This Week Hindi Release : दिसंबर महीने का दूसरा हफ्ता ओटीटी के नाम रहने वाला है। इस हफ्ते तीन बड़े टाइटल प्रीमियर होने वाले हैं। इनमें से दो शो के नए सीजन आएंगे।
वहीं बात करें थिएटर की तो पुष्पा 2 के रिलीज इन दिनों धूम मचा रही है। ऐसे में कोई भी बड़ा रिलीज थिएटर में नहीं आने वाला है। हालांकि जीरो से रीस्टार्ट चुनिंदा थिएटर में आएगी।
तो आइए नजर डालते हैं इस वीकेंड की रिलीज लिस्ट पर।
This Week Hindi Release : Bandits Bandish S2
म्यूजिकल ड्रामा सीरीज Bandits Bandish का दूसरा सीजन 13 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा। शो में Ritwik Bhowmik और Shreya Chaudhary, राधे और तमन्ना की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
शो के पिछले सीजन में Naseeruddin Shah, Atul Kulkarni और Sheeba Chaddha भी नजर आए थे। शो में क्लासिकल इंडियन म्यूजिक और वेस्टर्न पॉप म्यूजिक के साथ लव स्टोरी वाला एंगल भी दिखाया गया था।
This Week Hindi Release : Mismatched S3
Prajakta Koli और Rohit Saraf की लव ड्रामा सीरीज Mismatched का तीसरा सीजन 13 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।
शो मुख्य रूप से मॉर्डन डे रिलेशनशिप की कहानी दिखाती है और यंग एज कपल को फोकस में रखती है। सीरीज में Rannvijay Singha, Taaruk Raina, Vidya Malvade, Ahsaas Channa, Abhinav Sharma और Muskkaan Jaferi जैसे एक्टर भी नजर आएंगे।
This Week Hindi Release : Despatch
Manoj Bajpayee की फिल्म Despatch 13 दिसंबर को Zee5 पर प्रीमियर होगी। फिल्म में मनोज के अलावा Shahana Goswami, Rii Sen, Parvati Sehgal और Mamik Singh भी नजर आने वाले हैं।
फिल्म एक पत्रकार की कहानी दिखाती है जो 8 हजार करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश करने की कोशिश करता है। लेकिन गलती से खुद इस स्केम के जाल में फंस जाता है।
This Week Hindi Release : Bougainvillea
मलयालम भाषा की साइकोलॉजिकल फिल्म Bougainvillea भी 13 दिसंबर को सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है। फिल्म में Jyothirmayi, Kunchacko Boban, Fahadh Faasil और Sharafudheen नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी एक परिवार पर बेस्ड है। जो केरल में पर्यटकों के रहस्यमय ढंग से लापता होने के मामले में पुलिस की जांच में उलझ जाता है।
This Week Hindi Release : Zero Se Restart
Zero Se Restart 13 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म में Vidhu Vinod Chopra की 12th Fail के मेकिंग की कहानी और बिहाइंड सीन्स को दिखाया जाएगा।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
तीन पार्ट में बनेगी एनिमल, रणबीर ने खुद किया खुलासा, जानें कब होगी रिलीज
दिसंबर में ठीक एक साल पहले 2023 में सिनेमाघरों में फिल्म Animal रिलीज हुई। फिल्म में Ranbir Kapoor नजर आए और इसे Sandeep Reddy Vanaga ने डायरेक्ट किया था।
फिल्म अपने खतरनाक एक्शन सीन्स और कुछ इंटीमेट सीन्स को लेकर चर्चा में रही। इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया साथ ही कुछ लोगों का इसे गुस्सा भी झेलना पड़ा। इन सबके बीच फिल्म कमर्शियली काफी हिट रही।
फिल्म के आखिर में फिल्म के सीक्वल यानी Animal Park के बारे में भी हिंट दी गई। अब रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर भी बड़ी अपडेट दी है। पूरी खबर पढ़ें…
साउथ की इस एक्ट्रेस का MMS वायरल, इस एक्टर के साथ रहती है रिलेशनशिप की चर्चा
एक्ट्रेस प्रज्ञा नागरा का एक MMS सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रज्ञा साउथ इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं। वे तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
चर्चा में आने के बाद प्रज्ञा का इस पर एक रिएक्शन भी सामने आया है। प्रज्ञा ने सोशल मीडिया हैंडिल एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर वीडियोज को AI जेनरेटेड बताया है। पूरी खबर पढ़ें…