Operation Safed Sagar Web Series : कारगिल वॉर, काफी लंबे समय से बॉलीवुड का पसंदीदा टॉपिक रहा है। इस पर अब तक कई फिल्में बन चुकी है।
इसी कड़ी में एक और वेब सीरीज इस ऐतिहासिक लड़ाई के इर्द-गिर्द बुनी जा रही है। सीरीज नेटफ्लिक्स पर आएगी। इसे Three Of Us जैसी फिल्म बना चुका मैचबॉक्स शॉट्स प्रोडक्शन तहत बनाया जाएगा।
Operation Safed Sagar Web Series : जिमी और दिया मिर्जा की जोड़ी दिखेगी
शो में Jimmy Shergil और Dia Mirza जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म के साथ साउथ के जाने-माने एक्टर Siddharth भी हिंदी सिनेमा का फिर एक बार रूख करेंगे।
Munjya से डेब्यू करने वाले Abhay Varma भी शो की कास्ट का हिस्सा रहेंगे। शो को Asur बनाने वाले डायरेक्टर Oni Sen डायरेक्ट करेंगे।
Operation Safed Sagar Web Series : किस पर बेस्ड होगी शो की कहानी
शो की कहानी कारगिल वॉर के दौरान इंडियन एयरफोर्स की तरफ से चलाए गए Operation Safed Sagar पर बेस्ड होने वाली है। यह पहली बार था जब 15,000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में भारतीय वायुसेना ने अपनी एरियल कॉम्बैट पावर का इस्तेमाल किया।
शुरुआत में, भारत ने LoC के पास वायु सेना की तैनाती से परहेज किया, क्योंकि इससे युद्ध के एक्सपैंशन की संभावना थी। लेकिन जब पाकिस्तानी घुसपैठ का स्तर साफ हुआ, तो 25 मई 1999 को सिक्योरिटी कैबिनेट कमेटी ने भारतीय वायुसेना को एक्शन की परमिशन दे दी।
हालांकि, वायुसेना को सख्त निर्देश था कि वह LoC क्रॉस नहीं करेगी। अगले ही दिन, 26 मई 1999 को भारतीय वायुसेना ने अपना पहला मिशन शुरू किया, जिसमें मिग-21, मिग-27 ML और मिग-23 BN फाइटर जेट्स ने दुश्मन के बेस और सप्लाई लाइन को निशाना बनाया।
Operation Safed Sagar Web Series : भारत मिग विमान हुआ फेलियर
ऑपरेशन सफेद सागर कारगिल युद्ध (1999) के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा चलाया गया एक महत्वपूर्ण सैन्य अभियान था। शुरुआती मिशन में भारतीय वायुसेना को कुछ लॉसेस झेलने पड़े, जिसमें 27 मई को फ्लाइट लेफ्टिनेंट कमबमपति नचिकेता का मिग-27 टेक्निकल फेलियर के कारण क्रैश हुआ और उन्हें पाकिस्तानी सेना ने कैद कर यातनाएं दीं, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया।
उसी दिन, स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा अपने साथी को खोजने निकले थे, लेकिन उनके मिग-21 को दुश्मन ने मिसाइल से गिरा दिया और उन्हें पकड़कर मार दिया गया, जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया। (Operation Safed Sagar Web Series)
Operation Safed Sagar Web Series : भारत ने दिया करारा जवाब
28 मई को, टोलोलिंग की पहाड़ियों में हमला करते समय स्क्वाड्रन लीडर आर पुंडीर और उनकी टीम का हेलीकॉप्टर स्टिंगर मिसाइल से गिरा दिया गया, जिससे चारों अधिकारी वीरगति को प्राप्त हुए। भारतीय वायुसेना ने इसके बाद आक्रामक रणनीति अपनाई और विंग कमांडर अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जबरदस्त हवाई हमले किए, जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ।
एयर चीफ मार्शल ए.वाई. टिपनिस के अनुसार, मुंठो डालो में दुश्मन के सप्लाई डंप पर हमला कर 100 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया गया और उनकी लॉजिस्टिक्स नष्ट कर दी गईं। सबसे निर्णायक हमला टाइगर हिल पर हुआ, जहां लेज़र गाइडेड बम (LGBs) के इस्तेमाल से दुश्मन के बंकर तबाह कर दिए गए और भारतीय सेना के लिए टाइगर हिल पर कब्जा करना आसान हो गया।
