Pushpa 2 Hindi Review : बॉलीवुड में 1970 और 1980 के दशक में मास एंटरटेनर का जोर था। अमिताभ बच्चन और अन्य एंग्री यंग मैन किरदारों के दम पर फिल्में परोसी जाती थीं, और ग्रास रूट से जुड़ी ऑडियंस इसे काफी पसंद करती थी।
फॉर्मूला काफी हिट रहा। इसे साउथ इंडस्ट्री ने भी अपनाया। लेकिन 90 के दशक में फैमिली, लव और रोमांस वाली फिल्मों का दौर आ गया तो बॉलीवुड इससे दूर हट गया। लेकिन साउथ का तबका उस पर डटा रहा।
लंबे अंतराल के बाद इन फिल्मों का फिर से दौर आया। मास एंटरटेनर फिर बनाई जा रहीं हैं लेकिन अब या तो ये किसी यूनिवर्स की शक्ल ले चुकी हैं या फ्रेंचाइजी बेस्ड फिल्म की। फ्रेंचाइजी फिल्मों में बड़ा नाम Pushpa का भी है, 2021 में पहला पार्ट आया अब इसका दूसरा पार्ट Pushpa 2 The Rule रिलीज हो चुका है। फिल्म का शोर बहुत है लेकिन जोर कितना है जानते हैं।
Pushpa 2 Hindi Review : पुष्पा की कहानी कैसी है
पहले फिल्म की कहानी की बात करते हैं। फिल्म पहले पार्ट से लगकर शुरू हो रही है। पुष्पा अब तस्करी की दुनिया का बड़ा नाम बन गया है वह देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी ताकत फैला रहा है।
पहले पार्ट की तरह पुलिस ऑफिसर शेखावत एक बार फिर पुष्पा के लिए चुनौती बना हुआ है। वह पुष्पा के काले धंधे को पकड़ने और उसे दुनिया के सामने लाने की पूरी कोशिश कर रहा है।
इन सब के बीच पुष्पा को इस बार फैमिली फ्रंट पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसका बड़ा कारण उसका बड़ा भाई है लेकिन भतीजी कावेरी के लिए पुष्पा के मन में बहुत प्यार है। फिल्म का ज्यादातर प्लॉट मुख्य रूप से पुष्पा और शेखावत के क्लैश पर डिपेंड करता है।
Pushpa 2 Hindi Review : सीक्वल वाले जाल में फिर फंस गए
पिछले कुछ सालों को देखा जाए तो सीक्वल्स के साथ बहुत ही कम फिल्ममेकर हैं जो जस्टिस कर पाए हैं। बात पुष्पा की है तो फिल्म मास ऑडियंस की एक्सपेक्टेशन को जस्टिफाई कर रही है। लेकिन सिनेमाई अप्रोच और पहले पार्ट के मुकाबले फिल्म कुछ चीजों में पीछे छूट जाती है।
फिल्म में बड़े एक्शन सीक्वेंस हैं, कैरेक्टर थोड़ा और लार्जर दैन लाइफ हुआ है, डायलॉग में स्पार्क है लेकिन ग्राउंड कनेक्ट और लेयरिंग में खोखलापन नजर आता है। जो कि पहले पार्ट में नहीं था। फिल्म पुष्पा की खासियत थी कि इसका हीरो बाहुबली और केजीएफ के रॉकी की भाई की तरह ख्याली नहीं था बल्कि आम लोगों की तरह था। फिल्म का दूसरा पार्ट इस हकीकत से काफी दूर निकलता नजर आया है।
दूसरा पार्ट स्टार्टिंग से ही इस बात पर जोर देने की कोशिश करता है कि ये पहले पार्ट से काफी बड़ा है। सुकुमार का डायरेक्शन बार-बार इस तरफ इशारा करता है, लेकिन उन्हें सक्सेस नहीं मिली है। फिल्म को खींचकर इंटरनेशनल लेवल पर ले जाना, जापान के पोर्ट की लड़ाई, दुबई से हेलीकॉप्टर की खरीद और श्रीलंका में घुसना, इसी कोशिश का हिस्सा हैं।
Pushpa 2 Hindi Review : बड़ी लैंथ, बड़ी दिक्कत
पुष्पा के कैरेक्टर के ब्रांड बनाने चक्कर में मेकर्स शेखावत और पुष्पा वाली राइवलरी को काफी हद तक दरकिनार कर बैठे हैं, जो फिल्म को कमजोर करने का काम करी है। दूसरी तरफ पुष्पा और श्रीवल्ली की केमिस्ट्री भी क्रिंज हो चली है। फिल्म प्रोग्रेसिव वुमन दिखाने की कोशिश करती है लेकिन इंटीमेसी जैसी भद्दी चीजों से।
