Rohit Shetty John Abraham Movie : सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी जैसी ब्लॉकबस्टर पुलिस फिल्मों से दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद, रोहित शेट्टी अब एक रियल सुपरकॉप की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी जल्द ही भारत के प्रतिष्ठित और बहादुर पुलिस अधिकारियों में से एक Rakesh Maria की जिंदगी पर आधारित एक मेनस्ट्रीम कॉप ड्रामा डायरेक्ट करने जा रहे हैं।
Rohit Shetty John Abraham Movie : जॉन निभाएंगे राकेश मारिया का किरदार
इस लंबे समय से चल रहे प्रोजेक्ट में जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे। वह इस फिल्म पुलिस अधिकारी राकेश मारिया की भूमिका निभाएंगे। जिनका करियर कई हाई-प्रोफाइल और सेंसिटिव केस हैंडल किए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश मारिया की जिंदगी उतार-चढ़ाव और विवादों से भरी हुई है। जॉन अब्राहम और रोहित शेट्टी लंबे समय से साथ काम करना चाहते थे, अब यह प्रोजेक्ट उनके लिए परफेक्ट अवसर लेकर आया है।
फिल्म में दमदार रियलिज्म और शेट्टी के हाई-ऑक्टेन स्टाइल का परफेक्ट ब्लेंड देखने को मिलेगा, जो इसे एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव बनाएगा।
Rohit Shetty John Abraham Movie : किताब पर बेस्ड होगी कहानी
यह फिल्म राकेश मारिया की 2020 में आई किताब ‘Let Me Say It Now’ पर आधारित होगी और इस समय प्री-प्रोडक्शन फेज में है। शूटिंग अगले महीने मिड में शुरू होगी और रोहित शेट्टी इसे लगातार 45 दिनों के एक शेड्यूल में पूरा करने की योजना बना रहे हैं।
यह पहली बार है जब रोहित शेट्टी किसी रियल लाइफ स्टोरी पर फिल्म बना रहे हैं। फिल्म की प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए वह खुद राकेश मारिया के साथ मिलकर कहानी पर काम कर रहे हैं।
Rohit Shetty John Abraham Movie : जॉन अब्राहम का दूसरा रियल लाइफ पुलिस रोल
जॉन अब्राहम इससे पहले भी Batla House (2019) में एक रियल लाइफ पुलिस अफसर संजय कुमार यादव का किरदार निभा चुके हैं।
उनकी आने वाली फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ भी एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें वह जेपी सिंह का रोल निभा रहे हैं, जिन्होंने 2017 में उज्मा अहमद को पाकिस्तान से भारत वापस लाने में अहम भूमिका निभाई थी।
Rohit Shetty John Abraham Movie : राकेश मारिया कौन हैं?
राकेश मारिया को 1994 में पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस और 2007 में राष्ट्रपति पुलिस मेडल फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस से सम्मानित किया गया था।
अपने 36 साल के शानदार करियर में उन्होंने 1993 मुंबई ब्लास्ट, 2008 इंडियन मुजाहिदीन क्रैकडाउन, 26/11 मुंबई हमले और शीना बोरा मर्डर केस जैसी कई हाई-प्रोफाइल जांचों का नेतृत्व किया।
हालांकि यह तय नहीं है कि फिल्म रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स का हिस्सा होगी या नहीं। कॉप यूनिवर्स की आगामी फिल्म में टाइगर श्रॉफ की सत्या और दीपिका पादुकोण की शक्ति होगी। (Rohit Shetty John Abraham Movie)
ये आर्टिकल्स भी पढ़िए…
Drishyam 3 Ajay Upcoming : अजय देवगन की दृश्यम 3 पर लगी मुहर, 2025 में फिर लौटेंगे विजय सालगांवकर
रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन ने Drishyam 3 को मंजूरी दे दी है और इसे अपनी प्रियोरिटी बना लिया है। पहले अजय जुलाई/अगस्त में किसी और फिल्म की शूटिंग करने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने Drishyam 3 को अपनी टॉप लिस्ट में रख दिया है।
कुछ हफ्ते पहले, अभिषेक पाठक और राइटर्स ने उन्हें Drishyam 3 की स्क्रिप्ट सुनाई, जिसे सुनकर अजय काफी प्रभावित हुए।फिल्म की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स हैं, जिसने अजय को बेहद उत्साहित कर दिया है। अब वह एक बार फिर विजय सालगांवकर के किरदार में लौटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पूरा आर्टिकल पढ़िए…
Upcoming Bollywood Court Room Drama: जल्दी आने वाली हैं 4 कोर्टरूम ड्रामा मूवीज, न्याय के लिए स्ट्रगल करते नजर आएंगे सितारे
तापसी पन्नू के साथ मुल्क और थप्पड़ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने वाली है। यह फिल्म इन दिनों एक और फिल्म मुल्क की तरह कोर्ट रूम ड्रामा होगी। हालांकि फिल्म की कहानी और कैरेक्टर को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है।
हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस प्रोजेक्ट को Mulk 2 नाम दिया जा सकता है। खैर कहानी जो भी हो, लेकिन ये तय है कि अनुभव इसमें भी एक सोशल मैसेज देती हुई फियरलेस स्टोरीटेलिंग के साथ नजर आएंगे। पूरी खबर पढ़िए…
Sanam Teri Kasam 2 Release Date : वैलेंटाइन डे 2026 पर रिलीज होगी सनम तेरी कसम 2, कास्ट में लौटेंगी मावरा?
रोमांटिक फिल्मों के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। सनम तेरी कसम के फैन्स के लिए इसका दूसरा पार्ट ‘सनम तेरी कसम 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाला है। मेकर्स ने इस फिल्म की पक्की खबर दे दी है।
हाल ही में ‘सनम तेरी कसम’ को रि-रिलीज किया गया था। इसे लोगों ने बहुत पसंद किया। सिर्फ दो हफ्तों में इसने 18 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 2016 में जब ये फिल्म पहली बार आई थी तब पूरी दुनिया में सिर्फ 9 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।
इस सफलता के बाद मेकर्स फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने का प्लान कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने बताया कि ‘सनम तेरी कसम 2’ की कहानी पहले से ही लिखी जा चुकी थी, लेकिन अब सही समय आने पर इसे लोगों के सामने लाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़िए…