Meiyazhagan Hindi Review : बीते वीकेंड नेटफ्लिक्स पर एक फिल्म प्रीमियर हुई Meiyazhagan. नाम सुनकर चौंकने जैसा कुछ नहीं है, ये ओरिजिनल तमिल भाषा की फिल्म है।
हिंदी में शायद इसे मियाझागन कहना सही होगा। जब गूगल पर इसका ट्रांसलेशन देखा तो मतलब निकल कर आया Man With Truth as Beauty. अपनी भाषा में कहे तो वो आदमी जिसका गहना सत्य है।
फिल्म के कॉन्सेप्ट में घुसे उससे पहले जानने वाली बात ये है कि फिल्म को C. Prem Kumar ने इसे लिखा और डायरेक्ट किया है, इससे पहले उनकी फिल्म 2018 में आई थी, नाम था 96.
अगर इसे देखा होगा तो वो बात आप तक पहुंच चुकी होगी, जो मैं कहना चाहता हूं। लेकिन अगर आपने 96 नहीं देखी है तो पहली फुर्सत में दोनों फिल्म देखनी चाहिए।
Meiyazhagan Hindi Review : तंजावुर – मद्रास – तंजावुर
फिल्म की कहानी अरुलमोझी वर्मन से 1996 में शुरू होती है। जो तंजावुर में रहता है लेकिन किन्हीं कारणों फिल्म के स्टार्टिंग वाले दिन घर और शहर छोड़कर परिवार सहित मद्रास शिफ्ट कर रहा है।
कुछ मिनटों के बाद कहानी 22 साल आगे चेन्नई में शुरू होती है। अब अरूल अपनी कजिन सिस्टर की शादी के सिलसिले में इतने सालों में पहली बार तंजावुर जा रहा है।
Meiyazhagan Hindi Review : अब आएगा बेनाम हीरो
पहले आधे-पौने घंटे के बाद अरूल फिर से अपने पुराने शहर में होता है। कुछ देर में फिल्म के हीरो यानी एक्टर Karthi की एंट्री होती है। इस किरदार के साथ खास बात ये जुड़ी है कि पूरी फिल्म में इसके नाम का जिक्र नहीं किया गया है।
अपना हीरो अरूल से इसी शादी में टकराता है। एक काफी इमोशनल से सीक्वेंस के बाद शादी से निकलना चाहता है, लेकिन अपना हीरो साये की तरह उसके पीछे लग जाता है। पूरी कहानी के अंत उसके साथ जुड़ा रहता है।
आखिर में बात ये होती है कि अरूल से तंजावुर से चेन्नई जाने वाली आखिरी बस छूट जाती है और अब हीरो के साथ एक रात बिताता है। जो अरूल को उसके पुराने दिनों में वापस खींच ले जाता है, लेकिन ट्विस्ट ये है कि अरूल इस किरदार को पूरी तरह भूल चुका है, यहां तक कि नाम भी।
Meiyazhagan Hindi Review : मास ऑडियंस, उचित दूरी बना ले
मास ऑडियंस, धमा-चौकड़ी और हवाई एक्शन वाली ऑडियंस इस फिल्म से काफी दूर रहे। वरना सोशल मीडिया पर इसे ट्रोल करने की जुर्म में गाली खाने को मिल सकती है।
कुछ फिल्में होती है जिन्हें कोई टैग नहीं दिया जाता। इनके लिए कोई जॉनर नहीं होता। इसमें आखिर में हीरो जीतता भी नहीं और किसी की हार भी नहीं होती। इस कैटेगरी को अक्सर फील गुड फैक्टर वाली मूवी कह दिया जाता है।
Meiyazhagan Hindi Review : फील करो, कोई नाम न दो
Meiyazhagan फील गुड वाली मूवी ही है। फिल्म का पेस बेहद स्लो है। फिल्म हमें तसल्ली से उड़ते हुए पक्षी, चलती हुई बस-ट्रेन, मंद गति से चलते शादी के रीति-रिवाज सब कुछ दिखाती है।
फिल्म ने स्टोरी के हिसाब से तेजी दिखाती है न स्क्रीनप्ले के लिहाज से। फिल्म का पहला एक घंटा तो कायदे से इंट्रोडक्शन में ही गुजरता है। फिर अगले डेढ़ घंटे में अपने मुद्दे से रूबरू करवाती है।
फिल्म का कोई सेटल प्लॉट नहीं है। इसे किसी भी मंजिल तक नहीं पहुंचना है। इसे बस कहानियां दिखानी है कभी साइकिल की, कभी जलीकट्टू वाले सांड की, कभी मिट्टी के गिलास में पी जाने वाली बीयर की।