फिल्म का रनटाइम भी इसे काफी हद तक पीछे खींचता है। फिल्म 3 घंटे और 20 मिनट की है। इतनी बड़ी लैंथ में मजबूत सब-प्लॉट्स की कमी खलती है। फिल्म के बड़े हिस्से में पुष्पा और शेखावत सामने नहीं आते बल्कि चूहे बिल्ली का खेल खेलते रहते हैं, जो दर्शकों के लिए थोड़ा बोरिंग हो जाता है। (Pushpa 2 Hindi Review)
Pushpa 2 Hindi Review : कुछ अच्छी बातें भी हैं
फिल्म का इमोशनल कनेक्ट पॉजिटिव बनकर उभरा है। पुष्पा का फैमिली फ्रंट मजबूत है, उनके लिए डेडिकेशन किरदार की सॉफ्टनेस को बरकरार रखता है।
इसके अलावा जात्रा और काली वाले सीक्वेंस में भी फिल्म ने अपना प्रभाव छोड़ा है। खास तौर पर काली वाले फाइट सीक्वेंस में फिल्म दर्शकों को सीट छोड़ने का मौका नहीं देती। एक्शन कोरियोग्राफी फिल्म के लिए प्लस पॉइंट है। तकनीकी तौर पर फिल्म ओवरऑल बेहतर है।
एक्टिंग को भी अच्छी चीजों में गिना जा सकता है। Allu Arjun ने पुष्पा के किरदार के हर डायमेन्शन को बारीकी से पकड़ा है। उन्हें किरदार के मास लेवल का अंदाजा है और इसके साथ वे एक्शन, इमोशन और विशेष तौर पर डांस में न्याय करते हैं।
Fahadh Faasil जानते हैं फिल्म उनकी नहीं लेकिन फिर भी वे अपने किरदार के छिपने नहीं देते। अपने कॉमिक अवतार और मासी एक्टिंग से वे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। वहीं Rashmika Mandanna दो बड़े किरदारों के पीछे छिप जाती हैं।
कुल मिलाकर मास ऑडियंस के लिए फिल्म में बहुत कुछ है लेकिन ठेठ सिनेमा पसंद करने वाले दूर रहें। (Pushpa 2 Hindi Review)
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Pushpa 2 Collection : पहले इतनी कमाई की उम्मीद, 3rd पार्ट पर भी अपडेट
5 दिसंबर के रिलीज से एक दिन पहले पुष्पा 2 के कुछ स्पेशल शोज भी रखे गए हैं। इनकी बुकिंग से अब तक करीब 7 करोड़ तक की कमाई का अंदाजा है। इसके अलावा 5 दिसंबर के लिए अब तक 70 करोड़ की बुकिंग देश भर में हो चुकी है। फिल्म पहले दिन की एडवांस बुकिंग से कमाई 90 से 100 करोड़ के बीच रह सकती है।
70 करोड़ में से 38 करोड़ की बुकिंग तेलुगु वर्जन से है, वहीं 27 करोड़ की कमाई हिंदी बुकिंग से होगी। वहीं इंटरनेशनल लेवल पर फिल्म एडवांस बुकिंग से 35 करोड़ की कमाई कर सकती है। पूरी खबर पढ़ें…
पुष्पा 2 से सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बने अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म Pushpa 2 The Rule जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अल्लू अर्जुन फिल्म में ली गई अपनी फीस को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के साथ ही अल्लू अर्जुन सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं। उन्होंने सलमान-शाहरुख जैसे बड़े एक्टर्स का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
डायरेक्टर Sukumar ने साल 2021 में पुष्पा द राइज बनाई थी। अब फिल्म का सीक्वल आ रहा है। इसे 400-500 करोड़ के भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ें…