट पर।