Murder In Mahim Review : 2018 में सुप्रीम कोर्ट का एक वर्डिक्ट आया और सेम सेक्स मैरिज को कानूनी रूप से मान्यता मिल गयी। (Murder In Mahim Trailer Watch Here)
लेकिन सोसायटी की सोच का मुकदमा अभी भी रह-रहकर दलील दे रहा है। उन दलीलों पर ओटीटी के कंटेंट ने लगातार चोट की है और अबके जो बार हुआ है वो है Murder In Mahim. ये Jio Cinema की नई सीरीज का नाम है।
Murder In Mahim Review
Murder In Mahim यही नाम एक किताब के पन्नों पर भी ज्यों का त्यों छपा हुआ है जिसे Jerry Pinto ने अपनी कलम की स्याही और दिमाग की उपज दी है। जो कि 2017 में पब्लिश हुआ था।
शहर मुंबई है जगह का नाम माहिम है। शहर का बिजी रेलवे स्टेशन जहां दिन में लोग एक दूसरे को कुचलते हैं तो वहीं रात में गहरा अंधेरा, कम गहरे अंधेरे को या कमजोर उजाले को।
Murder In Mahim Review
यही अंधेरा माहिम में एक लाश छोड़ गया है। लाश है तो पुलिस भी है। पुलिस है तो इन्वेस्टिगेशन भी है। इसी इन्वेस्टिगेशन में डेड बॉडी के तार पूर्व जर्नलिस्ट के बेटे से जुड़ते हैं। इस बीच एक और मर्डर होता है जिसके कंडीशन पिछले मर्डर से काफी मिलती जुलती है।
अब पत्रकार के बेटे तार मर्डर से कैसे जुड़े हैं? मर्डर किसने किया है? और इन सबका सेम सेक्स मैरिज से क्या लेना देना है? ये जानने के लिए Murder In Mahim देखनी होगी।
Murder In Mahim Review
किताब को शो की शक्ल में Mustafa Neemuchwala और Uday Singh Pawar ने पिरोया है। जबकि सीरीज का डायरेक्शन Raj Acharya ने किया है।
किताबी कहानी में बाहर से कुछ सब प्लॉट्स और कैरेक्टर भी जोड़े गए हैं। पीटर शिवा की केमेस्ट्री भी किताब से जुदा है। ये दोनों नोवल में दोस्त थे, यहां एक दूसरे के सामने खड़े हैं।
इसके पीछे की वजह कुछ साफ भी नहीं है। लेकिन दोनों के सहारे बाप-बेटे का बॉन्ड सही ढंग से दिखाया गया है, शिवा का उसके पिता के साथ वहीं पीटर का उसके बेटे के साथ।
Murder In Mahim Review
Murder In Mahim की कहानी थोड़ा सा क्रिस्प है लेकिन जरूरत से ज्यादा लंबी चलने वाली पुलिस प्रोसिडिंग्स इसे थोड़ा कमजोर करने का काम करती हैं। साथ ही इसमें उन बारीकियों की भी कमी है जो एक मर्डर मिस्ट्री जैसी कहानियों में होनी चाहिए।
हालांकि मर्डर मिस्ट्री से हटकर Murder In Mahim ने समलैंगिकों के अधिकारों, मेल प्रोस्टिट्यूशन जैसे गंभीर मुद्दों को भी उठाया है। लेकिन इस तरह के कन्टेंट पहले भी देखने को मिल चुका है।
एक्टिंग में विजय को पुलिस वाले सीरियस किरदार में देखना सुखद है। वहीं आशुतोष राणा ने भी डायमेन्शन वाले किरदार को ठीक ढंग से पकड़ा है। Rajesh Khattar, Rohan Verma, Ashutosh Gaikwad ने भी अपना काम ठीक ढंग से किया है। Shivani Raghuvanshi को अपना टैलेंट दिखाने के लिए कम स्पेस मिला है।
रिव्यू और भी हैं…
Undekhi S3 Review : अच्छी एक्टिंग और कहानी में लूपहोल्स
एक शादी का फंक्शन है, दो औरतें नाच रही हैं और एक सेलिब्रेशन फायर होता है और गोली दोनों में से एक लड़की के माथे को छेद देती है। अब अगर मैं इस सीन को 2020 में आई Sony LIV वेब सीरीज Undekhi के सीजन का 1 का कह दूं तो शायद सीन की पॉपुलैरिटी पर असर पड़ सकता है। सीन पहले सीजन के बाद दूसरे सीजन में भी दिखा और फिर असरदार लगा और अब तीसरा सीजन दर्शकों का इंतजार कर रहा है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Border 2 Release Date : सनी-आयुष्मान की फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज डेट हुई अनाउंस
अगस्त 2023 में रिलीज हुई Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 के रिलीज के बाद खबर आई थी कि सनी अब जल्द ही अपनी एक और सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वल में भी नजर आ सकते हैं।
कुछ दिनों में इस बात पर मुहर भी लग गई और भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने बॉर्डर के सीक्वल Border 2 के लिए साइन भी कर लिया। अब फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है जिसमें फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…