पूरे ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना ने 550 एरियल अटैक्स, 150 रिकॉन मिशन और 500 से अधिक एस्कॉर्ट फ्लाइट्स को अंजाम दिया, जिससे युद्ध की अवधि कम हुई और सेना को निर्णायक बढ़त मिली। (Operation Safed Sagar Web Series)
ये आर्टिकल भी पढ़िए…
Raj Dk Upcoming Shows : फैमिली मैन वाले डायरेक्टर्स की 2 सीरीज अधर में लटकीं, पैसों की हेर-फेर और अडल्ट कंटेंट से जुड़ा मामला
राज एंड डीके के नाम से मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के. के शोज अपने विवादों को लेकर चर्चा में हैं।
राज और डी.के. का अगला बड़ा प्रोजेक्ट Rakht Brahmand इन दिनों मुश्किल में फंसा है। इस शो में Aditya Roy Kapoor, Wamiqa Gabbi, Samantha और Ali Fazal जैसे एक्टर हैं। हाल ही में इस प्रोजेक्ट में 2 करोड़ रुपये का फ्रॉड सामने आया है, जो एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर से जुड़ा है।
राज और डी.के. ने Gulkanda Tales नामक एक और शो पूरा किया है, जो प्राइम वीडियो के लिए एक पीरियड सेक्स-कॉमेडी है। इसमें Pankaj Tripathi, Abhishek Banerjee और Kunal Khemu लीड रोल में हैं। इस शो के डायरेक्टर “तुम्बाड” बनाने वाले राही अनिल बर्वे हैं। पूरा रिव्यू पढ़िए…
Imtiaz Ali Upcomings : इम्तियाज के 3 प्रोजेक्ट अविनाश-फहाद और दिलजीत के साथ आने वाले हैं, देखें लिस्ट
Jab we Met और Rockstar जैसी फिल्मों के लिए मशहूर इम्तियाज अली जल्दी ही तीन बड़े प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं।
इम्तियाज अली की लाइनअप में दो फिल्में और एक वेब सीरीज शामिल हैं। उनकी आखिरी फिल्म Amar Singh Chamkila रिलीज हुई थी। जो सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी।
हालांकि रि-रिलीज के चलते वे काफी चर्चा में रहे हैं। बीते साल उनकी Laila Majnu और Rockstar रिलीज हुई थी। इन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था। पूरा आर्टिकल पढ़ें…
Kartik Aaryan Upcoming Movies : कार्तिक आर्यन कर रहे 7 फिल्मों की तैयारी, इनमें दो सीक्वल भी हैं
बॉलीवुड के यंग एज एक्टर कार्तिक आर्यन की लाइनअप पर नजर डाली जाए तो वे बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं।
कार्तिक के पास अगले कुछ सालों के लिए एक-दो नहीं बल्कि सात फिल्में हैं। इन पर वे अलग-अलग समय पर काम करने वाले हैं। तो आइए नजर डालते हैं कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्मों पर, इन फिल्मों में दो सीक्वल, लव स्टोरी ड्रामा और एक रियल लाइफ बेस्ड फिल्म शामिल है।
अभिनेता Kartik Aaryan अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है, जिसमें उनके साथ Sreeleela नजर आएंगी। यह फिल्म दिवाली 2025 के दौरान रिलीज होगी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक टीजर साझा किया, जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक और दमदार अंदाज़ ने फैंस को उत्साहित कर दिया।
फिल्म को Anurag Basu डायरेक्ट करने वाले हैं। यह के म्यूजिकल लव स्टोरी होगी। इसमें कार्तिक एक सिंगर का रोल प्ले करने वाले हैं। पूरा आर्टिकल पढ़ें…