This Week Hindi Release : नवंबर का पहला हफ्ता दिवाली वीकेंड होने वाला है। इसका असर सिनेमा घरों पर भी देखने को मिलने वाला है।
इस हफ्ते यानी थियेटर में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के अलावा 2 और बड़े एक्टर्स की फिल्म रिलीज होने वाली है।
वहीं ओटीटी पर इसी हफ्ते एक नई वेब सीरीज रिलीज होगी। साथ कुछ ऐसी फिल्में भी होंगी, जो थियेटर के बाद इसी हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देंगी।
This Week Hindi Release : Singham Again
इस हफ्ते की पहली रिलीज सिंघम अगेन होने वाली है। Rohit Shetty एंड टीम ने फिल्म का 5 मिनट लंबा ट्रेलर लॉन्च किया है। यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का अब तक का सबसे लंबा ट्रेलर है।
फिल्म को रामायण के कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है। इसमें Ajay Devgn को राम , Kareena Kapoor Khan को सीता, टाइगर को लक्ष्मण, Ranveer Singh को हनुमान और Akshay Kumar को जटायु के रूप में प्रजेंट किया गया है।
फिल्म का साउथ और श्रीलंका से कनेक्शन जुड़ा है। जहां शक्ति शेट्टी के रूप में Deepika Padukone की एंट्री होती है। फिल्म के ट्रेलर में सभी एक्टर्स को अच्छा खासा टाइम दिया गया है। डायरेक्टर अगर फिल्म में भी ऐसा कर पाते हैं, तो दिवाली पर थियेटर में धमाका हो सकता है।
This Week Hindi Release : Bhool Bhulaiyaa 3
सिंघम अगेन से थियेटर में टकराने के लिए भूल भुलैया 3 भी तैयार है। फिल्म में Kartik Aryan,Tripti Dimri, Vidya balan और Madhuri Dixit नजर आ रही हैं।
Bhool Bhulaiyaa 3 के साथ विद्या बालन एक बार फिर फ्रेंचाइजी में वापसी कर रही हैं। वहीं इस बार फिल्म में माधुरी दीक्षित को भी शामिल किया गया है।
कॉमेडी फिल्म भुलैया की जान रही है। इसके लिए फिल्म में Rajpal Yadav, Sanjay Mishra के साथ Vijay Raaz को भी शामिल किया गया है।
This Week Hindi Release : Amaran
इसी हफ्ते 31 अक्टूबर को Amaran भी रिलीज हो रही है। यह एक तमिल फिल्म है। इसकी कहानी 2014 में शहीद हुए अशोक चक्र विजेता भारतीय सेना के जवान Major Mukund Varadarajan की लाइफ जर्नी पर बेस्ड है।
फिल्म में मेजर मुकुंद वरदराजन की भूमिका एक्टर Sivakarthikeyan ने निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन Rajkumar Periasamy ने किया है, और इसमें Sai Pallavi मेजर की पत्नी इंदु रेबेका वर्धन के किरदार में हैं। फिल्म Bhuwan Arora भी नजर आने वाले हैं। पूरी खबर पढ़ें…
This Week Hindi Release : Lucky Bhaskar
एक्टर Dulquer Salman की Lucky Bhaskar भी 31 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। पहले फिल्म को सितंबर में रिलीज किया जाना था लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म को टाल दिया गया था।
फिल्म के ट्रेलर सलमान एक बैंकर के रोल में नजर आ रहे हैं। जो बहुत की कम सैलरी में बड़ी ही मुश्किल से अपने परिवार का गुजारा कर रहा है।
This Week Hindi Release : Mithya The Dark Chapter
2022 में आई वेब सीरीज Mithya का नया सीजन Mithya The Dark Chapter इसी हफ्ते दो नवंबर को जी5 पर रिलीज होने वाला है। इस फिल्म दो सौतेली बहनों के बीच चल रहे साइकोलॉजिकल स्ट्रगल को दिखाती है। इन किरदारों को Huma Qureshi और Avantika Dasani निभा रही हैं। वहीं इस बार सीरीज में Naveen Kasturia भी नजर आ रहे हैं।
This Week Hindi Release : Thangalaan
थंगलान एक पीरियड एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है। फिल्म को Pa Ranjith ने डायरेक्ट किया है। ओरिजनल तमिल भाषा की फिल्म एक आदिवासी नेता की कहानी बताती है, जो सोने की तलाश में ब्रिटिश सेना की मदद करता है। फिल्म के एक्टर्स में Vikram, Malavika Mohanan और Parvathy Thiruvothu शामिल हैं।
This Week Hindi Release : Kishkindha Kandam
किष्किंधा कांडम, एक नवविवाहित जोड़े और वन अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गांव में बंदरों के उत्पात के कारण होने वाली परेशानी का कारण जानने की कोशिश करते हैं। यह फिल्म 1 नवंबर को Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में आसिफ अली, विजयराघवन और अपर्णा बालमुरली हैं। फिल्म का रिव्यू यहां पढ़ें…
ये आर्टिकल भी पढ़ें…
Meiyazhagan Hindi Review : एक पॉजिटिव सस्पेंस के साथ, फीलगुड वाली फिल्म
बीते वीकेंड नेटफ्लिक्स पर एक फिल्म प्रीमियर हुई Meiyazhagan. नाम सुनकर चौंकने जैसा कुछ नहीं है, ये ओरिजिनल तमिल भाषा की फिल्म है।
हिंदी में शायद इसे मियाझागन कहना सही होगा। जब गूगल पर इसका ट्रांसलेशन देखा तो मतलब निकल कर आया Man With Truth as Beauty. अपनी भाषा में कहे तो वो आदमी जिसका गहना सत्य है।
फिल्म के कॉन्सेप्ट में घुसे उससे पहले जानने वाली बात ये है कि फिल्म को C. Prem Kumar ने इसे लिखा और डायरेक्ट किया है, इससे पहले उनकी फिल्म 2018 में आई थी, नाम था 96. पूरा रिव्यू पढ़ें…
Singham BB3 Clash : क्लैश के बाद भी भूल-भुलैया से आगे सिंघम, बढ़ेगी पहले दिन की कमाई
दिवाली वीकेंड यानी 1 दिसंबर को साल का सबसे बड़ा क्लैश देखने को मिलने वाला है। इस दिन Ajay Devgn की Singham Again और Kartik Aryan और Bhool Bhulaiyaa 3 एक साथ रिलीज हो रही हैं।
दोनों फिल्मों के एक्टर्स और मेकर्स इन दिनों जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए है। लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले स्क्रीन डिस्ट्रीब्यूशन पर विवाद शुरू हो गया है।
ताजा रुझानों के मुताबिक सिंघम की ऑडियंस को देखते हुए उसे ज्यादा स्क्रीन मिल सकती हैं। वहीं भूल भुलैया को कम में ही समझौता करना पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ें…