Subhash Ghai 80th Birthday – कालीचरण, विश्वनाथ, हीरो, कर्मा, राम लखन, सौदागर,खलनायक, परदेस और ताल जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर सुभाष घई कभी डायरेक्टर नहीं बनना चाहते थे। वे एक्टर बनने के लिए ही मुंबई पहुंचे थे। लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था जिसने उन्हें राज कपूर के बाद बॉलीवुड का दूसरा शो मैन बना दिया। आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।
Subhash Ghai 80th Birthday
डेंटिस्ट पिता, अकाउंटेंट बनाना चाहते थे
24 जनवरी 1945 को सुभाष घई का जन्म नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। उनके पिता पेशे से दांतों के डॉक्टर थे। वे चाहते थे कि सुभाष पढ़ लिखकर अकाउंटेंट बने। लेकिन सुभाष इससे बहुत अलग सोचते थे। उनकी बचपन से ही रुचि फिल्मों की तरफ थी। वे हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे।
एक दिन इस सिलसिले में अपने पिता से डरते डरते बात की और कहा कि वे एक्टर बनना चाहते हैं। तब उनके पिता ने उन्हें फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने की सलाह देते हुए कहा कि यदि सिनेमा के बारे में पढ़ लिखकर मुंबई जाओगे तो कम मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद सुभाष 1963 में एक्टिंग सीखने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एडमिशन ले लिया। कोर्स पूरा करने के बाद वे मुंबई गए।
Subhash Ghai 80th Birthday
राजेश खन्ना के साथ शुरू की एक्टिंग
सुभाष घई ने कई जगह अपनी किस्मत आजमाई लेकिन उन्हें एक्टिंग में मौके के लिए कई जगहों पर भटकना पड़ा। उन्होंने की फिल्मों में छोटे छोटे रोल किए। 1967 में राजेश खन्ना की तकदीर और 1971 में आई आराधना में भी सुभाष गई ने कुछ छोटे छोटे किरदारों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने गुमराह और उमंग जैसी फिल्मों बतौर लीड एक्टर भी काम किया।
लेकिन जब एक्टिंग में बात नहीं बनी तो सुभाष ने डायरेक्शन में हाथ आजमाया। जहां उनकी किस्मत ने साथ दिया। उन्होंने अपने करियर में 16 फिल्में लिखी और डायरेक्ट की। जिनमें से 13 फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं।
शुरुआती फिल्मों में रखते थे जॉन लेनन बेस्ड कैरेक्टर
सुभाष घई ने अपनी शुरुआती फिल्मों में मशहूर जॉन लेनन से इंस्पायर्ड एक कैरेक्टर जरूर रखते थे। जॉन अपने राउंड चश्में और दाढ़ी के लिए जाने जाते थे। ऐसे ही लुक में सुभाष की फिल्म मेरी जंग में जावेद जाफरी और और कर्मा में अनुपम खेर को देखा गया।
Subhash Ghai 80th Birthday
क्रिकेट और सुभाष की फिल्मों का कनेक्शन
सुभाष ने कभी खुले तौर पर नहीं कहा कि वे क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं लेकिन उनकी कई फिल्मों उनका क्रिकेट के प्रति प्यार सामने आया। उन्होंने की फिल्मों के नाम क्रिकेटरों से इंस्पायर्ड होकर रखे।
कालीचरण, विश्वनाथ, युवराज और इकबाल ऐसी ही फिल्में हैं। इकबाल में तो उन्होंने डिसेबल्ड क्रिकेटर की स्टोरी को दिखाया। फिल्म में कपिल देव भी नजर आए थे। उनकी इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था।
‘म’ शब्द से गहरा लगाव, अभिनेत्री का नाम तक बदला
