This Week Hindi Release : जनवरी का चौथा हफ्ता फिल्मों के लिहाज इस बार खास होने वाला है। इसकी सबसे बड़ी वजह रिपब्लिक डे होगा।
रिपब्लिक वीकेंड पर हर बार की तरह इस बार भी इस बार भी थिएटर में देशभक्ति नजर आने वाली है। इसके अलावा ओटीटी पर भी कई बड़े रिलीज देखने को मिलेंगे।
तो आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते के कुछ बड़े रिलीज पर, जिन्हें वीकेंड पर ट्राई किया जा सकता है।
This Week Hindi Release : Hisaab Barabar
हिसाब बराबर, की कहानी राधे मोहन शर्मा (आर. माधवन) पर आधारित है, जो एक साधारण रेलवे टिकट चेकर है। वह अपने बैंक खाते में एक छोटी सी गलती का पता लगाता है, जो धीरे-धीरे एक बड़े घोटाले का रूप ले लेती है। इस घोटाले में बैंकर मिकी मेहता (Neil Nitin Mukesh) शामिल होता है। इस फिल्म में Kirti Kulhari, Rashami Desai और Anil Pandey जैसे एक्टर्स भी हैं। सीरीज 24 जनवरी को ZEE5 पर प्रीमियर होगी।
This Week Hindi Release : Sweet Dreams
स्वीट ड्रीम्स, एक रोमांटिक कहानी है जो हकीकत और सपनों के बीच की लाइन को ब्लर कर देती है। इस फिल्म में Amol Parashar और Mithila Palkar मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह कहानी केनी और दिया नाम के दो अजनबियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बार-बार एक-दूसरे के सपनों में दिखाई देते हैं, जबकि असल जिंदगी में वे कभी नहीं मिले। फिल्म हॉटस्टार पर आएगी।
This Week Hindi Release : Sky Force
Akshay Kumar स्टारर फिल्म स्काई फोर्स रिपब्लिक डे पर थिएटर में रिलीज होने वाली एकमात्र फिल्म है। फिल्म की कहानी 1965 में हुए भारत पाकिस्तान वॉर के दौरान इंडियन एयर फोर्स की पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ Veer Pahariya और Sara Ali Khan भी लीड रोल में नजर आएंगे।
This Week Hindi Release : Ramayana
रामायण की कहानी पर बनी एनिमेटेड फिल्म Ramayana: The Legend of Prince Rama भी इसी हफ्ते 24 जनवरी को थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म को मूल रूप से जापान में बनाया गया था। इसे अक्टूबर 2024 में रिलीज किया जाना था लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।
This Week Hindi Release : Barroz
मलयालम एक्टर मोहनलाल स्टारर फिल्म बारोज इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्लॉट 17वीं सेंचुरी में बेस्ड है। मोहनलाल का किरदार एक खजाने का रखवाला है जो उसे एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को सौंपना है और दुश्मनों से बचाना है। फिल्म को मोहनलाल ने ही डायरेक्ट किया है।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें….
Paatal Lok 2 Hindi Review : आखिर तक बांध कर रखती है सीरीज, जयदीप अहलावत फिर दिलों पर छा गए
फिल्म की कहानी शुरू होती है एक मर्डर से। मरने वाला शख्स नागालैंड का एक नेता है, जो उस डेलिगेशन का हिस्सा है, जो भारत सरकार से बातचीत करने के लिए दिल्ली पहुंचा है।
मर्डर की जांच मिलती है अब IPS बन चुके इमरान अंसारी को। वहीं दूसरी तरफ हाथी राम चौधरी के पास एक महिला आई जिसका पति कुछ दिनों से गायब है।
इन्वेस्टिगेशन शुरू होती है और पहले एपिसोड के आखिर तक दोनों केस के तार आपस में जुड़ जाते हैं। इसके बाद हाथीराम चौधरी अपने पुरानी जूनियर और नए सीनियर के साथ नगालैंड पहुंच जाता है। जहां कुछ ऐसे राज खुलते हैं जो पाताल लोक को वाकई पाताल लोक बनाते हैं। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Punjab 95 Real Story : सेंसर बोर्ड ने नाम बदलने को कहा;120 कट लगाए, भारत में क्यों रिलीज नहीं हो रही पंजाब 95
फिल्म पंजाब 95 की कहानी जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर बेस्ड है। जो पंजाब के ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट थे। 1970 के दशक में पंजाब में खालिस्तान मूवमेंट शुरू हुआ। इंदिरा गांधी की हत्या और सिख दंगों के बाद पंजाब में इस मूवमेंट को सपोर्ट भी मिलने लगा।
इस दौरान पुलिस ने 1984 से 1995 तक केवल शक के आधार पर पंजाब पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया और एनकाउंटर भी किए। इतना ही नहीं इनका अंतिम संस्कार भी लोगों की नजरों से बचा कर किया। पूरा आर्टिकल पढ़ें…