This Week Hindi Release : अगर आप नई फिल्मों और वेब सीरीज़ के दीवाने हैं, तो इस हफ्ते आपके लिए ओटीटी और थिएटर पर कई बेहतरीन ऑप्शन्स मौजूद हैं।
अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स, सोनी लिव और ज़ी5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त कंटेंट आ रहा है। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज़ आपके एंटरटेनमेंट लिस्ट में शामिल हो सकती हैं।
This Week Hindi Release
1. Dupahiya (अमेज़न प्राइम)
धड़कपुर, बिहार में पिछले 25 सालों से कोई अपराध नहीं हुआ, लेकिन जब रोशनी की शादी की तैयारियां चल रही होती हैं, तभी एक घटना से पूरा गांव हिल जाता है। रोशनी की शादी दुर्लभ से तय थी, लेकिन उसे दुर्लभ का भाई कुबेर पसंद आने लगता है। कुबेर की एक शर्त से शादी का माहौल बदल जाता है—उसे एक चमकदार लाल बाइक और एक साल का पेट्रोल चाहिए। जब यह बाइक चोरी हो जाती है, तो शक अमावस नाम के एक पुराने चोर पर जाता है। अब रोशनी का भाई भूगोल और अमावस अपनी दुश्मनी भुलाकर बाइक को वापस लाने की कोशिश करते हैं।
2. Naadaniyan (नेटफ्लिक्स)
दिल्ली की हाई-फाई लड़की पिया जय सिंह (Khushi Kapoor) एक साधारण नोएडा के लड़के अर्जुन मेहता (Ibrahim Ali Khan) को अपने नकली बॉयफ्रेंड बनने के लिए हायर करती है। यह मजेदार कॉन्ट्रैक्ट धीरे-धीरे सच्ची भावनाओं में बदलने लगता है। फिल्म में Dia Mirza, Jugal Hansraj, Suniel Shetty और Mahima Chaudhry भी नजर आएंगे। यह अमीर और मध्यम वर्ग के लोगों के बीच के अंतर और उनके रिश्तों की उलझनों को दर्शाती है।
This Week Hindi Release
3. The Waking of a Nation (सोनी लिव)
1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की इस कहानी में युवा वकील कांतिलाल साहनी (Taruk Raina) न्याय की तलाश में निकलता है। ब्रिटिश सरकार की साजिशों को उजागर करने के दौरान उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पत्रकार अमृता कौर (Nikita Dutta) उसकी मदद करती है। यह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक दमदार शो है।
4. Vidaamuyarchi (नेटफ्लिक्स – हिंदी डब)
तमिल एक्शन-थ्रिलर “Vidaamuyarchi” में एक कपल की रोड ट्रिप अचानक भयानक मोड़ ले लेती है, जब पत्नी रहस्यमय तरीके से गायब हो जाती है। पति अपनी पत्नी को खोजने के लिए अज़रबैजान में पागलों की तरह भटकता है। मगीज़ थिरुमेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में Ajith Kumar, Arjun Sarja और Trisha Krishnan मुख्य भूमिकाओं में हैं।
This Week Hindi Release
5. Rekhachitram (सोनी लिव – हिंदी डब)
सस्पेंड सर्कल इंस्पेक्टर विवेक गोपीनाथ (Asif Ali) को मलक्कप्परा शहर में तैनात किया जाता है, जहां उसे 1985 में हुए एक रहस्यमय अपराध की कड़ियाँ मिलती हैं। फिल्म ‘कथोडु कथोरम’ की शूटिंग के दौरान हुए एक रहस्य की जांच करते हुए विवेक को कई चौंकाने वाले खुलासे होते हैं।
6. The Gamechanger (ज़ी5)
मुख्यमंत्री सत्यमूर्ति के भ्रष्टाचार की कहानियां बढ़ती जा रही हैं। उनके दत्तक पुत्र सत्ता की दौड़ में हैं, वहीं एक आईपीएस अधिकारी राम, सच्चाई की तलाश में निकलता है। वह अपने अतीत के रहस्यों से पर्दा उठाते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ता है। यह Ram Charan की बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जो इस हफ्ते हिंदी में ज़ी5 पर स्ट्रीम होगी।
This Week Hindi Release
7. Shaadi Mein Zaroor Aana (थिएटर में री-रिलीज़)
Rajkummar Rao और Kriti Kharbanda की हिट फिल्म “शादी में जरूर आना” एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापस आ रही है। यह रोमांटिक-ड्रामा सरकारी नौकरी और दहेज प्रथा जैसे सामाजिक मुद्दों को छूती है। फिल्म में सत्येंद्र (Rajkummar Rao) और आरती (Kriti Kharbanda) की कहानी है, जहां आरती शादी के दिन भाग जाती है और सत्येंद्र का दिल टूट जाता है। कलेक्टर बनने के बाद जब वह वापस आता है, तो उनके बीच भावनाओं और बदले का नया खेल शुरू होता है।
ये आर्टिकल्स भी पढ़िए….
Anora Hindi Review : स्टार पैदा करने वाली फिल्म, कॉमेडी-थ्रिल के साथ सोचने पर भी मजबूर करती है
फिल्म की कहानी Anora यानी Ani के इर्द-गिर्द घूमती है, जो न्यूयॉर्क के एक क्लब में स्ट्रिपर है और जरूरत पड़ने पर एस्कॉर्ट के तौर पर भी काम करती है।
वह ब्रुकलिन के Brighton Beach इलाके में रहती है, जहां ज्यादातर रूसी और पूर्वी यूरोपीय लोग बसते हैं। एक दिन उसकी मुलाकात Vanya से होती है, जो बेहद अमीर है और जिसकी जड़ें रूस में हैं। वह अनी से प्रभावित होता है और उसे एक हफ्ते के लिए अपनी गर्लफ्रेंड बनने के बदले पैसे ऑफर करता है।
फिल्म को तीन हिस्सों में बांटा गया है – पहला हिस्सा एक रोमांटिक कहानी जैसा लगता है, दूसरा हिस्सा तेज रफ्तार कॉमेडी और थ्रिलर बन जाता है, और आखिरी हिस्सा आपको सोचने पर मजबूर कर देता है। फिल्म के हर मोड़ पर दर्शक जुड़े रहते हैं, और मैडिसन व Mark Eidelstein की जोड़ी स्क्रीन पर बेहतरीन लगती है। पूरा रिव्यू यहां पढ़िए….
Dabba Cartel Hindi Review : फ्रेश कहानी; बढ़िया कास्टिंग और एक्टिंग, लेकिन स्क्रीन में शो फैल जाता है
Dabba Cartel की कहानी दिलचस्प है—एक टिफिन सर्विस चलाने वाली कुछ महिलाएँ अनजाने में एक खतरनाक ड्रग कार्टेल की दुनिया में फंस जाती हैं। इस शो की खासियत यह है कि इसमें महिला किरदारों को सिर्फ शोपीस नहीं बनाया गया, बल्कि वे कहानी का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में रखती हैं।
शुरुआती एपिसोड्स में कहानी सुस्त रहती है और सही तरह से सस्पेंस नहीं बना पाती, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी कम हो सकती है। पाँचवें एपिसोड के बाद चीजें रोमांचक होने लगती हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। शो की सबसे बड़ी समस्या यही है कि दांव उतने ऊँचे नहीं लगते जितने होने चाहिए और इसकी रफ्तार एक थ्रिलर के हिसाब से काफी धीमी है। पूरा रिव्यू यहां पढ़िए…