Ranbir Kapoor Animal 3 : दिसंबर में ठीक एक साल पहले 2023 में सिनेमाघरों में फिल्म Animal रिलीज हुई। फिल्म में Ranbir Kapoor नजर आए और इसे Sandeep Reddy Vanaga ने डायरेक्ट किया था।
फिल्म अपने खतरनाक एक्शन सीन्स और कुछ इंटीमेट सीन्स को लेकर चर्चा में रही। इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया साथ ही कुछ लोगों का इसे गुस्सा भी झेलना पड़ा। इन सबके बीच फिल्म कमर्शियली काफी हिट रही।
फिल्म के आखिर में फिल्म के सीक्वल यानी Animal Park के बारे में भी हिंट दी गई। अब रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर भी बड़ी अपडेट दी है।
Ranbir Kapoor Animal 3 : तीन हिस्सों में होगी कहानी
रणबीर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म एनिमल दो नहीं बल्कि तीन पार्ट्स में दिखाई जाएगी। फिल्म के पहले पार्ट के बाद इसके दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा तेज थी। लेकिन रणबीर के हालिया बयान ने फिल्म को लेकर एक बार चर्चा शुरु कर दी है।
रणबीर ने यह बात जेद्दाह में आयोजित Read Sea International Film Festival 2024 (RSIFF) के दौरान कही। रणबीर ने इसके साथ ही दूसरे पार्ट के बारे में भी बड़ी अपडेट साझा की।
Ranbir Kapoor Animal 3 : 2027 में दूसरे पार्ट की शूटिंग
एक्टर ने बताया कि फिल्म का दूसरा पार्ट यानी एनिमल पार्क की शूटिंग साल 2027 में शुरू होगी और फिल्म को 2028-29 में रिलीज किया जा सकता है।
इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ भी की। उन्होंने कहा संदीप काफी ओरिजनल डायेरक्टर हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वे एनिमल के अगले पार्ट में हीरो और विलेन दोनों भूमिकाओं में नजर आएंगे इसके लिए वे काफी उत्साहित भी हैं।
Ranbir Kapoor Animal 3 : ब्रह्मास्त्र 2 पर भी मिला अपडेट
एनिमल के अलावा रणबीर ने फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 को लेकर भी बड़ा अपडेट साझा किया है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मास्त्र का दूसरा पार्ट इन दिनों राइटिंग स्टेज में है। हालांकि फिल्म कब तक प्री-प्रोडक्शन में जाएगी इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
ब्रह्मास्त्र का पहला पार्ट साल 2022 में रिलीज हुआ था। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ उनकी पत्नी आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे। फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था।
Ranbir Kapoor Animal 3 : जल्द ही शुरु करेंगे रामायण पार्ट 2 की शूटिंग
रणबीर कपूर ने हाल ही में नीतेश तिवारी के मेगा प्रोजक्ट Ramayana Part 1 की शूटिंग खत्म की है। फिल्म अब पोस्ट प्रोडक्शन में है। फिल्म को दिवाली 2026 को रिलीज किया जाना है। Ramayana Part 2 दिवाली 2027 के लिए शेड्यूल है। रणबीर 2025 के पहले क्वार्टर में फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे।
रामायण के साथ ही रणबीर Sanjay Leela Bhansali’s Love And War का भी शूट करेंगे। फिल्म अभी प्री प्रोडक्शन में है, फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है।
लव एंड वॉर का शूट खत्म होते ही रणबीर Yash Raj Films की Dhoom 4 में व्यस्त हो जाएंगे। इसका शूट 2026 में शुरू होगा। धू्म 4 के शूट के बाद रणबीर एनिमल पार्क पर काम करना शुरु करेंगे। (Ranbir Kapoor Animal 3)
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Ranbir Kapoor Dhoom 4 : धूम 4 के लिए रणबीर कपूर का नाम हुआ कन्फर्म
रिपोर्ट के मुताबिक प्रोजेक्ट इन दिनों प्री-प्रोडक्शन में हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट पर Aditya Chopra और Vijay Krishna Acharya काम कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा और रणबीर कपूर के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर लंबे समय से बात चल रही थी। रणबीर ने फिल्म के लिए अपना इंटरेस्ट दिखाया था। हाल ही में उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी है।
धूम की चौथी फ्रेंचाइजी को पूरी तरह से रीबूट करने वाली होगी। इस फिल्म में पिछली फिल्मों किसी भी एक्टर को रिपीट नहीं किया जाएगा। फिल्म में रणबीर विलेन होंगे। पूरी खबर पढ़ें…
Ranbir Kapoor Dhoom 4 : रामायण में रणबीर का डबल रोल
पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर फिल्म भगवान राम के अलावा एक और रोल में नजर आ सकते हैं। फिल्म में रणबीर भगवान विष्णु के एक और अवतार परशुराम का रोल प्ले करने वाले हैं।
भगवान राम और माता सीता के विवाह वाले चैप्टर में भगवान राम परशुराम का धनुष तोड़ देते हैं। जिसके बाद परशुराम गुस्से में प्रकट होते हैं और राम उन्हें मनाते हैं। बताया जा रहा है कि परशुराम के गेटअप पर काम चल रहा है। मेकर्स रणबीर को खतरनाक लुक देने की तैयारी में हैं। पूरी खबर पढ़ें…
Bollywood Upcoming Sequel : भागम-भाग, भूतनाथ समेत इन 20 फिल्मों के सीक्वल की तैयारी, 10 से ज्यादा 2025 में ही रिलीज होंगी
खबर है कि Akshay Kumar की पॉपुलर कॉमेडी फिल्म Bhagam Bhag 2 के राइट्स खरीद लिए गए हैं।
फिल्म में अक्षय, परेश रावल और गोविंदा की तिकड़ी फिर से नजर आ सकती है। साथ ही अमिताभ बच्चन की हॉरर कॉमिक फ्रेंचाइजी Bhoothnath 3 की स्क्रिप्टिंग पर भी काम शुरू हो चुका है।
इन फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में 20 ऐसी फिल्में बन रही हैं, जो किसी फिल्म का सीक्वल हैं। इनमें अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणबीर सिंह जैसा बड़े एक्टर की एक से ज्यादा फिल्में शामिल हैं।
खास बात ये है कि दर्जन भर फिल्म अगले साल यानी 2025 में रिलीज होने वाली हैं। तो आइए नजर डालते हैं इन फिल्मों की लिस्ट पर।