Sikandar Ka Muqaddar Hindi Review : साल 1978 में बिग बी अमिताभ बच्चन की एक फिल्म आई मुकद्दर का सिकंदर।
इसी के टाइटल में फेरबदल करके एक फिल्म बनाई गई है, Sikandar Ka Muqaddar. फिल्म इस वीकेंड नेटफ्लिक्स पर आई है।
फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगा था कि ये हाईस्ट ड्रामा होगी, लेकिन पूरी फिल्म को देखकर कहानी कुछ और ही निकल जाती है।
Sikandar Ka Muqaddar Hindi Review : कहानी चोरी की
फिल्म की कहानी 2009 के एक ज्वेलरी एग्जीबिशन से शुरू होती है। ऑडियंस अभी सेटल भी नहीं हो पाती कि कहानी तेजी से आगे बढ़ती है।
कहानी के पहले ही आधे में एक रौबरी, 4 एनकाउंटर और 3 आरोपी खड़े मिलते हैं। पहले दो आरोपी मंगेश और कामिनी, जो ज्वेलरी सेल्समैन हैं, वहीं तीसरा नाम सिकंदर का है जो कंप्यूटर टेक्नीशियन हैं।
इन तीनों पर 50-60 करोड़ के पांच कीमती हीरे चुराने का आरोप है। चोरी की गुत्थी को सुलझाने की जिम्मेदारी IO जसविंदर सिंह को सौंपी गई है।
Sikandar Ka Muqaddar Hindi Review : कोरा ड्रामा बोरिंग है
SKM की कहानी प्रेजेंट और फ्लैशबैक में घूमती है। पहले हिस्से में कहानी हमें फ्लैशबैक की रौबरी दिखा छोड़ देती है। इसके बाद जसविंदर की पर्सनल लाइफ और प्रेजेंट को दिखाया जाता है। इसके बाद आगे बढ़ते हुए कहानी परतें खोलती है।
फिल्म के डायरेक्टर Neeraj Pandey हैं जो स्पाई और थ्रिलर वाले सिनेमा के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का शुरुआती सेटअप उन्हीं के स्टाइल का है।
लेकिन अपने मिड तक पहुंचते-पहुंचते कहानी फैल जाती है। हाइस्ट फिल्म का थ्रिलर खत्म हो जाता है और कोरा ड्रामा बनकर फिल्म बीच के डेढ़ घंटे से ज्यादा दौड़ती रहती है।
Sikandar Ka Muqaddar Hindi Review : एंटरटेनमेंट कहां है
फिल्म में एक के बाद एक चीजें डेली शॉप वाले सीक्वेंस में बढ़ती है। सिकंदर की कहानी को जेठालाल की किस्मत से भी कम्पेयर किया जा सकता है, बशर्ते इसमें एंटरटेन करने वाली कॉमेडी नहीं है।
फिल्म में सीधा-सीधा ड्रामा है, इसमें ना कॉमेडी है न ही एक्शन। ऐसे में दर्शक ऊबने लगता है। फ्लैशबैक और प्रेजेंट वाला स्क्रीनप्ले सस्पेंस बनाने की बजाय पेचीदा हो चला है।
Sikandar Ka Muqaddar Hindi Review : एक्टिंग के लिए देख सकते हैं
फिल्म की एक्टिंग इसका पॉजिटिव है। Jimmy Shergill की एक्टिंग दर्शकों को इंगेज करने का काम करता है। उनके डायलॉग और अपीरियंस बढ़िया है। Avinash Tiwary का ठीक-ठाक है, उनके लिए ऑडियंस में सॉफ्ट कॉर्नर बनता है लेकिन फिल्म की कहानी इसे टिकाकर नहीं रखने देती।
Tamannaah के पास दो चार एक्सप्रेशन के अलावा ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं है। सपोर्टिंग कास्ट में भी कोई खास कैरेक्टर नहीं है, जिस पर बात की जा सके। (Sikandar ka Muqaddar Hindi Review)
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
December 2024 Hindi Releases : पुष्पा 2 के अलावा इस महीने थिएटर में SRK भी, ओटीटी पर 6 बड़े टाइटल आएंगे
साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर जल्द ही शुरू होने वाला है। वैसे तो 2024 का हर महीना एंटरटेनमेंट से भरा हुआ रहा है।
इसी तरह आखिरी महीना भी थिएटर और ओटीटी दोनों के लिहाज से दर्शकों के लिए काफी बिजी होने वाला है। महीने के पहले ही हफ्ते में पुष्पा 2 जैसा बड़ा रिलीज देखने को मिलेगा।
वहीं दूसरे हफ्ता ओटीटी ऑडियंस के लिए खास रहेगा। तीसरे और चौथे हफ्ते में क्रिसमस के चलते सिनेमाघर काफी बिजी रहने वाले हैं। तो आइए नजर डालते हैं इस महीने के थियेटर रिलीज पर। पूरी खबर पढ़ें…
नेटफ्लिक्स की अगली फिल्म में सैफ निभाएंगे देश के पहले चीफ इलेक्शन कमिश्नर का रोल
एक्टर Saif Ali Khan एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर लौटने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने एक नई फिल्म साइन की है, इस फिल्म में वे देश का पहला चुनाव कराने वाले चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुकुमार सेन का रोल प्ले करने वाले हैं।
इस फिल्म में उनके अलावा Pratik Gandhi और Deepak Dobriyal भी नजर आने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट को फिल्म Raees के डायरेक्टर Rahul Dholakia के निर्देशन में बनाया जाएगा। फिल्म को Nikhil Advani के Emmay Entertainment के बैनर तले बनाया जाएगा। फिल्म अगले साल अप्रैल-मई तक फ्लोर पर आ सकती है।
अब जानते है सुकुमार सेन और उनकी अनसंग स्टोरीज के बारे में, जिन पर फिल्म बेस्ड होगी। पूरी खबर पढ़ें…
पुष्पा 2 से सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बने अल्लू अर्जुन, तोड़ा सलमान-शाहरुख का रिकॉर्ड
अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म Pushpa 2 The Rule जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अल्लू अर्जुन फिल्म में ली गई अपनी फीस को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के साथ ही अल्लू अर्जुन सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं। उन्होंने सलमान-शाहरुख जैसे बड़े एक्टर्स का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
डायरेक्टर Sukumar ने साल 2021 में पुष्पा द राइज बनाई थी। अब फिल्म का सीक्वल आ रहा है। इसे 400-500 करोड़ के भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ें…