March 2025 Hindi Release List : मार्च 2025 में सिनेमा और ओटीटी पर धमाकेदार फिल्में रिलीज हो रही हैं। कुछ बड़ी एक्शन फिल्में सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाली हैं। मार्च की जबरदस्त रिलीज लिस्ट के पीछे इस महीने का कारण इस महीने पड़ दो बड़े फेस्टिवल होली और ईद हैं। इन दोनों वीकेंड पर बड़े स्टार्स दिखने वाले हैं।
थिएटर के अलावा कुछ दमदार कहानियां घर बैठे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगी। आइए जानते हैं इस महीने की सबसे चर्चित हिंदी फिल्में।
March 2025 Hindi Release List
Sikandar – Salman Khan की यह जबरदस्त एक्शन फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है। इसमें उनके साथ Rashmika Mandanna भी नजर आएंगी। फुल एक्शन और स्टार पावर से भरी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है। फिल्म के साथ ही सलमान दो साल बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी करेंगे। उनकी आखिरी थिएटर रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान थी।
The Diplomat – John Abraham इस फिल्म में एक इंडियन डिप्लोमेट का रोल निभा रहे हैं, जो पाकिस्तान से एक लड़की को बचाने की कोशिश करता है। Sadia Khateeb, Sharib Hashmi, Revathy, और Kumud Mishra जैसे शानदार कलाकार भी इसमें शामिल हैं। फिल्म पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मिशन ‘इंडियाज डॉटर’ से इंस्पायर है।
March 2025 Hindi Release List
Nadaaniyan – यह एक हल्की-फुल्की कहानी है। जो रिश्तों और गलतफहमियों पर आधारित है। Netflix पर इसे 8 मार्च से स्ट्रीम किया जाएगा। इस फिल्म के साथ एक्टर सैफ अली खान के बेटे Ibrahim Ali Khan फिल्म दुनिया में कदम रख रहे हैं। फिल्म में उनके अपोजिट Khushi Kapoor नजर आने वाली हैं।
Dupahiya – पंचायत के बाद अमेजन प्राइम रूरल बैकग्राउंड से जुड़ी एक और कहानी लेकर आ रहा है। इसकी कहानी दहेज में दी जाने वाली बुलेट पर बेस्ड होने वाली है। इसी बहाने गांव के लोग पहली बाइक देखते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब बाइक चोरी हो जाती है। शो 7 मार्च को आएगा।
March 2025 Hindi Release List
Emergency – भारत के इतिहास के सबसे विवादास्पद दौर, 1975 के आपातकाल पर आधारित यह फिल्म पॉलिटिकल ड्रामा देखने वालों के लिए खास होगी। इसमें आपको उस दौर की महत्वपूर्ण घटनाओं की झलक मिलेगी। फिल्म जनवरी में थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म के मार्च के दूसरे वीकेंड पर रिलीज होने की खबर है।
Kesari Veer – यह फिल्म वीर योद्धा Hamirji Gohil की बहादुरी की कहानी दिखाती है, जिन्होंने Somnath Temple की रक्षा के लिए Tughlaq Empire से मुकाबला किया था। Suraj Pancholi, Suniel Shetty, Vivek Oberoi और Akanksha Sharma जैसे कलाकार इस ऐतिहासिक फिल्म में नजर आएंगे।
March 2025 Hindi Release List
Tumko Meri Kasam – डायरेक्टर Vikram Bhatt की आगामी फिल्म Tumko Meri Kasam 21 मार्च, 2025 को थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म में Anupam Kher, Ishwak Singh, Adah Sharma और Esha Deol नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी Indira IVF के फाउंडर Dr. Ajay Murdia की लाइफ पर बेस्ड है।
Kanneda – 21 मार्च से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली कन्नडा एक म्यूजिकल ग्रुप की कहानी बताती हैं। जो पंजाब से माइग्रेट होकर कनाडा पहुंचते हैं, जहां उन्हें कई तरह की मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। Chandan Arora के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में Parmish Verma, Mohammed Zeeshan Ayyub, Aadar Malik, Jasmin Bajwa और Arunoday Singh नजर आने वाले हैं।
ये आर्टिकल्स भी पढ़िए….
Rohit Shetty John Abraham Movie : रोहित के कॉप यूनिवर्स में जॉन की एंट्री, रियल लाइफ पुलिस ऑफिसर पर बेस्ड होगी कहानी
सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी जैसी ब्लॉकबस्टर पुलिस फिल्मों से दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद, रोहित शेट्टी अब एक रियल सुपरकॉप की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी जल्द ही भारत के प्रतिष्ठित और बहादुर पुलिस अधिकारियों में से एक Rakesh Maria की जिंदगी पर आधारित एक मेनस्ट्रीम कॉप ड्रामा डायरेक्ट करने जा रहे हैं।
इस लंबे समय से चल रहे प्रोजेक्ट में जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे। वह इस फिल्म पुलिस अधिकारी राकेश मारिया की भूमिका निभाएंगे। जिनका करियर कई हाई-प्रोफाइल और सेंसिटिव केस हैंडल किए हैं। पूरा रिव्यू पढ़िए…
Drishyam 3 Ajay Upcoming : अजय देवगन की दृश्यम 3 पर लगी मुहर, 2025 में फिर लौटेंगे विजय सालगांवकर
रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन ने Drishyam 3 को मंजूरी दे दी है और इसे अपनी प्रियोरिटी बना लिया है। पहले अजय जुलाई/अगस्त में किसी और फिल्म की शूटिंग करने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने Drishyam 3 को अपनी टॉप लिस्ट में रख दिया है।
कुछ हफ्ते पहले, अभिषेक पाठक और राइटर्स ने उन्हें Drishyam 3 की स्क्रिप्ट सुनाई, जिसे सुनकर अजय काफी प्रभावित हुए।फिल्म की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स हैं, जिसने अजय को बेहद उत्साहित कर दिया है। अब वह एक बार फिर विजय सालगांवकर के किरदार में लौटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पूरा आर्टिकल पढ़िए…