This Week Hindi Release : मार्च का यह हफ्ता एंटरटेनमेंट प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं। बड़े पर्दे पर ऐतिहासिक जंग से लेकर इमोशनल फैमिली ड्रामा और ओटीटी पर पॉलिटिकल थ्रिलर से लेकर हाई स्टेक्स डॉक्यूमेंट्री हर तरह का मसाला हाजिर है।
इस हफ्ते की फिल्मों और वेब कंटेंट में दमदार कहानियां, बेहतरीन परफॉर्मेंस और नए एक्सपेरिमेंट्स देखने को मिलेंगे। तो पॉपकॉर्न तैयार रखिए और देखिए इस हफ्ते की सबसे चर्चित रिलीज की लिस्ट।
This Week Hindi Release
Be Happy : Abhishek Bachchan इस इमोशनल ड्रामा में एक सिंगल फादर बने हैं, जिनकी बेटी का सपना है सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में चमकना। लेकिन जब जिंदगी एक अनचाहा मोड़ लेती है, तो बाप बेटी को ऐसा कदम उठाना पड़ता है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। फिल्म इमोशनल फैमिली बॉन्डिंग और संघर्ष की कहानी को खूबसूरती से दिखाती है। फिल्म Prime Video पर आएगी।
American Manhunt : यह डॉक्यूमेंट्री आपको एड्रेनालिन रश देने वाली है। दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकवादी की तलाश में CIA ने कैसे सालों तक ऑपरेशन चलाया, वह पहले कभी न देखे गए फुटेज और इनसाइडर्स के इंटरव्यू के साथ सामने आएगा। इस डॉक्यूमेंट्री में हाई इंटेंसिटी नैरेटिव के साथ वास्तविक घटनाओं को प्रस्तुत किया गया है। सीरीज नेटफ्लिक्स पर आएगी।
This Week Hindi Release
Vanvaas : Nana Patekar और Utkarsh Sharma की यह फिल्म एक बुजुर्ग पिता और उनके परिवार की इमोशनल यात्रा को दिखाती है। डिमेंशिया से जूझते इस किरदार की कहानी दिल को छू जाने वाली है। डायरेक्टर Anil Sharma ने इसे खास अंदाज में पेश किया है। यह फिल्म पहले थिएटर में रिलीज हो चुकी थी और अब ZEE5 पर उपलब्ध होगी। फैमिली ड्रामा और इमोशनल स्टोरीलाइन पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म एक बेहतरीन विकल्प है।
Emergency : 1975 का भारत, आपातकाल और सत्ता का खेल इस पॉलिटिकल ड्रामा में वह सब कुछ है जो इतिहास को स्क्रीन पर फिर से जिंदा कर देता है। थिएटर में यह पहले ही धूम मचा चुकी है, और अब मार्च के दूसरे हफ्ते में इसे ओटीटी पर लाने की तैयारी है। इस फिल्म में Indian politics के सबसे विवादास्पद दौर को दिखाया गया है, जो दर्शकों के लिए एक नई समझ लेकर आएगा।
This Week Hindi Release
Kesari Veer : अगर आपको एक्शन और इतिहास पसंद है, तो यह फिल्म आपके लिए बनी है। वीर हमीरजी गोहिल की कहानी जो तुगलक साम्राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ते हैं, सिर्फ एक मकसद के लिए गुजरात के सोमनाथ मंदिर की रक्षा। Suniel Shetty, Vivek Oberoi और Sooraj Pancholi की स्टार पावर इसे और दमदार बनाती है। यह फिल्म भारतीय इतिहास के एक भूले बिसरे नायक की कहानी को बड़े पर्दे पर लेकर आ रही है।
This Week Hindi Release
The Diplomat : John Abraham इस फिल्म में भारतीय राजनयिक JP Singh की भूमिका में हैं। जब एक महिला भारतीय दूतावास में शरण मांगती है, तो उसकी एंट्री से अंतरराष्ट्रीय राजनीति और कूटनीति की दुनिया में भूचाल आ जाता है। अगर आपको थ्रिलर पसंद हैं, तो यह फिल्म मिस मत करिए। यह फिल्म डिप्लोमेसी, इंटरनेशनल रिलेशंस और पॉलिटिकल थ्रिलर के शौकीनों के लिए परफेक्ट है। (This Week Hindi Release)
ये आर्टिकल्स भी पढ़िए…
Emraan Hashmi Upcoming Movies : एक्शन, ड्रामा और थ्रिल से भरपूर प्रोजेक्ट्स, पुराने वाले इमरान लौट रहे हैं
बॉलीवुड के करिश्माई अभिनेता Emraan Hashmi, जो अपनी दमदार परफॉर्मेंस और आकर्षक स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं, एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं।
एक्शन से भरपूर फिल्मों और वेब सीरीज की उनकी आगामी लाइनअप को लेकर फैंस बेहद एक्साइटिंग है। खास बात यह है कि Emraan Hashmi और Vishesh Films की जोड़ी फिर से एक साथ आ रही है, जिसने उनके करियर के गोल्डन पीरियड को लेकर आई थी। पूरा आर्टिकल पढ़िए…
Rohit Shetty John Abraham Movie : रोहित के कॉप यूनिवर्स में जॉन की एंट्री, रियल लाइफ पुलिस ऑफिसर पर बेस्ड होगी कहानी
सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी जैसी ब्लॉकबस्टर पुलिस फिल्मों से दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद, रोहित शेट्टी अब एक रियल सुपरकॉप की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी जल्द ही भारत के प्रतिष्ठित और बहादुर पुलिस अधिकारियों में से एक Rakesh Maria की जिंदगी पर आधारित एक मेनस्ट्रीम कॉप ड्रामा डायरेक्ट करने जा रहे हैं।
इस लंबे समय से चल रहे प्रोजेक्ट में जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे। वह इस फिल्म पुलिस अधिकारी राकेश मारिया की भूमिका निभाएंगे। जिनका करियर कई हाई-प्रोफाइल और सेंसिटिव केस हैंडल किए हैं। पूरा रिव्यू पढ़िए…