SSMB29 Update : ऑस्कर विजेता फिल्म RRR के बाद डायरेक्टर SS Rajamouli अब अपने नए प्रोजेक्ट के काम में जुट गए हैं।
उनके अगले प्रोजेक्ट को SSMB29 वर्किंग टाइटल दिया गया है। फिल्म में Mahesh Babu लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
पिछले दिनों में खबर आई थी कि इसी फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली है। अब खबर है कि जॉन अब्राहम फिल्म में विलेन का किरदार निभाएंगे।
SSMB29 Update : जॉन अब्राहम की फिल्म की एंट्री
एस एस राजामौली की इस फिल्म में विलेन के तौर पर पहले एक्टर Prithviraj Sukumaran को साइन किया जाना था। लेकिन अब खबर है कि कुछ कारणों के चलते अब वे फिल्म के साथ काम नहीं कर सकेंगे।
न्यूज 24 की एक रिपोर्ट्स की मानें तो पृथ्वीराज सुकुमारन को इस प्रोजेक्ट में John Abraham रिप्लेस कर सकते हैं। फिल्म में वे विलेन के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के कुछ हिस्से हैदराबाद में फिल्माए जाएंगे।
जॉन अब्राहम इससे पहले पहले फिल्म Pathaan में भी नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं। उनके इस किरदार को काफी पसंद किया गया था।
SSMB29 Update : प्रियंका चोपड़ा पहले ही कर चुकी हैं साइन
Priyanka Chopra भी इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा महेश बाबू के साथ लीड रोल में दिखेंगे।
पिछले 6 महीनों में फिल्म के मेकर्स प्रियंका के साथ कई बार मीटिंग कर चुके हैं और एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए हामी भर दी है।
इस प्रोजेक्ट के साथ ही प्रियंका 6 साल बाद हिंदी फिल्मों में वापसी करेंगी। उन्हें आखिरी बार The Sky Is Pink में देखा गया था।
SSMB29 Update : महेश बाबू का किरदार हनुमान जी पर बेस्ड
फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में होंगे। फिल्म वे एक एक्सप्लोरर का किरदार निभाने वाले हैं, जो काफी हद तक हनुमान जी पर बेस्ड होने वाला है।
फिल्म में उनके राजमौली काफी सारे एक्शन एडवेंचर प्लान कर रहे हैं। इसके अलावा प्रियंका भी फिल्म में एक्शन करती नजर आ सकती हैं।
SSMB29 Update : जंगल एडवेंचर होगी फिल्म
फिल्म से मिली अब तक की जानकारी के मुताबिक फिल्म का प्लॉट अफ्रीकन जंगल एडवेंचर पर बेस्ड होने वाला है। भारत के साथ-साथ यूएस और अफ्रीका के जंगलों में भी फिल्माया जाएगा।
फिल्म इसी साल अप्रैल में फ्लोर पर आने वाली है। फिलहाल फिल्म की फाइनल कास्टिंग और डिस्ट्रिब्यूटर्स को लेकर चर्चा चल रही है। इसके लिए मेकर्स सोनी और डिज्नी से बात कर रहे हैं।
SSMB29 Update : कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की शूटिंग करीब डेढ़ से भी ज्यादा समय तक चलने वाली है। फिल्म अगले साल यानी 2026 के अंत तक खत्म होगी।
ऐसे में मिड 2027 तक फिल्म को एक ग्रैंड थिएटर रिलीज के रूप में देखा जा सकता है। पिंकविला की मानें तो फिल्म दो पार्ट में आएगी। जिसका दूसरा हिस्सा 2028 में आ सकता है।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
February 2025 Hindi Release List : फरवरी के पहले दो हफ्तों में ही एक दर्जन रिलीज, देखें पूरे महीने की लिस्ट
साल का दूसरा महीना जल्द ही शुरू होने वाला है। वैसे तो ये साल का सबसे छोटा महीना है लेकिन फिल्मों के लिहाज से काफी बड़ा होने वाला है।
इसकी बड़ी वजह इस महीने आने वाला वेलेंटाइन वीक होने वाली है। फिल्म के पहले ही दो हफ्तों में एक दर्जन से ज्यादा टाइटल रिलीज होने वाले हैं। इसके बाद भी फिल्मों का सिलसिला लगातार जारी रहने वाला है। तो आइए नजर डालते हैं लिस्ट पर…
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें….
This Week Hindi Release : एक साल बाद बड़े पर्दे पर लौटेंगे शाहिद कपूर, ओटीटी पर 5 फिल्मों की लिस्ट
जनवरी का महीना अपने आखिरी हफ्ते में पहुंच चुका है।साल का ये पहला महीना ही सिनेमा से ही भरपूर रहा।
आखिरी हफ्ता भी इस तरह का रहने वाला है। इस हफ्ते एक थिएटर में बड़ा रिलीज होगा। वहीं ओटीटी समेत टीवी पर भी 5 बड़े रिलीज होने वाले हैं। तो आइए जानते हैं महीने के आखिरी वीकेंड पर कौन-कौन से टाइटल आने वाले हैं। पूरा आर्टिकल पढ़ें…
Chhaava Trailer Review : छावा का ट्रेलर रिलीज; खतरनाक लुक में दिखे विकी, इस दिन को होगी रिलीज
विकी कौशल की मच अवेटेड फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में विकी छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी का रोल प्ले कर रहे हैं।
टीजर की तरह ट्रेलर में भी विकी कौशल काफी खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। खास कर एक्शन सीक्वेंस में उनका कोई भी मुकाबला नजर नहीं आ रहा है।
आइए नजर डालते हैं पूरे ट्रेलर पर, साथ ही जानेंगे फिल्म के बारे में भी विस्तार से। पूरी रिव्यू पढ़ें…