Rekhachithram Hindi Review : Jofin T. Chacko, इससे पहले Mammootty स्टारर फिल्म Priest बना चुके हैं। अब उनकी नई फिल्म Rekhachithram रिलीज हुई है।
फिल्म में Asif Ali, Anaswara Rajan, Indrans, Manoj K Jayan और Zarin Shihab जैसे एक्टर्स हैं। फिल्म क्राइम थ्रिलर जॉनर की है, इसमें हिस्ट्री से रेफरेंस लेकर फिक्शनल हिस्ट्री तैयार की गई है।
Rekhachithram Hindi Review : प्रेजेंट को पास्ट से जोड़ती कहानी
कहानी की शुरुआत विवेक गोपीनाथ (आसिफ अली) से होती है, जो एक केरल पुलिस CI है, जिसे ड्यूटी के दौरान ऑनलाइन रमी खेलने के कारण सस्पेंड कर दिया जाता है। सस्पेंशन के बाद, उसे मलक्कापारा के एक ग्रामीण पुलिस स्टेशन में पोस्ट किया जाता है।
जब वह स्टेशन जॉइन करता है, तो एक आत्महत्या का मामला सामने आता है। विवेक इस मामले की तह तक जाने का निर्णय लेता है और जल्दी ही उसे यह महसूस होता है कि इस आत्महत्या का संबंध 1985 में दर्ज एक लापता मामले से हो सकता है।
फिल्म में एक और दिलचस्प एंगल जुड़ता है, जो 1985 की फिल्म Kathodu Kathoram से इंस्पायर है। हालांकि, फिल्म का प्लॉट इस संबंध में कुछ नया नहीं पेश करती है। यहां तक कि जब अंत में अपराधी का खुलासा होता है, तो दर्शक पहले से ही अनुमान लगा सकते थे कि क्या होने वाला है।
Rekhachithram Hindi Review : 80 के दशक को डेडिकेशन
फिल्म में जिस फिक्शनल हिस्ट्री की बात की जाती है, वह Kathodu Kathoram से कहीं अधिक रोचक और रोमांचक लगता है। यह प्लॉट रेखा के कैरेक्टर को एक्सप्लोर करने में मदद करता है और फिल्म को इमोशनल वेटेज देने का काम करता है।
जोफिन टी चाको ने 80 के दशक के सिनेमा के दिग्गजों को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की है, लेकिन कुछ हिस्सों में यह कोशिश कमजोर हो जाती है।
Rekhachithram Hindi Review : आसिफ अली फिर से कमाल के लगे
आसिफ अली ने विवेक गोपीनाथ के किरदार में अच्छा काम किया है। हालांकि उनके किरदार में लेयरिंग की काफी कमी नजर आती है। यहां उनकी एक्टिंग का कोई नया पहलू उभर कर नहीं आता। उनके हिस्से में कुछ एक्शन सीक्वेंस भी हैं, जो फिल्म के जॉनर के लिहाज के कम रिलेवेंट हैं।
अनस्वरा राजन ने फिल्म में रेखा का किरदार सहजता से निभाया और फिल्म में मम्मूटी के प्रति उनके कैरेक्टर की दीवानगी को बेहतर ढंग से स्क्रीन पर उतारा है।
Rekhachithram Hindi Review : थोड़ी सी बोरिंग, थोड़ी सी प्रिडिक्टेबल
कुल मिलाकर Rekhachithram एक एंटरटेनिंग थ्रिलर है जो कुछ इंटरेस्टिंग चीजों को हमारे सामने लाता है। लेकिन इसकी कहानी और किरदार कभी-कभी बोरिंग और प्रिडिक्टेबल लगते हैं।
यह फिल्म काल्पनिक इतिहास को अच्छी तरह से पेश करने में सफल होती है, लेकिन इसका स्क्रीनप्ले कुछ जगहों पर कंप्रोमाइज हो जाता है। (Rekhachithram Hindi Review)
ये आर्टिकल भी पढ़ें…
Mura Hindi Review : मलयालम इंडस्ट्री की खून-खराबे वाली फिल्म,जानें क्यों ओटीटी पर मिल रही रिकॉर्ड व्यूअरशिप
कहानी त्रिवेंद्रम (तिरुवनंतपुरम) के चार बेरोजगार दोस्तों — आनंदू (Hridhu Haroon), मनु (Yadhu Krishnan), मनफ (Anujith) और साजी (Jobin Das) — के इर्द-गिर्द घूमती है। पैसों के लिए लड़कों का ये ग्रुप एक गैंगस्टर, अनी ( Suraj Venjaramoodu) के साथ काम काम करने लगते हैं।
आलसी और मूडी ये चारों दोस्त अनी के कहने पर मदुरै में एक खतरनाक मिशन को अंजाम देने का फैसला करते हैं। वे सोचते हैं कि इस मिशन के बाद वे अपने अपराधी जीवन को छोड़ देंगे, लेकिन योजना के मुताबिक चीजें नहीं होतीं। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Marco Hindi Review : John Wick से हो रहा है मारको का कम्पेरिजन, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है तहलका
कहानी कोचीन में बेस्ड हैं। जहां जन्म से ब्लाइंड विक्टर (Ishaan Shoukath) के सामने ही उसके दोस्त वसीम की हत्या कर दी जाती है। ब्लाइंडनेस के बाद भी विक्टर ये समझने में कामयाब हो जाता है कि वसीम की हत्या रसेल इसाक (Abhimanyu Thilakan) ने की है। कुछ दिनों बाद रसेल विक्टर को भी एसिड में डुबो कर बेरहमी से मार डालता है।
विक्टर का भाई, जॉर्ज पीटर (Siddique) सोने की तस्करी का एक नेटवर्क चलाता है। यहां पीटर और विक्टर के सौतेले भाई मारको की एंट्री होती है। जो अपने भाई का बदला लेने के लिए निकल पड़ता है।
मारको की खून खराबे वाली रिवेंज जर्नी में उसके सामने कई छिपे हुए राज निकलकर सामने आते हैं। हालांकि फिल्म का मेन इस बात पर डिपेंड करता है कि मारको विक्टर की मौत का बदला कैसे लेगा। पूरा रिव्यू पढ़ें…