Suzhal 2 Hindi Review : जब Pushkar और Gayatri ने 2022 में Suzhal – The Vortex बनाई, तो यह तमिल वेब सीरीज़ के लिए एक नई शुरुआत थी।
यह लंबी और दिलचस्प कहानी थी, जिसने दर्शकों को बांधकर रखा। अब, इसका सीजन 2 आ चुका है, लेकिन क्या यह पहले सीजन जितना दमदार है? आइए जानते हैं।
Suzhal 2 Hindi Review : कहानी की झलक
सीजन 2 की शुरुआत Kalipattinam से होती है, जहां Nandini (Aishwarya Rajesh) को अपनी बहन के अपराधी की हत्या के आरोप में जेल में दिखाया गया है। इस हत्या में उसने SI Sakkarai (Kathir) की सर्विस रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया था।
Nandini का केस लड़ रहे वकील Chellappa (Lal) की अचानक रहस्यमय तरीके से हत्या हो जाती है। इस मर्डर केस में Muthu (Gouri Kishan) को संदिग्ध पाया जाता है, लेकिन फिर कहानी में ट्विस्ट आता है—अलग-अलग शहरों से सात और लड़कियां सामने आती हैं और हत्या की जिम्मेदारी लेती हैं!
अब सवाल यह है कि असल हत्यारा कौन है? ये लड़कियां कौन हैं? इनका आपस में क्या कनेक्शन है?
Suzhal 2 Hindi Review : क्या अच्छा क्या बुरा
इस बार सीरीज का निर्देशन Bramma और Sarjun KM ने किया है। पहले सीजन की तरह इसमें भी मर्डर मिस्ट्री बनी हुई है, लेकिन धीरे-धीरे यह एक आम पुलिस जांच वाली कहानी बन जाती है। पहले सीजन की खास बात थी कि उसमें धार्मिक त्योहार और गांव की संस्कृति को बखूबी दिखाया गया था, लेकिन इस बार ये बातें नदारद हैं।
सीजन 2 के आठ एपिसोड थोड़ा धीमे चलते हैं। शुरुआत अच्छी होती है, लेकिन बाद में कहानी उतनी रोमांचक नहीं लगती। जासूसी करने वाले किरदार भी उतने होशियार नहीं लगते, जिससे दर्शक खुद ही जल्दी से राज़ समझने लगते हैं। Nandini का किरदार भी इस बार उतना दमदार नहीं है, और कहानी में कुछ तर्कहीन चीजें दिखती हैं, खासकर जब आठ लड़कियों और Nandini का आपस में संबंध दिखाया जाता है।
Suzhal 2 Hindi Review : परफॉर्मेंस कैसी हैं
पहले सीजन की तरह, इस बार भी Suzhal – The Vortex Season 2 की सबसे बड़ी ताकत इसकी शानदार स्टारकास्ट है। हर एक्टर ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। हालांकि, Aishwarya Rajesh का किरदार कुछ समय के लिए थोड़ा कमजोर लगता है। उनके ट्रैक में दिखाया गया है कि वह जेल में नई आई कुछ लड़कियों के करीब जाने की कोशिश करती हैं ताकि उनकी असली कहानी जान सकें। लेकिन शुरुआत में यह थोड़ा निरर्थक लगता है।
Kathir पहले सीजन की तरह ही दमदार हैं। उनके किरदार का संघर्ष – कभी एक सख्त पुलिस ऑफिसर बनना और कभी भावनाओं से जूझना – अच्छी तरह दिखाया गया है। Lal इस सीजन के सबसे दिलचस्प किरदारों में से एक हैं। उनकी रहस्यमय पर्सनालिटी, परिवार के लिए उनका व्यवहार और कुछ सच छिपाने की उनकी आदत, उन्हें और भी दिलचस्प बनाती है। उनकी पत्नी उनके प्रति बेहद वफादार है, लेकिन उनका बेटा उनसे लगभग अलग हो चुका है, जिससे कहानी और जटिल हो जाती है।
Suzhal 2 Hindi Review : क्या यह सीरीज देखनी चाहिए?
अगर आप पहले सीजन से जुड़ाव महसूस करते हैं और तमिल क्राइम थ्रिलर पसंद करते हैं, तो यह देखने लायक है। हालांकि, यह सीजन 1 जितना रोमांचक नहीं है। फिर भी, इसकी शानदार सिनेमेटोग्राफी (Abraham Joseph) और दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक (Sam CS) इसे देखने लायक बनाते हैं।
Suzhal – The Vortex Season 2 एक अच्छी क्राइम थ्रिलर है, लेकिन यह पहले सीजन जितना प्रभावशाली नहीं है। फिर भी, यह तमिल वेब सीरीज की दुनिया में एक मजबूत एंट्री है। (Suzhal 2 Hindi Review)
ये आर्टिकल्स भी पढ़िए….
