Raj Dk Upcoming Shows : राज एंड डीके के नाम से मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के. के शोज अपने विवादों को लेकर चर्चा में हैं।
ओटीटी की पॉपुलैरिटी के साथ ही दोनों को एक के बाद एक प्रोजेक्ट में देखा जा रहा है। इनके शोज को दर्शकों ने लगातार पसंद भी किया है। The Family Man (2019), जिसमें Manoj Bajpayee मुख्य भूमिका में थे। प्राइम वीडियो पर रिलीज होते ही हिट हो गई और जल्द ही इसका दूसरा सीजन भी बना, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
इसके बाद उन्होंने शाहिद कपूर की ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज Farzi (2023) बनाई, जो प्राइम वीडियो पर आई थी। इसी साल नेटफ्लिक्स के लिए Guns & Gulabs भी बनाई, जिसमें Dulquer Salmaan और Rajkummar Rao जैसे सितारे थे।
2024 में उनकी सबसे बड़ी वेब सीरीज Citadel Honey Bunny आई, जो एक जासूसी थ्रिलर थी। इसमें बॉलीवुड एक्टर Varun Dhawan और Samantha लीड रोल में थे।
Raj Dk Upcoming Shows : रक्त ब्रह्मांड में हुई पैसों की हेर-फेर
राज और डी.के. का अगला बड़ा प्रोजेक्ट Rakht Brahmand इन दिनों मुश्किल में फंसा है। इस शो में Aditya Roy Kapoor, Wamiqa Gabbi, Samantha और Ali Fazal जैसे एक्टर हैं। हाल ही में इस प्रोजेक्ट में 2 करोड़ रुपये का फ्रॉड सामने आया है, जो एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर से जुड़ा है।
नेटफ्लिक्स ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है। नेटफ्लिक्स और D2R फिल्म्स के प्रोडक्शन में इसको लेकर सख्त है। इसलिए जब यह अनियमितता देखी गई, तो जांच शुरू की गई। इस विवाद के कारण यह शो नेटफ्लिक्स के अपकमिंग स्लेट की घोषणा में शामिल नहीं था, जिससे शो के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं।
Raj Dk Upcoming Shows : आपत्तिजनक कारणों से गुलकंद टेल्स भी खतरे में
राज और डी.के. ने Gulkanda Tales नामक एक और शो पूरा किया है, जो प्राइम वीडियो के लिए एक पीरियड सेक्स-कॉमेडी है। इसमें Pankaj Tripathi, Abhishek Banerjee और Kunal Khemu लीड रोल में हैं। इस शो के डायरेक्टर “तुम्बाड” बनाने वाले राही अनिल बर्वे हैं।
शो फेमिनिज्म और मिसोगिनी (स्त्री विरोधी सोच) पर एक हास्यपूर्ण व्यंग्य है, लेकिन इसमें कई आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर प्राइम वीडियो को आपत्ति हुई। इस वजह से कई बार रीशूट और री-एडिटिंग हुई, जिससे बजट भी बढ़ गया।
खबरों के मुताबिक, जब प्राइम वीडियो के अधिकारियों ने शो के फाइनल कट को देखा, तो वे हैरान रह गए और उन्हें लगा कि वर्तमान माहौल में यह शो रिलीज करना मुश्किल होगा। इस प्रोजेक्ट पर 120 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और इसे दो साल पहले अनाउंस किया गया था, लेकिन अब यह अधर में लटक गया है।
Raj Dk Upcoming Shows : फैमिली मैन के तीसरे सीजन से उम्मीदें
राज और डी.के. ने जितने प्रोजेक्ट हाथ में लिए, वे उन्हें ठीक से संभाल नहीं पा रहे हैं, जिसका असर उनके काम की क्वालिटी पर पड़ रहा है।
हालांकि, “द फैमिली मैन” सीजन 3 उनके लिए एकमात्र राहत है। मनोज बाजपेयी अभिनीत यह शो अभी भी प्राइम वीडियो के लिए ट्रैक पर है और यही शो फिलहाल उनकी आखिरी उम्मीद बना हुआ है। शो की शूटिंग पूरी कर ली गई है, फिलहाल इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। (Raj Dk Upcoming Shows)
ये आर्टिकल्स भी पढ़िए…
Imtiaz Ali Upcomings : इम्तियाज के 3 प्रोजेक्ट अविनाश-फहाद और दिलजीत के साथ आने वाले हैं, देखें लिस्ट
Jab we Met और Rockstar जैसी फिल्मों के लिए मशहूर इम्तियाज अली जल्दी ही तीन बड़े प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं।
इम्तियाज अली की लाइनअप में दो फिल्में और एक वेब सीरीज शामिल हैं। उनकी आखिरी फिल्म Amar Singh Chamkila रिलीज हुई थी। जो सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी।
हालांकि रि-रिलीज के चलते वे काफी चर्चा में रहे हैं। बीते साल उनकी Laila Majnu और Rockstar रिलीज हुई थी। इन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था। पूरा आर्टिकल पढ़ें…
Kartik Aaryan Upcoming Movies : कार्तिक आर्यन कर रहे 7 फिल्मों की तैयारी, इनमें दो सीक्वल भी हैं
बॉलीवुड के यंग एज एक्टर कार्तिक आर्यन की लाइनअप पर नजर डाली जाए तो वे बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं।
कार्तिक के पास अगले कुछ सालों के लिए एक-दो नहीं बल्कि सात फिल्में हैं। इन पर वे अलग-अलग समय पर काम करने वाले हैं। तो आइए नजर डालते हैं कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्मों पर, इन फिल्मों में दो सीक्वल, लव स्टोरी ड्रामा और एक रियल लाइफ बेस्ड फिल्म शामिल है।
अभिनेता Kartik Aaryan अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है, जिसमें उनके साथ Sreeleela नजर आएंगी। यह फिल्म दिवाली 2025 के दौरान रिलीज होगी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक टीजर साझा किया, जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक और दमदार अंदाज़ ने फैंस को उत्साहित कर दिया।
फिल्म को Anurag Basu डायरेक्ट करने वाले हैं। यह के म्यूजिकल लव स्टोरी होगी। इसमें कार्तिक एक सिंगर का रोल प्ले करने वाले हैं। पूरा आर्टिकल पढ़ें…
Rajkummar Rao Upcoming Movies : Maalik और Stree 3 के साथ राजकुमार की ये 5 फिल्में जल्द होंगी रिलीज
राजकुमार राव इन दिनों बॉलीवुड के वन ऑफ द बिजी एक्टर हैं। उनके खाते में अभी 5 फिल्में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म मालिक की अनाउंसमेंट हो चुकी है। इसके अलावा एक बाद एक चार से कॉमेडी फिल्में नजर आने वाले हैं। तो आइए नजर डालते हैं राजकुमार राव की लाइनअप पर। साथ ही जानते हैं कब रिलीज होंगी ये फिल्में।
राजकुमार राव का पहला बड़ा रिलीज उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म मालिक होगी। फिल्म को 20 जून को रिलीज किया जाने वाला है। फिल्म में राजकुमार राव एक गैंगस्टर का रोल प्ले करने वाले हैं।
इस फिल्म में राजकुमार राव के अपोजिट Manushi Chhillar नजर आने वाली हैं। फिल्म को Bhakshak फेम डायरेक्टर Pulkit डायरेक्ट करने वाले हैं। पूरा आर्टिकल पढ़ें…