Mere Husband Ki Biwi Hindi Review : फिल्मों में लॉजिक को साइड रखना कोई नई बात नहीं है। हीरो अकेले 40 गुंडों को पीट देता है, कोई जोड़ा अचानक विदेश में गाना गाने लगता है। हम सब इसे एंजॉय करते हैं, क्योंकि आखिर फिल्में देखने का मकसद ही एंटरटेनमेंट है।
मगर दिक्कत तब होती है जब लॉजिक को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया जाए ताकि एक वर्किंग वुमेन को विलेन बना दिया जाए। Mere Husband Ki Biwi यही करती है। हल्के-फुल्के कॉमेडी के बहाने, फिल्म धीरे-धीरे एक बहुत पुरानी सोच परोसती है।
शुरुआत में लगता है कि ये बस एक फनी लव ट्रायंगल है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, समझ आता है कि असल में क्या हो रहा है। फिल्म हंसी-मजाक के बीच ये दिखाने लगती है कि अगर कोई लड़की करियर पर ध्यान दे, अपनी शर्तों पर जिए, तो आखिर में उसे बुरी बना दिया जाएगा। यही बात इस फिल्म को मजेदार से ज्यादा फ्रस्ट्रेटिंग बना देती है।
Mere Husband Ki Biwi Hindi Review : कहानी में कितना दम है
फिल्म की कहानी अंकुर (Arjun Kapoor) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ऐसी महिलाओं से प्यार करने में माहिर है जो उससे कहीं ज्यादा दिलचस्प हैं। उसकी पहली पत्नी प्रभलीन (Bhumi Pednekar) को एक अजीबोगरीब बीमारी—रेट्रोग्रेड एम्नेशिया हो जाती है, जिससे वह भूल जाती है कि उनका तलाक हो चुका है। वहीं, उसकी मंगेतर अंतरा (Rakul Preet Singh) स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर है, लेकिन शायद यह भूल गई कि रिश्ते कोई कॉम्पिटिशन नहीं होते।
अब कहानी में ट्विस्ट यह है कि दोनों महिलाएं अनजाने में अंकुर के लिए ही लड़ रही हैं, जबकि असल में दोनों को उससे बेहतर मिल सकता था। यह लव ट्रायंगल जितना मजेदार लगता है, उतना ही गड़बड़ भी है, और फिल्म इसी झमेले को हाई वोल्टेज पंजाबी ड्रामे के साथ पेश करती है।
Mere Husband Ki Biwi Hindi Review : एक्टिंग कैसी है
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी महिला किरदार हैं। Bhumi Pednekar ‘दूसरी औरत’ का किरदार निभाने में पूरे जोश में दिखती हैं। Prabhleen के किरदार में उनका शरारती अंदाज फिल्म में सबसे मजेदार है।
वहीं, Rakul Preet Singh परफेक्ट मंगेतर के रूप में जबरदस्त लगी हैं—लेकिन जैसे ही उनके रिश्ते पर खतरा मंडराने लगता है, उनका आक्रामक अवतार देखने लायक है। दोनों एक्ट्रेसेस के बीच के सीन फिल्म का हाइलाइट हैं, मजेदार, मसालेदार और भरपूर एंटरटेनिंग।
Mere Husband Ki Biwi Hindi Review : अर्जुन, अर्जुन की तरह हैं
अब बात करें अंकुर की… यानी Arjun Kapoor। उन्होंने इस किरदार को एक जिद्दी पंजाबी लड़के की तरह निभाया है, जो प्यार में दो बार पड़कर भी पूरी तरह कन्फ्यूज रहता है।
अमीर, बेपरवाह और थोड़े आलसी—यानी एक ऐसा किरदार जो तर्क और लॉजिक दोनों से परे है। हालांकि उनका परफॉर्मेंस ईमानदार है, लेकिन कई जगह ऐसा लगता है कि उन्हें अपने किरदार में और गहराई लानी चाहिए थी।
Harsh Gujral अंकुर के दोस्त के किरदार में हैं और उनकी हाजिरजवाबी फिल्म को और मजेदार बना देती है। Dino Morea, Kanwaljit Singh और Anita Raaz जैसे किरदार फिल्म में अपनी जगह बनाए रखते हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल और बेहतर हो सकता था।
Mere Husband Ki Biwi Hindi Review : कहानी बहुत कम रियल लगती है
फिल्म का सेकंड हाफ स्कॉटलैंड में शिफ्ट हो जाता है, जहां सबकुछ इतना परफेक्ट और फेयरीटेल जैसा हो जाता है कि आपको यकीन ही नहीं होगा। अंतरा के माता-पिता अचानक शादी के लिए तैयार हो जाते हैं, उसका भाई (Dino Morea) हमेशा शांत और समझदार बना रहता है और यहां तक कि प्रभलीन भी अपनी फैमिली के साथ शादी समारोह में आ जाती है।
यह सब बॉलीवुड स्टाइल मेलोड्रामा है—जहां लॉजिक पीछे बैठ जाता है और सिर्फ इमोशंस स्क्रीन पर हावी हो जाते हैं।
Mere Husband Ki Biwi Hindi Review : फिल्म देखनी चाहिए ?
फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि यह महिलाओं को खलनायक नहीं बनाती। Prabhleen को विलेन नहीं दिखाया गया, बल्कि फिल्म यह मानती है कि एक रिश्ते का टूटना सिर्फ एक व्यक्ति की गलती नहीं होती।
हालांकि, फिल्म में अंकुर का किरदार कुछ जगहों पर जरूरत से ज्यादा महिला-विरोधी लगता है, लेकिन आखिर में वह अपनी गलतियों को सुधारता है, जिससे यह बैलेंस हो जाता है।
अगर आप बॉलीवुड स्टाइल ड्रामा, शोर-शराबे वाली रोमांटिक कॉमेडी और मसालेदार लव ट्रायंगल देखना पसंद करते हैं, तो Mere Husband Ki Biwi आपके लिए परफेक्ट टाइमपास हो सकती है।
ये आर्टिकल्स भी पढ़िए…
Kaushaljis VS Kaushal Hindi Review : शादी और रिश्तों की उलझन, हल्के-फुल्के फैमिली ड्रामे के लिए देख सकते हैं
यह कहानी है साहिल (Ashutosh Rana) और संगीता (Sheeba Chaddha) की, जो दो दशक से अधिक समय से शादीशुदा हैं। उनके बेटे युग (Pavail Gulati) की जिंदगी अपने रास्ते पर चल रही है, लेकिन उनकी अपनी शादी अब टूटने के कगार पर खड़ी है।
साहिल को कव्वालियां और अमीर खुसरो की शायरी पसंद है, वहीं संगीता अब इत्र बनाने में सुकून तलाश रही हैं। वे दोनों एक ही घर में रहते हुए भी अलग-अलग दुनिया में जी रहे हैं। ऐसे में तलाक का विचार उनके दिमाग में घर कर जाता है। लेकिन क्या यह सही फैसला होगा?
फिल्म की सबसे खूबसूरत बात यह है कि इसे भारत की इत्र राजधानी कहे जाने वाले कन्नौज में सेट किया गया है। ठीक वैसे ही जैसे एक पुराना इत्र वक्त के साथ अपनी खुशबू खो देता है, वैसे ही यह शादी भी धीरे-धीरे अपनी खुशबू खो रही है। फिल्म इस रिश्ते की महक को फिर से तलाशने की कोशिश करती है। पूरा आर्टिकल पढ़िए…
Crime Beat Hindi Review : बेहतरीन एक्टिंग के लिए सीरीज देख सकते हैं, जर्नलिज्म की बारीकियां दिखाती है
यह कहानी Abhishek Sinha (Saqib Saleem) नाम के एक महत्वाकांक्षी युवा पत्रकार की है, जो वाराणसी से दिल्ली के बड़े मीडिया हाउस में अपना नाम बनाने आता है। उसे क्राइम बीट की जिम्मेदारी मिलती है और इसी दौरान उसकी मुलाकात Binny Chaudhary नाम के एक किडनैपर से होती है। जब उसे इस केस में एक बड़ा स्कूप मिलता है, तो वह इसे अपने करियर का टर्निंग पॉइंट बनाने के लिए हर संभव कोशिश करता है।
दूसरी ओर, Binny Chaudhary, जो पहले अफगानिस्तान में छिपा था, अब अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दिल्ली लौट आया है। वह एक नया जीवन शुरू करना चाहता है और Commonwealth Games Scam 2010 को उजागर करने की योजना बनाता है। लेकिन DCP Uday (Rajesh Tailang) के साथ उसकी टकराव वाली कहानी एक अलग मोड़ लेती है। पूरा रिव्यू पढ़िए…