Dil Dosti Aur Dogs Hindi Review : एक प्यारी लेकिन अधूरी फिल्म, पेट्स से लगाव रखतें है तो देख सकते हैं
फिल्म की कहानी गोवा में सेट की गई है, जहां अलग-अलग किरदार अपने-अपने संघर्षों से जूझ रहे हैं और उनकी ज़िंदगी में कुत्तों की खास जगह है। एक शादीशुदा जोड़ा, जो लंबे समय से बच्चा पैदा करने के लिए संघर्ष कर रहा था, एक मादा कुत्ते को गोद लेता है और जब वह गर्भवती हो जाती है, तो उन्हें उसमें अपनी अधूरी खुशी नजर आने लगती है।
वहीं, एक होटल मैनेजर, जो गलती से एक कुत्ते को नुकसान पहुंचाता है, अपनी भूल सुधारने के लिए उस पर अपना प्यार लुटाने लगता है। इस बीच, वह एक महिला से प्रेम करने लगता है, जो अनाथ कुत्तों को गोद लेने में मदद करती है।
कहानी में एक छोटी लड़की भी है, जो अपने गुमशुदा कुत्ते को खोजने के मिशन पर निकलती है। इस सफर में उसकी अपने सौतेले पिता से दूरी कम होने लगती है और दोनों के रिश्ते में गर्माहट आ जाती है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Mere Husband Ki Biwi Hindi Review : टुकड़ो में बिखरा लॉजिक, प्योर अर्जुन कपूर वाली फिल्म; रियल नहीं लगती
फिल्म की कहानी अंकुर (Arjun Kapoor) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ऐसी महिलाओं से प्यार करने में माहिर है जो उससे कहीं ज्यादा दिलचस्प हैं। उसकी पहली पत्नी प्रभलीन (Bhumi Pednekar) को एक अजीबोगरीब बीमारी—रेट्रोग्रेड एम्नेशिया हो जाती है, जिससे वह भूल जाती है कि उनका तलाक हो चुका है। वहीं, उसकी मंगेतर अंतरा (Rakul Preet Singh) स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर है, लेकिन शायद यह भूल गई कि रिश्ते कोई कॉम्पिटिशन नहीं होते।
अब कहानी में ट्विस्ट यह है कि दोनों महिलाएं अनजाने में अंकुर के लिए ही लड़ रही हैं, जबकि असल में दोनों को उससे बेहतर मिल सकता था। यह लव ट्रायंगल जितना मजेदार लगता है, उतना ही गड़बड़ भी है, और फिल्म इसी झमेले को हाई वोल्टेज पंजाबी ड्रामे के साथ पेश करती है। पूरा रिव्यू पढ़िए….
Kaushaljis VS Kaushal Hindi Review : शादी और रिश्तों की उलझन, हल्के-फुल्के फैमिली ड्रामे के लिए देख सकते हैं
यह कहानी है साहिल (Ashutosh Rana) और संगीता (Sheeba Chaddha) की, जो दो दशक से अधिक समय से शादीशुदा हैं। उनके बेटे युग (Pavail Gulati) की जिंदगी अपने रास्ते पर चल रही है, लेकिन उनकी अपनी शादी अब टूटने के कगार पर खड़ी है।
साहिल को कव्वालियां और अमीर खुसरो की शायरी पसंद है, वहीं संगीता अब इत्र बनाने में सुकून तलाश रही हैं। वे दोनों एक ही घर में रहते हुए भी अलग-अलग दुनिया में जी रहे हैं। ऐसे में तलाक का विचार उनके दिमाग में घर कर जाता है। लेकिन क्या यह सही फैसला होगा?
फिल्म की सबसे खूबसूरत बात यह है कि इसे भारत की इत्र राजधानी कहे जाने वाले कन्नौज में सेट किया गया है। ठीक वैसे ही जैसे एक पुराना इत्र वक्त के साथ अपनी खुशबू खो देता है, वैसे ही यह शादी भी धीरे-धीरे अपनी खुशबू खो रही है। फिल्म इस रिश्ते की महक को फिर से तलाशने की कोशिश करती है। पूरा आर्टिकल पढ़िए…