सुभाष म शब्द को अपने लिए लकी मानते थे। एक दौर था जब उनकी हीरोइंस के नाम भी इसी शब्द से शुरू होते थे। इनमें माधुरी दीक्षित, मीनाक्षी शेषाद्रि, मनीषा कोइराला शामिल हैं। इतना ही नहीं महिमा चौधरी जिनका नाम रितु चौधरी हुआ करता था उसे सुभाष ने ही बदला था।
सुभाष ने फिल्म परदेस के लिए तीन हजार लड़कियों के ऑडिशन लेकर महिमा को फिल्म के लिए चुना था। उन्होंने इंद्राणी मुखर्जी का नाम बदलकर भी मिष्टी कर दिया था।
Subhash Ghai 80th Birthday
शादी के बाद पत्नी ने किया धर्म परिवर्तन
सुभाष की कॉलेज के दिनों में उनकी पत्नी मुक्ता से मुलाकात हुई। दोनों में प्यार हुआ और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन मुक्ता जाति से मुस्लिम थी और सुभाष हिंदू जिसके चलते दोनों के परिवार राजी नहीं हुए।
लेकिन सुभाष ने मुक्ता से ही शादी की। शादी के बाद मुक्ता, जो पहले रेहाना थीं ने अपना धर्म बदल कर हिंदू हो गईं और नाम मुक्ता रख लिया। उन्हीं के नाम पर सुभाष के प्रोडक्शन का नाम मुक्ता आर्ट्स है। यह भी उनके म शब्द से प्यार को दर्शाता है।
Subhash Ghai 80th Birthday
माधुरी के साथ चर्चित नो प्रेग्नेंसी क्लॉज
सुभाष घई अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से नो प्रेग्नेंसी क्लॉज साइन करवाने को लेकर चर्चा में रहे थे। उन्होंने माधुरी से एक बॉन्ड साइन करवाया जिसमें लिखा था कि वे फिल्म मेकिंग के दौरान शादी या प्रेग्नेंसी प्लान नहीं कर सकती थीं। इन दिनों माधुरी और संजय अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में थे। जिसके चलते ये बॉन्ड हुआ था।
चोली के पीछे आखिर है क्या
चार्टबस्टर सॉन्ग चोली के पीछे क्या है को लेकर भी सुभाष घई कंट्रोवर्सी का हिस्सा रहे। फिल्म खलनायक का ये गाना अभिनेत्री माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था। फिल्म के इस गाने पर 40 से ज्यादा पॉलिटिकल पार्टीज ने आपत्ति जताई थी।
कौन बनेगा खलनायक
फिल्म खलनायक के लिए में संजय दत्त वाले किरदार के लिए अनिल कपूर कई दिनों तक सुभाष घई के पीछे पड़े रहे थे। उन दिनों अनिल राम लखन में सुभाष घई के साथ काम कर रहे थे। जब उन्हें खलनायक के बारे में पता चला तो उन्होंने सुभाष इस फिल्म में उन्हें कास्ट करने के लिए बात की लेकिन सुभाष ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वे इस किरदार में शूट नहीं करेंगे। बाद में ये किरदार संजय दत्त को दिया गया।
इसके अलावा आमिर खान भी सुभाष के साथ फिल्म सौदागर में काम करना चाहते थे। लेकिन सुभाष उस समय किसी नए चेहरे की तलाश में थे जिसके चलते उन्होंने आमिर को मना कर दिया।
Subhash Ghai 80th Birthday
सुभाष को फिल्मों को इंश्योरेंस पॉलिसी से इंट्रोड्यूस करने के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने फिल्म ताल से फिल्म के इंश्योरेंस की शुरुआत की थी।
सुभाष को जैकी श्रॉफ, रीना रॉय, मीनाक्षी, माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला, महिमा चौधरी, कैटरीना कैफ और श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर्स को ब्रेक देने के लिए भी जाना जाता है। वे दिल्ली में एक एक्टिंग स्कूल भी चलाते हैं जो दुनिया के टॉप 10 स्कूलों में से एक है।
Keep Reading
Eid 2024 Movie Release : ईद पर टकराएंगे अक्षय-अजय, Devara हटी पीछे
Aamir Khan Movies 2024- अगले महीने आमिर शुरू करेंगे फिल्म सितारे जमीं पर की शूटिंग