Pushpa 2 Collection : साल का सबसे बड़े रिलीज में से एक मानी जा रही Pushpa 2 The Rule रिलीज से पहले ही एक बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है।
फिल्म ने रिलीज से पहले ही 1065 करोड़ की कमाई कर ली थी। ये कलेक्शन फिल्म के थिएटर रिलीज राइट्स बेचने से हुई थी। लेकिन ताजा आंकड़ों की मानें तो फिल्म ओपनिंग डे पर ही 100 से ज्यादा का बिजनेस करती नजर आ सकती है।
Pushpa 2 Collection : 3000 का टिकट
Pushpa 2 The Rule की एडवांस बुकिंग बहुत तेजी से चल रही है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म का रिलीज डे जैसे-जैसे पास आ रहा है, लोगों में फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है।
फिल्म के सिंगल स्क्रीन का टिकट 100 रुपए से तो स्टार्ट हो रहा है। लेकिन इसके हाईएस्ट प्राइज 3000 हजार तक पहुंच चुके हैं। मुंबई के जियो थिएटर में पुष्पा के पहले शो की ऑनलाइन बुकिंग प्राइज 3000 तक पहुंच चुकी है।
Pushpa 2 Collection : पहले दिन 200 करोड़ की कमाई तय
5 दिसंबर के रिलीज से एक दिन पहले पुष्पा 2 के कुछ स्पेशल शोज भी रखे गए हैं। इनकी बुकिंग से अब तक करीब 7 करोड़ तक की कमाई का अंदाजा है। इसके अलावा 5 दिसंबर के लिए अब तक 70 करोड़ की बुकिंग देश भर में हो चुकी है। फिल्म पहले दिन की एडवांस बुकिंग से कमाई 90 से 100 करोड़ के बीच रह सकती है।
70 करोड़ में से 38 करोड़ की बुकिंग तेलुगु वर्जन से है, वहीं 27 करोड़ की कमाई हिंदी बुकिंग से होगी। वहीं इंटरनेशनल लेवल पर फिल्म एडवांस बुकिंग से 35 करोड़ की कमाई कर सकती है।
एडवांस बुकिंग के अलावा टिकट बिक्री के ट्रेंड को देखते हुए फिल्म पहले दिन 170 करोड़ की कमाई कर सकती है। वहीं इंटरनेशनल चैनल से फिल्म को पहले 60 से 65 करोड़ की कमाई की उम्मीद है। ऐसे में फिल्म पहले दिन 230 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है।
Pushpa 2 Collection : बाहुबली का टूटेगा रिकॉर्ड
यदि ऊपर दिए गए ट्रेंड्स आस पास भी रहे तो फिल्म भारत और विश्व ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। अभी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बाहुबली 2 है। जो साल 2017 में रिलीज हुई थी और रिलीज वाले दिन फिल्म ने 200 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।
अगर पुष्पा 2 बाहुबली के रिकॉर्ड को तोड़ देती है तो वह पहले दिन 200 करोड़ का बिजनेस करने वाली पहली फिल्म बन जाएगी। बता दें फिल्म के पहले पार्ट ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ के आस-पास कमाई की थी।
Pushpa 2 Collection : तीसरे पार्ट पर बड़ा अपडेट
फिल्म के दूसरे पार्ट के रिलीज से पहले फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर भी बड़ा अपने सामने आया है। फिल्म के साउंड डिजाइनर Resul Pookutty ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म के तीसरे पार्ट पर भी काम चल रहा है।
उनके मुताबिक फिल्म के तीसरे पार्ट का नाम Pushpa 3 : The Rampage हो सकता है। वहीं चल रहीं खबरों के मुताबिक तीसरे पार्ट में एक्टर Vijay Devarakonda नेगेटिव रोल में नजर आ सकते हैं। पुष्पा 2 के पोस्ट क्रेडिट में तीसरे पार्ट की झलकियां देखने को मिल सकती हैं।
पुष्पा 2 से सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बने अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म Pushpa 2 The Rule जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अल्लू अर्जुन फिल्म में ली गई अपनी फीस को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के साथ ही अल्लू अर्जुन सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं। उन्होंने सलमान-शाहरुख जैसे बड़े एक्टर्स का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
डायरेक्टर Sukumar ने साल 2021 में पुष्पा द राइज बनाई थी। अब फिल्म का सीक्वल आ रहा है। इसे 400-500 करोड़ के भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ें…
ये आर्टिकल भी पढ़ें…
December 2024 Hindi Releases : पुष्पा 2 के अलावा इस महीने थिएटर में SRK भी, ओटीटी पर 6 बड़े टाइटल आएंगे
साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर जल्द ही शुरू होने वाला है। वैसे तो 2024 का हर महीना एंटरटेनमेंट से भरा हुआ रहा है।
इसी तरह आखिरी महीना भी थिएटर और ओटीटी दोनों के लिहाज से दर्शकों के लिए काफी बिजी होने वाला है। महीने के पहले ही हफ्ते में पुष्पा 2 जैसा बड़ा रिलीज देखने को मिलेगा।
वहीं दूसरे हफ्ता ओटीटी ऑडियंस के लिए खास रहेगा। तीसरे और चौथे हफ्ते में क्रिसमस के चलते सिनेमाघर काफी बिजी रहने वाले हैं। तो आइए नजर डालते हैं इस महीने के थियेटर रिलीज पर। पूरी खबर पढ़ें…
नेटफ्लिक्स की अगली फिल्म में सैफ निभाएंगे देश के पहले चीफ इलेक्शन कमिश्नर का रोल
एक्टर Saif Ali Khan एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर लौटने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने एक नई फिल्म साइन की है, इस फिल्म में वे देश का पहला चुनाव कराने वाले चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुकुमार सेन का रोल प्ले करने वाले हैं।
इस फिल्म में उनके अलावा Pratik Gandhi और Deepak Dobriyal भी नजर आने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट को फिल्म Raees के डायरेक्टर Rahul Dholakia के निर्देशन में बनाया जाएगा। फिल्म को Nikhil Advani के Emmay Entertainment के बैनर तले बनाया जाएगा। फिल्म अगले साल अप्रैल-मई तक फ्लोर पर आ सकती है।
अब जानते है सुकुमार सेन और उनकी अनसंग स्टोरीज के बारे में, जिन पर फिल्म बेस्ड होगी। पूरी खबर पढ़ें…