Scam 2010 Story : Scam 1992 The Harshad Mehta Scam और Scam 2003 The Telgi Story के बाद डायरेक्टर हंसल मेहता Scam फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट लेकर आ चुके हैं।
सीरीज को Scam 2010 The Subrata Roy Saga टाइटल दिया गया है। सीरीज इस बार किस स्कैम पर बेस्ड होगी? इसका पता इस आर्टिकल में लगाया जाएगा।
Scam 2010 Story : हंसल मेहता ने की अनाउंसमेंट
Scam 2010 में बिजनेसमैन सु्ब्रत रॉय सहारा की कहानी दिखाई जाएगी। सीरीज के डायरेक्टर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए सीरीज की अनाउंसमेंट की है।
सीरीज के पहले पार्ट में जहां हर्षद मेहता के शेयर मार्केट स्कैम को दिखाया गया था वहीं दूसरे पार्ट में अब्दुल करीम तेलगी के स्टाम्प पेपर घोटाले के राज खोले गए थे।
Scam 2010 Story : सहारा ग्रुप की कहानी दिखाई जाएगी
तीसरे पार्ट में सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत रॉय सहारा के 24000 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश किया जाएगा। सहारा एक समय पर देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनियों में से एक थी। जिसमें लोग अपना पैसा इन्वेस्ट करते थे।
लेकिन 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को 24000 करोड़ रुपए निवेशकों को लौटाने को कहा था। इस दौरान सहारा ग्रुप पर चिटफंड की हेर फेर और नकली इन्वेस्टर्स जैसे आरोप लगे थे।
Scam 2010 Story : इस किताब पर बेस्ड होगी सीरीज
Scam 2010 की कहानी Tamal Bandyopadhyay की किताब Sahara: The Untold Story पर बेस्ड होने वाली है। जिसमें भारत के सबसे बड़े और विवादित सहारा इंडिया परिवार के राइज एंड फॉल की कहानी बताई गई है।
यह किताब सहारा ग्रुप के फाउंडर सुब्रत रॉय सहारा या सहारा श्री की लाइफ जर्नी पर लिखी गई है। जिसमें उनके फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन, पॉलिटिकल रिलेशनशिप और कानूनी दांव पेंच की पड़ताल भी की गई है।
इस किताब में बताया गया है कि कैसे सुब्रत रॉय नाम का एक व्यक्ति मात्र दो हजार रुपए से बिजनेस शुरू करके रियल एस्टेट, मीडिया, हॉस्पिटेलिटी समेत कई अन्य सेक्टर का जाना पहचाना नाम बन जाता है। इसमें सहारा के इसी विनिंग फॉर्मूले को डिकोड करने की कोशिश की गई है।
Tamal Bandyopadhyay ने पुस्तक में सहारा ग्रुप से जुड़े फाइनेन्शियल हेर-फेर उसके बाद जांच और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी लिखा है।
Scam 2010 Story : कास्ट और रिलीज डेट का क्या हुआ?
सीरीज की कास्ट और रिलीज के बारे में अभी कोई भी अनाउंसमेंट नहीं की गई।
हालांकि मेकर्स की तरफ से फिल्म की स्टोरी और स्क्रिप्ट का काम पूरा कर लिया गया है। जल्द ही सीरीज की कास्टिंग शुरू की जाएगी। पिछले दो सीजन की तरह भी कास्ट में इस लीड रोल समेत कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।
खास बात ये है कि पहले सीजन के तरह इस सीजन को हंसल मेहता डायरेक्ट करने वाले हैं, दूसरे सीजन में क्रिएटर की भूमिका के बाद उन्होंने फिर डायरेक्टर की कुर्सी पकड़ी है।
खबरें और भी हैं…
Heeramandi के लिए करीना-रेखा फर्स्ट चॉइस थीं , जाने 8 ऐसे ही फैक्ट्स
भंसाली ने सीरीज के प्रीमियर के दौरान बताया कि वे पहले हीरामंडी की कहानी पर फिल्म बनाना चाहते थे जिसमें एक्ट्रेस Rekha, Kareena Kapoor और Rani Mukherjee को कास्ट करने वाले थी। लेकिन कहानी बड़ी थी जिसकी वजह से इस पर फिल्म नहीं बन सकी।
भंसाली ने यहां तक बताया कि वे सीरीज में पाकिस्तानी एक्टर्स Mahira Khan, Fawad Khan और Imran Abbas को कास्ट करने वाले थे लेकिन किन्ही वजहों के चलते उन्हें ये प्लान बदलना पड़ा। पूरी खबर पढ़ें…
Murder In Mahim Review : सोशल इश्यू वाली कहानी में कमजोर क्राफ्ट
Murder In Mahim यही नाम एक किताब के पन्नों पर भी ज्यों का त्यों छपा हुआ है जिसे Jerry Pinto ने अपनी कलम की स्याही और दिमाग की उपज दी है। जो कि 2017 में पब्लिश हुआ था।
शहर मुंबई है जगह का नाम माहिम है। शहर का बिजी रेलवे स्टेशन जहां दिन में लोग एक दूसरे को कुचलते हैं तो वहीं रात में गहरा अंधेरा, कम गहरे अंधेरे को या कमजोर उजाले को। पूरा रिव्यू पढ़ें…