Sanam Teri Kasam 2 Release Date : रोमांटिक फिल्मों के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। सनम तेरी कसम के फैन्स के लिए इसका दूसरा पार्ट ‘सनम तेरी कसम 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाला है। मेकर्स ने इस फिल्म की पक्की खबर दे दी है।
हाल ही में ‘सनम तेरी कसम’ को रि-रिलीज किया गया था। इसे लोगों ने बहुत पसंद किया। सिर्फ दो हफ्तों में इसने 18 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 2016 में जब ये फिल्म पहली बार आई थी तब पूरी दुनिया में सिर्फ 9 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।
इस सफलता के बाद मेकर्स फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने का प्लान कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने बताया कि ‘सनम तेरी कसम 2’ की कहानी पहले से ही लिखी जा चुकी थी, लेकिन अब सही समय आने पर इसे लोगों के सामने लाया जा रहा है।
Sanam Teri Kasam 2 Release Date : घोषणा के बाद हुआ झगड़ा
फिल्म की पक्की खबर के बाद एक विवाद हो गया जब प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने कहा कि फिल्म के सारे राइट्स उनके पास हैं और उनसे कोई बात नहीं की गई थी।
हालांकि, जल्द ही यह झगड़ा खत्म हो गया और डायरेक्टर विनय सप्रू ने बताया कि दीपक मुकुट ही फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे। उन्होंने कहा कि पूरी टीम मिलकर फिल्म बनाएगी।
Sanam Teri Kasam 2 Release Date : कैसी होगी कहानी?
मेकर्स ने अभी तक नई फिल्म की कहानी नहीं बताई है, लेकिन उन्होंने कहा कि कई कहानी लिखने वाले अलग-अलग कहानियां लिख रहे हैं और सबसे अच्छी कहानी को चुना जाएगा।
पहली फिल्म की कहानी इंदर (हर्षवर्धन राणे) और सरस्वती “सरु” (मावरा होकेन) की दुखभरी प्रेम कहानी थी। इंदर, जो अपने बीते कल के दुखों से परेशान था, और सरु, जिसे उसके परिवार ने अपनाने से मना कर दिया था, दोनों की प्रेम कहानी बलिदान, दर्द और अनकहे वादों से भरी थी। आखिर में सरु की मौत हो जाती है, लेकिन इंदर का प्यार हमेशा के लिए जिंदा रहता है।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में सरु वापस आएगी? खबरों के मुताबिक, मावरा होकेन इस फिल्म में दिख सकती हैं।
Sanam Teri Kasam 2 Release Date : वैलेंटाइन 2026 पर आएगी फिल्म
डायरेक्टरों ने यह पक्का कर दिया है कि ‘सनम तेरी कसम 2’ अगले साल वैलेंटाइन डे पर आएगी। फिल्म बनाने वालों की योजना है कि इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाए, ताकि इसे समय पर लोगों के सामने लाया जा सके।
पहली फिल्म का सबसे अच्छा हिस्सा था इसके गाने, जिसमें ‘तेरा चेहरा’, ‘खींच मेरी फोटो’ और ‘सनम तेरी कसम’ जैसे गाने लोगों के दिलों में बस गए थे। दूसरे पार्ट में भी गानों को उतना ही महत्व दिया जाएगा, जिससे यह एक खूबसूरत म्यूजिकल लव स्टोरी बने।
Sanam Teri Kasam 2 Release Date : ‘सनम तेरी कसम’ – यादगार प्रेम कहानी
2016 में आई ‘सनम तेरी कसम’ ने सिर्फ अपने गहरे भावों के कारण ही नहीं बल्कि अपने दिल छू लेने वाले अंत से भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी। फिल्म की कहानी एक सीधी-साधी लड़की सरस्वती और एक रहस्यमयी लेकिन सच्चे प्यार करने वाले इंदर की थी, जिनकी प्रेम कहानी समाज, गलतफहमियों और किस्मत की मार से उलझ गई थी।
अब, जब ‘सनम तेरी कसम 2’ का ऐलान हो चुका है, तो दर्शकों को फिर से उसी गहराई और भावनाओं से भरी कहानी का इंतजार रहेगा। क्या यह फिल्म पहले पार्ट की तरह एक अमर प्रेम कहानी बन पाएगी? यह तो फिल्म के आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि यह प्यार, दर्द और गानों की एक और सुंदर पेशकश होगी।
ये आर्टिकल भी पढ़िए…
Operation Safed Sagar Web Series : कारगिल वॉर के स्पेशल ऑपरेशन पर बनेगी सीरीज, नेटफ्लिक्स पर आएगी
कारगिल वॉर, काफी लंबे समय से बॉलीवुड का पसंदीदा टॉपिक रहा है। इस पर अब तक कई फिल्में बन चुकी है।
इसी कड़ी में एक और वेब सीरीज इस ऐतिहासिक लड़ाई के इर्द-गिर्द बुनी जा रही है। सीरीज नेटफ्लिक्स पर आएगी। इसे Three Of Us जैसी फिल्म बना चुका मैचबॉक्स शॉट्स प्रोडक्शन तहत बनाया जाएगा।
शो में Jimmy Shergil और Dia Mirza जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म के साथ साउथ के जाने-माने एक्टर Siddharth भी हिंदी सिनेमा का फिर एक बार रूख करेंगे।
Munjya से डेब्यू करने वाले Abhay Varma भी शो की कास्ट का हिस्सा रहेंगे। शो को Asur बनाने वाले डायरेक्टर Oni Sen डायरेक्ट करेंगे। पूरा आर्टिकल पढ़िए…
Raj Dk Upcoming Shows : फैमिली मैन वाले डायरेक्टर्स की 2 सीरीज अधर में लटकीं, पैसों की हेर-फेर और अडल्ट कंटेंट से जुड़ा मामला
राज एंड डीके के नाम से मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के. के शोज अपने विवादों को लेकर चर्चा में हैं।
राज और डी.के. का अगला बड़ा प्रोजेक्ट Rakht Brahmand इन दिनों मुश्किल में फंसा है। इस शो में Aditya Roy Kapoor, Wamiqa Gabbi, Samantha और Ali Fazal जैसे एक्टर हैं। हाल ही में इस प्रोजेक्ट में 2 करोड़ रुपये का फ्रॉड सामने आया है, जो एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर से जुड़ा है।
राज और डी.के. ने Gulkanda Tales नामक एक और शो पूरा किया है, जो प्राइम वीडियो के लिए एक पीरियड सेक्स-कॉमेडी है। इसमें Pankaj Tripathi, Abhishek Banerjee और Kunal Khemu लीड रोल में हैं। इस शो के डायरेक्टर “तुम्बाड” बनाने वाले राही अनिल बर्वे हैं। पूरा रिव्यू पढ़िए…