Mura Hindi Review : Mura, बीते साल नवंबर में थिएटर में रिलीज हुई फिल्म अब अपने ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चा में है।
एक्टर Muhammad Musthafa, जिन्होंने 2020 में थ्रिलर Kappela के साथ डायरेक्शन में जोरदार डेब्यू किया था। अब वे एक वायलेंस ड्रामा के साथ लौटे हैं, जो बेहतरीन अभिनय और शानदार एक्शन सीक्वेंसेज पर डिपेंड करता है।
Mura Hindi Review : कहानी चार लड़कों की
कहानी त्रिवेंद्रम (तिरुवनंतपुरम) के चार बेरोजगार दोस्तों — आनंदू (Hridhu Haroon), मनु (Yadhu Krishnan), मनफ (Anujith) और साजी (Jobin Das) — के इर्द-गिर्द घूमती है। पैसों के लिए लड़कों का ये ग्रुप एक गैंगस्टर, अनी ( Suraj Venjaramoodu) के साथ काम काम करने लगते हैं।
आलसी और मूडी ये चारों दोस्त अनी के कहने पर मदुरै में एक खतरनाक मिशन को अंजाम देने का फैसला करते हैं। वे सोचते हैं कि इस मिशन के बाद वे अपने अपराधी जीवन को छोड़ देंगे, लेकिन योजना के मुताबिक चीजें नहीं होतीं।
Mura Hindi Review : किरदारों का सेटअप बढ़िया है
इस फिल्म के लेखक सुरेश बाबू हैं, और मुस्तफा अपने कास्टिंग में खासकर इन चार युवा कलाकारों के साथ शानदार काम करते हैं। हृदू, जो टीम का नेतृत्व करते हैं, गुस्से से भरे युवा की भूमिका में बेहतरीन हैं।
उनकी एक्टिंग स्किल, खासकर उनके और भाषाओं में काम करने का एक्सपीरियंस साफ तौर पर दिखता है। हाल ही में वे फिल्म All We Imagine As Light का भी हिस्सा रहे थे। ग्रुप के बाकी तीन सदस्य लोकल हैं,ऐसे में उन्होंने आसानी से कैरेक्टर्स को अडैप्ट किया है। अभिनेता कृष्ण हसन और विग्नेश्वर सुरेश भी गैंग के दोस्तों के रूप में अच्छा काम किया है।
सूरज के लिए अनी का किरदार आसानी से निभाया गया सा लगता है और फिल्म में एक चौंकाने वाला एलिमेंट माला पार्वती का रेमा का किरदार है, जो अनी की बॉस हैं। लेकिन Kani Kusruti को उनके टैलेंट के हिसाब से काफी कम स्पेस मिला है।
Mura Hindi Review : एक्शन रॉ और रियल
एक्शन सीन्स रॉ लेकिन रियल हैं। मुरा को मलयालम इंडस्ट्री की तरफ से एक और हाई एक्शन कोरियोग्राफी वाली फिल्म कहा जा सकता है। लेकिन कुछ हिस्सों में फिल्म ओवररेटेड भी हो जाती है।
फिल्म के टेक्निकल पार्ट पर नजर डाली जाए तो फैजल नजर की सिनेमैटोग्राफी और चमण चको की एडिटिंग फिल्म को बांधे रखने का काम करते हैं। वहीं क्रिस्टो जोबी का म्यूजिक और BGM एक्शन को कोरा होने से रोकता है।
Mura Hindi Review : दूसरे हाफ में थोड़ी कमजोरी
फिल्म के नेगेटिव पर नजर डाली जाए तो दूसरे हाफ में कहानी पटरी से उतर जाती है। जो ऑडियंस में के एक्सपीरियंस को खराब करने जैसा है। वहीं फिल्म में इमोशनल डैप्थ की थोड़ी सी गुंजाइश रह जाती है।
कुल मिलाकर अगर एक्शन फिल्में देखना पसंद करते हैं तो फिल्म देखी जा सकती है। फिल्म का नया हिस्सा यही है कि ये टोटली किसी एक किरदार पर डिपेंड नहीं करती। (Mura Hindi Review)
ये आर्टिकल भी पढ़ें…
Marco Hindi Review : John Wick से हो रहा है मारको का कम्पेरिजन, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है तहलका
कहानी कोचीन में बेस्ड हैं। जहां जन्म से ब्लाइंड विक्टर (Ishaan Shoukath) के सामने ही उसके दोस्त वसीम की हत्या कर दी जाती है। ब्लाइंडनेस के बाद भी विक्टर ये समझने में कामयाब हो जाता है कि वसीम की हत्या रसेल इसाक (Abhimanyu Thilakan) ने की है। कुछ दिनों बाद रसेल विक्टर को भी एसिड में डुबो कर बेरहमी से मार डालता है।
विक्टर का भाई, जॉर्ज पीटर (Siddique) सोने की तस्करी का एक नेटवर्क चलाता है। यहां पीटर और विक्टर के सौतेले भाई मारको की एंट्री होती है। जो अपने भाई का बदला लेने के लिए निकल पड़ता है।
मारको की खून खराबे वाली रिवेंज जर्नी में उसके सामने कई छिपे हुए राज निकलकर सामने आते हैं। हालांकि फिल्म का मेन इस बात पर डिपेंड करता है कि मारको विक्टर की मौत का बदला कैसे लेगा। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Top 10 Upcoming South Indian Movies 2025 : KGF के बाद यश करेंगे वापसी, थलापति विजय की आखिरी फिल्म आएगी
पिछले कुछ सालों में साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का ग्राफ लगातार ऊपर की तरफ गया है।
बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 काफी हिट रही। इस तरह की फिल्मों के बाद साउथ इंडस्ट्री से एक्सपेक्टेशन लगातार बढ़ रही हैं। इस साल भी साउथ की तरफ से काफी जोरदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
केजीएफ से धमाका मचाने वाले यश इस साल फिर वापसी करने वाले हैं। वहीं थलापति विजय अपने आखिरी फिल्म के साथ सिनेमा को इसी साल अलविदा कहेंगे। वहीं रजनीकांत और कमल हासन जैसे एक्टर्स एक बार फिर अपने जलवा बिखरेगें। तो नजर डालते साउथ के 2025 के टॉप 10 रिलीज पर।