This Week OTT Release : पोंगल और मकर संक्रांति के चलते 2025 का दूसरा वीकेंड काफी हरा-भरा रहने वाला है। इस हफ्ते थिएटर में ही एक दो नहीं बल्कि 4 बड़े टाइटल रिलीज होने वाले है।
ओटीटी की बात की जाए तो नेटफ्लिक्स पर बड़ा शो प्रीमियर के लिए तैयार है। वहीं एक डेली वेब शो भी इसी हफ्ते लॉन्च हो रहा है। जिसका हर दिन एक नया एपिसोड देखने को मिलेगा।
वहीं थिएटर के बाद ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों में भी एक बड़ा इसी हफ्ते आने वाला है। तो आइए नजर डालते हैं, इस हफ्ते की हिंदी रिलीज लिस्ट पर…
This Week OTT Release : The Game Changer
फिल्म RRR के बाद एक्टर राम चरण एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। डायरेक्टर शंकर की फिल्म द गेम चेंजर पोंगल वीकेंड के सबसे बड़े रिलीज में से एक होने वाली है। फिल्म में राम चरम एक इलेक्शन ऑफिसर का रोल प्ले करने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली है।
This Week OTT Release : Fateh
इस हफ्ते की दूसरी बड़ी रिलीज फिल्म सोनू सूद के लीड रोल और डायरेक्शन वाली फिल्म फतेह रिलीज होने वाली है। फिल्म में सोनू सूद जोरदार एक्शन अवतार में दिखेंगे। फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आ रही हैं।
इसके अलावा विनीत कुमार सिंह की रियल लाइफ इंसीडेंट पर बनी फिल्म Match Fixing रिलीज होगी। वहीं ऑस्कर में इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली फिल्म Santosh भी चुनिंदा थिएटर में रिलीज होने वाली है।
This Week OTT Release : Black Warrant
Sunil Gupta और Sunetra Choudhury की किताब Black Warrant: Confessions of a Tihar Jailer पर बेस्ड वेब सीरीज ब्लैक वारंट इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। सीरीज से शशि कपूर के पोते जहान कपूर इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म में वे एक जेलर का रोल प्ले करने वाले हैं। फिल्म में कई बड़े एक्टर्स भी दिखेंगे।
This Week OTT Release : Shark Tank New Season
इस हफ्ते ओटीटी का दूसरा बड़ा प्रीमियर बिजनेस आइडियाज वाले शोज शार्क टैंक के चौथे सीजन का होगा। टीवी पर आने वाले इस शो को 7 जनवरी से इस बार केवल ओटीटी यानी सोनी लिव पर ही प्रीमियर किया जाएगा। इस बार शो में जज की संख्या भी बढ़ कर 10 कर दी गई है।
This Week OTT Release : The Sabarmati Report
2001 के गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्दी डोगरा भी नजर आ रही हैं। फिल्म में विक्रांत एक ऐसे जर्नलिस्ट का रोल प्ले कर रहे हैं, जो इस पूरे घटनाक्रम के पीछे की कहानी को सबके सामने लाने की कोशिश करता है।
This Week OTT Release : Agra Affair
Mandar Kurundar की वेब सीरीज आगरा अफेयर इसी हफ्ते 9 जनवरी को प्रीमियर होने वाली है। शो में Aakash Dahiya, Harshita Gaur, Pratik Pachauri, Aman Gupta, Aparna Upadhyay, Diwakar Dhyani, Neeta Jhanjhi, Chakori Dwivedi जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं। शो छोटे शहर की लव स्टोरी पर बेस्ड होगी।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें….
Marco Hindi Review : John Wick से हो रहा है मारको का कम्पेरिजन, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है तहलका
कहानी कोचीन में बेस्ड हैं। जहां जन्म से ब्लाइंड विक्टर (Ishaan Shoukath) के सामने ही उसके दोस्त वसीम की हत्या कर दी जाती है। ब्लाइंडनेस के बाद भी विक्टर ये समझने में कामयाब हो जाता है कि वसीम की हत्या रसेल इसाक (Abhimanyu Thilakan) ने की है। कुछ दिनों बाद रसेल विक्टर को भी एसिड में डुबो कर बेरहमी से मार डालता है।
विक्टर का भाई, जॉर्ज पीटर (Siddique) सोने की तस्करी का एक नेटवर्क चलाता है। यहां पीटर और विक्टर के सौतेले भाई मारको की एंट्री होती है। जो अपने भाई का बदला लेने के लिए निकल पड़ता है।
मारको की खून खराबे वाली रिवेंज जर्नी में उसके सामने कई छिपे हुए राज निकलकर सामने आते हैं। हालांकि फिल्म का मेन इस बात पर डिपेंड करता है कि मारको विक्टर की मौत का बदला कैसे लेगा। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Khoj Hindi Review : सब प्लॉट्स और कैरक्टर डैप्थ से जूझती कहानी, अच्छी एक्टिंग के लिए देख सकते हैं
कहानी वेद खन्ना (Sharib Hashmi) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी पत्नी मीरा (Anupriya Goenka) रहस्यमय तरीके से गायब हो जाती है। जब मीरा को इंस्पेक्टर अमोल साठे (Aamir Dalvi) ढूंढकर वापस लाता है, तो वेद का कहता है कि वह उसकी पत्नी नहीं है।
यह खुलासा कहानी को पहचान, सच और याददाश्त के संकट में डुबो देता है। कहानी का प्लॉट दिलचस्प है। लेकिन शो सस्पेंस और इमोशनल कनेक्ट बनाए रखने में चूक जाता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…