Mohrey Hindi Review : हाल ही अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज वेब सीरीज Mohrey का प्रीमियर हुआ है। सीरीज को स्क्रीन राइटर से डायरेक्टर बने Mukul Abhyankar ने बनाया है।
वहीं सीरीज में Javed Jaffrey और Neeraj Kabi जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
Mohrey Hindi Review : गैंगस्टर और पुलिस वाली कहानी
कहानी बॉस्को यानी जावेद जाफरी से शुरू होती है जो एक गैंगस्टर है, और एक कबड्डी कैप्टन की हत्या कर देता है। इसी हत्या की जांच के मामले में उसका सामना पुलिस कॉप अर्जुन यानी नीरज काबी से होता है।
इसके बाद बॉस्को सीएम पर हमला करने की कोशिश करता है। लेकिन किसी तरह बचकर निकल जाता है। जांच में इस हमले में सरकार के ही एक मंत्री के शामिल के बारे में पता चलता है। इसी गुत्थी को सुलझाने के लिए कहानी में नए कॉप कैरेक्टर जब्बार पटेल की एंट्री होती है।
Mohrey Hindi Review : क्राइम ड्रामा का पुराना टेम्पलेट
सीरीज की कहानी में क्राइम ड्रामा का वही पुराना टेम्पलेट अपनाया गया है। जिसमें एक गैंगस्टर है उसके सामने पुलिस वाला है जो अपने अतीत से जूझ रहा है। इसी के बीच सीएम की हत्या का प्रयास और STF वाला एंगल भी कुछ खास नया नहीं हैं।
आठ एपिसोड वाली इस सीरीज में कोई नया कथानक नहीं है, लेकिन कई ऐसी चीजें हैं जो दर्शकों को बांधकर रखती हैं। इनमें जब्बार और बोस्को के बीच के झगड़े, गैंगवार, रोमांस और इंटिमेसी शामिल है।
Mohrey Hindi Review : पुरानी कहानी वाली समस्या
शो की सबसे बड़ी समस्या है इसकी प्रिडिक्टेबल कहानी। कहानी के ज्यादातर किरदार किसी न किसी किरदार से प्रेरित लगते हैं। इस तरह के किरदार पहले भी हम कई कहानियों में देख चुके हैं। कुल मिलाकर ओटीटी के लिए ये बात नयी नहीं हैं।
डायरेक्शन की अच्छी बात ये है कि वे कहानी की प्रिडिक्टिबिलिटी को कवर करने की कोशिश नहीं करते। वे बिना ज्यादा मिर्च मसाला लगाए सस्पेंस को आखिर तक बचाए रखने की कोशिश करते हैं।
शो की सिनेमैटोग्राफी और टेक्निकल पार्ट को कुछ हद तक ठीक कहा जा सकता है। संगीत ओके-ओके है। डायलॉग पर भी मेहनत की जरूरत दिखाई पड़ती है।
Mohrey Hindi Review : दो दिग्गज की एक्टिंग ने लाज बचा ली
फिल्म की कास्टिंग को अच्छे नंबर मिल सकते हैं। इसके अलावा फ्लैशबैक पर की गई मेहनत भी निकलकर सामने आती है। कैरेक्टर बिल्डिंग पर भी भरोसा किया जा सकता है।
एक्टिंग भी शो के लिए पॉजिटिव है। जावेद जाफरी और नीरज काबी ने शो को जिंदा रखने की पूरी कोशिश की है। Suchitra Pillai और Sailesh Datar का काम दमदार और इफेक्टिव है। युवा कलाकारों Aashim Gulati , Pulkit Makol, Gaytri Bhardwaj और Pradnya Motghare ने अपने किरदारों के लिए अच्छी मेहनत की है।
यदि गैंगस्टर ड्रामा देखने में इंटरेस्ट है तो फिल्म को देखा जा सकता है, नहीं तो इस हफ्ते ओटीटी पर ढेर सारे ऑप्शन अवेलेबल हैं। (Mohrey Hindi Review)
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Pushpa 2 Hindi Review : इतने शोर वाली फिल्म में जोर कितना है, जानने के लिए रिव्यू पढ़िए
पुष्पा अब तस्करी की दुनिया का बड़ा नाम बन गया है वह देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी ताकत फैला रहा है।
पहले पार्ट की तरह पुलिस ऑफिसर शेखावत एक बार फिर पुष्पा के लिए चुनौती बना हुआ है। वह पुष्पा के काले धंधे को पकड़ने और उसे दुनिया के सामने लाने की पूरी कोशिश कर रहा है।
इन सब के बीच पुष्पा को इस बार फैमिली फ्रंट पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसका बड़ा कारण उसका बड़ा भाई है लेकिन भतीजी कावेरी के लिए पुष्पा के मन में बहुत प्यार है। फिल्म का ज्यादातर प्लॉट मुख्य रूप से पुष्पा और शेखावत के क्लैश पर डिपेंड करता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Maeri Hindi Review : रेप और रिवेंज वाली एक और कहानी, मां-बेटी की इमोशनल केमेस्ट्री देखने लायक है
कहानी तारा देशपांडे यानी साई देवधर के कैरेक्टर पर बेस्ड है। जो पेशे से एक केमेस्ट्री टीचर है। वह अपनी बेटी मनु यानी तन्वी मुंडले के साथ रहती है।
लेकिन इसी बीच उसकी बेटे के साथ कुछ लोग रेप करते है और सड़क किनारे फेंक देते हैं। फिल्म का मुख्य प्लॉट बेटे के लिए न्याय की मांग करती एक मां की जर्नी को दिखाती है।
जब सिस्टम विफल हो जाता है, तो तारा अपनी बदला लेने की रणनीति बनाती है, लेकिन क्या वह अपनी बेटी के लिए न्याय पा सकेगी? ये सीरीज देखकर पता चलेगा। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Lucky Baskhar Hindi Review : 1992 के स्कैम पर एक और कहानी लेकिन इस बार क्लाइमेक्स में ट्विस्ट है
कहानी भास्कर की है। जो एक बैंक में कैशियर का काम करता है। 6000 रुपए की सैलरी पाता है, और रोजमर्रा की जरूरतों और लेनदारों से दो-दो हाथ करता है। कुल मिलाकर हालत एकदम पतली हो रखी है। भास्कर बस उम्मीद में बैठा है तो एक प्रमोशन की जो जल्दी ही बैंक में होने वाला है।
भास्कर की इस कठिन जिंदगी में एक दिन एंटनी की एंट्री होती है। एंटनी उससे बैंक से 2 लाख का लोन पास कराने को कहता है। लेकिन भास्कर की ईमानदारी आड़े आ जाती है और वो मना कर देता है। इसी बीच भास्कर की जगह किसी और को प्रमोशन मिल जाता है।
फिर भास्कर ईमानदारी का बस्ता उतारकर, हेरा-फेरी का झोला टांग लेता है। छोटी-मोटी हेर-फेर धीरे-धीरे बढ़ने लगती है और फिर इसके तार 1992 के सबसे बड़े शेयर मार्केट स्कैम से जुड़ जाते हैं। पूरा रिव्यू पढ़ें…