This Week Hindi Release : फरवरी का दूसरा हफ्ता यानी वैलेंटाइन वीक। ऐसे में इस हफ्ते फिल्म की भरमार होना कोई नई बात नहीं है।
इस बार भी इस हफ्ते में 6 बड़े रिलीज देखने को मिलने वाले हैं। हालांकि लव के लिए मशहूर ये हफ्ता एक्शन फिल्मों से भरा हुआ होने वाला है। तो आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाले टाइटल की लिस्ट पर।
This Week Hindi Release : Chhavaa
इस हफ्ते का पहला बड़ा रिलीज विकी कौशल की फिल्म छावा होगी। फिल्म में विकी छत्रपति संभाजी का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंधाना और अक्षय खन्ना जैसे एक्टर्स भी नजर आने वाले हैं।
This Week Hindi Release : Captain America- Brave New World
कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड मार्वल कॉमिक्स पर आधारित नई अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें सैम विल्सन और कैप्टन अमेरिका के कैरेक्टर है। फिल्म में Anthony Mackie लीड रोल में है।
This Week Hindi Release : Dhoom Dhaam
धूमधाम, यह फिल्म एक बेमेल जोड़े के बारे में है, जो एक तयशुदा शादी में बंध जाते हैं। गलत पहचान के कारण उन्हें अपनी शादी की रात भागना पड़ता है। फिल्म में यामी गौतम, प्रतीक गांधी, पवित्रा सरकार, एजाज खान और साहिल गंगुर्दे मुख्य भूमिकाओं में हैं। धूम धाम 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
This Week Hindi Release : Bobby Aur Rishi Ki Love Story
बॉबी और रिशी की लव स्टोरी दो अजनबियों की कहानी है जो विदेश में पहली बार मिलते हैं और इनमें प्यार हो जाता है। लेकिन अपने देश लौटते ही ये बिछड़ जाते हैं। फिल्म डिज्नी हॉट्स्टार पर आएगी। इसमें Vardhan Puri और Kaveri Kapur लीड रोल में हैं।
This Week Hindi Release : Pyaar Testing
प्यार टेस्टिंग, वेब सीरीज़ एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो शादी से पहले अपने होने वाले पति और उसके परिवार के साथ रहने का फैसला करती है। इसके बाद कई उतार-चढ़ाव भरे दौर शुरू होते हैं। शो में Satyajeet Dubey और Plabita Borthakur लीड रोल में हैं। प्यार टेस्टिंग 14 फरवरी को जी5 पर रिलीज होगी।
This Week Hindi Release : Marco
अपने जोरदार एक्शन के लिए हिंदी बेल्ट में भी जमकर पॉपुलर हुई मलयालम फिल्म मार्को अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।फिल्म में उन्नी मुकुंदन, कबीर दुहान सिंह, युक्ति थरेजा, जगदीश, रियाज खान और एंसन पॉल मुख्य भूमिकाओं में हैं। मार्को 14 फरवरी को सोनीलिव पर रिलीज होगी।
ये आर्टिकल्स भी पढ़िए…
30 Upcoming Show & Movies on Netflix : नेटफ्लिक्स ने अनाउंस की 30 सीरीज की लिस्ट, एक से एक खतरनाक टाइटल होंगे रिलीज
डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हाल ही में साल 2025 में रिलीज होने वेब सीरीज, शोज और फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है।
इस लिस्ट में कई पुराने शोज के नए सीजन और कई ब्रांड न्यू शोज भी रिलीज होने वाले हैं। इसके अलावा लिस्ट में कई ऐसी फिल्में भी शामिल है जो डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज होंगी।
लिस्ट में अब तक नेटफ्लिक्स की तरफ से की गई अनाउंसमेंट को देखा जाए तो करीब 30 टाइटल फाइनल किए जा चुके हैं। तो आइए नजर डालते हैं लिस्ट पर।
MX Player Upcoming Shows List : MX प्लेयर ने अनाउंस किए 20+ शोज, आश्रम-गुटर गू का नया सीजन; मुनव्वर-अशनीर का भी शो
अमेजन एमएक्स प्लेयर ने हाल ही में Stream Next 2025 नाम के एक इवेंट में 20-25 नए शोज की अनाउंसमेंट की है।
इस लिस्ट कुछ टाइटल तो एक दम ब्रांड न्यू है, वहीं कुछ पिछले पॉपुलर शोज के नए सीजन हैं। पुराने शोज में बॉबी देओल की आश्रम वेब सीरीज का नया सीजन और गुटर गू जैसे शोज शामिल हैं।
वहीं नए शोज में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और बिजनेसमैन और शार्क टैंक के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर का शो भी शामिल है। इसके अलावा भी कई सारे शो आने वाले हैं तो आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर। पूरा आर्टिकल पढ़ें…
Hera Pheri 3 Director : अक्षय कुमार ने बताया कौन होगा हेरा-फेरी 3 का डायरेक्टर, पोस्ट करके किया खुलासा
एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी मच अवेटेड कॉमेडी फिल्म हेरा-फेरी 3 को लेकर बड़ी अपडेट शेयर की है।
एक सोशल मीडिया पोस्ट से अक्षय़ ने फिल्म के डायरेक्टर के बारे में बड़ा इशारा कर दिया है। उन्होंने इस पोस्ट में साफ तौर पर तो कुछ भी नहीं लेकिन इतनी हिंट जरूर दे दी है कि जो फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही ऑडियंस के लिए काफी है। तो आइए जानते हैं, अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में क्या कहा।
30 जनवरी को अक्षय कुमार के साथ हेरा-फेरी और भूल-भुलैया जैसी फिल्म बना चुके डायरेक्टर प्रियदर्शन का जन्मदिन था। इसी मौके पर एक्टर ने उन्हें बधाई देते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा।
दरअसल एक्टर और डायरेक्टर इन दिनों फिल्म भूत बंगला के शूट में व्यस्त है। ऐसे में अक्षय ने लिखा कि एक भूतिया सेट पर बर्थडे सेलिब्रेशन, इससे अच्छा क्या हो सकता है। एक्टर ने लिखा- मेंटोर बनने के लिए धन्यवाद, आने वाले साल के लिए ढेरों शुभकामनाएं। पूरा आर्टिकल पढ़ें…