Meiyazhagan Hindi Review : 96 वाले डायरेक्टर साब
फिल्म के लिए डायरेक्टर को पूरे अंक देने का मन करता है। उन्होंने छूटी-छूटी चीजों से इमोशन निकाला है और उसे बारीकी से स्क्रीन पर रखने में कामयाब भी हुए हैं।
इसमें सिनेमेटोग्राफी वाले ड्रोन, क्लोज अप और मूविंग शॉट्स ने अच्छा साथ दिया है। म्यूजिक सही है लिरिक्स के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि डब्ड थीं।
फिल्म की नई बात है कि फिल्म कभी भी बुराई या बुरे अनुभव जैसी बात नहीं करती। बुरे लोगों की भी मात्र शक्ल दिखाई जाती हैं। फिल्म पूरी तरह व्हाइट शेड में चली है।
Meiyazhagan Hindi Review : कार्थी स्क्रीन पर क्या बिखरे हैं
एक्टिंग की बात की जाए तो Karthi ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से गदर काट दिया है। वे जब-जब स्क्रीन पर आते हैं, एक ताजगी सी भर देते हैं। स्लो प्लॉट है लेकिन फिल्म बोर नहीं करती उसकी सबसे बड़ी वजह कार्थी की एक्टिंग ही है।
Arvind Swami का किरदार सहज है। उन्होंने कम डायलॉग और ज्यादा रिएक्शन में बेहतरीन साथ दिया है। स्पोर्टिंग रोल्स में नजर आए फीमेल कैरेक्टर्स भी याद रखने जैसे हैं।
Meiyazhagan की बुराई बस ये हो सकती है कि कहीं-कहीं थोड़ी ज्यादा स्लो है, कुछ किरदारों पर इमोशन थोड़े ज्यादा लादे गए हैं। बाकी नाम बता देते तो क्या ही बिगड़ जाता।
ये आर्टिकल भी पढ़ें…
Singham BB3 Clash : क्लैश के बाद भी भूल-भुलैया से आगे सिंघम, बढ़ेगी पहले दिन की कमाई
दिवाली वीकेंड यानी 1 दिसंबर को साल का सबसे बड़ा क्लैश देखने को मिलने वाला है। इस दिन Ajay Devgn की Singham Again और Kartik Aryan और Bhool Bhulaiyaa 3 एक साथ रिलीज हो रही हैं।
दोनों फिल्मों के एक्टर्स और मेकर्स इन दिनों जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए है। लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले स्क्रीन डिस्ट्रीब्यूशन पर विवाद शुरू हो गया है।
ताजा रुझानों के मुताबिक सिंघम की ऑडियंस को देखते हुए उसे ज्यादा स्क्रीन मिल सकती हैं। वहीं भूल भुलैया को कम में ही समझौता करना पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ें…
Do Patti Hindi Review : सेटअप अच्छा था लेकिन क्लाइमेक्स में बात बिगड़ती है
कहानी दो जुड़वा बहनों, सौम्या और शैली की है। दोनों किरदार कृति सेनन ने निभाए हैं। दोनों किरदार डिफरेंट शेड में हैं जहां सौम्या नाम की तरह सौम्य है, वहीं शैली निगेटिव रोल में है।
शैली अपने पिता की मृत्यु के बाद से ही सौम्या से नफरत करने लगती है। बचपन में शैली सौम्या पर छोटी चीजों को लेकर डॉमिनेट करती थी। जवानी में पति छीनने की कोशिश करती है।
कहानी में एक अमीर बिगड़ैल लड़का ध्रुव यानी शहीर शेख भी हैं। जो अपने पिता के कहने पर सौम्या से शादी करता है। इसके बाद कहानी डोमेस्टिक वायलेंस की तरफ मुड़ जाती है।
सौम्या की हालत देखकर उसकी दादी तन्वी आजमी पुलिस की इसकी जानकारी देती है। फिर सौम्या की कहानी में विद्या ज्योति यानी काजोल की एंट्री होती है। जो पूरी कहानी को क्लाइमेक्स तक ले जाती हैं। पूरी खबर पढ़ें…