This Week Hindi Release : साल का आखिरी हफ्ता आ चुका है। साल भर ओटीटी और सिनेमाघरों में काफी बड़े-बड़े टाइटल देखने को मिले। इसी तरह साल के आखिरी हफ्ते में भी काफी बड़े टाइटल देखने को मिलने वाले हैं।
इस हफ्ते 6 बड़े टाइटल नजर आने वाले हैं। इसमें एक बड़ा थिएटर रिलीज और तीन बड़े ओटीटी रिलीज शामिल हैं। इसके अलावा दो बड़े री रिलीज भी होने वाले हैं। तो आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर।
This Week Hindi Release : Baby John
Varun Dhawan की फिल्म Baby John क्रिसमस डे यानी 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में वरुण के साथ Wamika Gabbi और Keerthy Suresh नजर आने वाली हैं। वहीं जैकी श्रॉफ फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले करेंगे। फिल्म को Atlee ने प्रोड्यूस और कलीस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म थलापति विजय की फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है।
This Week Hindi Release : Squid Game 2
कोरियन ड्रामा सीरीज Squid Game दूसरा सीजन 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाला है। पहले सीजन में एक गेम दिखाया गया था, जिसमें विनर को लाखों रुपए का इनाम मिलेगा और हारने वाले को मौत की सजा। इस सीजन में इसी कहानी को आगे बढ़ाने वाला है।
This Week Hindi Release : Bhool Bhulaiyaa 3
भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म भूल भुलैया 3 दिवाली पर थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे एक्टर नजर आए थे। फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन सही रहा था लेकिन लोगों को कहानी खास कुछ पसंद नहीं आई थी। पूरा रिव्यू पढ़ें…
This Week Hindi Release : Khoj
खोज में वेद (Sharib Hashmi) अपनी लापता पत्नी मीरा की खोज पर निकलता है, जो रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है। इसी बीच Anupriya Goenka का किरदार मीरा होने का दावा करती है, लेकिन वेद उसे लगातार नकारता रहता है। सीरीज 27 दिसंबर को जी5 पर आएगी।
This Week Hindi Release : Doctors
Doctors सीरीज मुंबई के मेडिकल सेंटर में बेस्ड है। जो डॉक्टर के पर्सनल कॉन्फ्लिक्ट को दर्शाता है। कहानी डॉ. नित्या वासु (Harleen Sethi) पर केंद्रित है, जो एक सर्जिकल रेजिडेंट है, जो डॉ. ईशान आहूजा (Sharad Kelkar) को खत्म करने के मिशन पर है, वह प्रतिष्ठित न्यूरोसर्जन है जिसे वह अपने भाई के करियर क्रैश के लिए दोषी मानती है। सीरीज Jio Cinema पर रिलीज होगी।
This Week Hindi Release : Singham Again
भूल भुलैया के साथ साल के सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश में शामिल रही फिल्म सिंघम अगेन इसी हफ्ते अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म की कहानी रामायण के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। फिल्म का कलेक्शन ठीक था लेकिन ऑडियंस का रिस्पांस खास नहीं था। पूरा रिव्यू पढ़ें…
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Outhouse Hindi Review : दुनिया से आउट हाउस हो चुके लोगों की कहानी, अच्छी एक्टिंग के लिए देखें
कहानी आदीमा यानी शर्मिला टैगोर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक प्यार करने वाली दादी है जो अपने पोते नील (Zihan Hoder) की देखभाल करती है, जबकि उसके माता-पिता दूर रहते हैं।
उनका शांत जीवन तब बाधित होता है जब नील का प्यारा कुत्ता, पाब्लो, गायब हो जाता है और उनके पड़ोसी नाना (मोहन आगाशे) के पास शरण लेता है, जो एक छोटे से अपार्टमेंट में रहने वाला अकेले रहने वाले बुजुर्ग हैं।
आदीमा और नील पाब्लो को वापस लाने के लिए निकल पड़ते हैं, जो न केवल उनके जीवन बल्कि नाना के जीवन को भी बदल देता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Vanvaas Hindi Review : पुरानी कहानी के साथ स्लो स्क्रीनप्ले, इमोशन से कमी से जूझती फिल्म
नाना पाटेकर एक ऐसे पिता की भूमिका में हैं जिनकी पत्नी का निधन हो गया है और वे डिमेंशिया से पीड़ित हैं। उनके बच्चे उन्हें वाराणसी में छोड़ देते हैं और उन्हें मृत घोषित कर देते हैं ताकि उनकी संपत्ति हड़प सकें।
बनारस में उन्हें वीरू यानी उत्कर्ष शर्मा मिलता है जो न सिर्फ उनकी देखभाल करता है बल्कि उनके बच्चों से मिलवाने में भी मदद करता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…