Maeri Hindi Review : डायरेक्टर Sachinn Darekkar की सीरीज Maeri, ZEE5 पर प्रीमियर हो चुकी है। सीरीज में Sai Deodhar, Tanvi Mundle और Sagar Deshmukh नजर आ रहे हैं।
वेब सीरीज एक रिवेंज फैमिली ड्रामा है। आइए नजर डालते इसके रिव्यू पर।
Maeri Hindi Review : रेप और रिवेंज वाली कहानी
कहानी तारा देशपांडे यानी साई देवधर के कैरेक्टर पर बेस्ड है। जो पेशे से एक केमेस्ट्री टीचर है। वह अपनी बेटी मनु यानी तन्वी मुंडले के साथ रहती है।
लेकिन इसी बीच उसकी बेटे के साथ कुछ लोग रेप करते है और सड़क किनारे फेंक देते हैं। फिल्म का मुख्य प्लॉट बेटे के लिए न्याय की मांग करती एक मां की जर्नी को दिखाती है।
जब सिस्टम विफल हो जाता है, तो तारा अपनी बदला लेने की रणनीति बनाती है, लेकिन क्या वह अपनी बेटी के लिए न्याय पा सकेगी? ये सीरीज देखकर पता चलेगा।
Maeri Hindi Review : जस्टिस की जर्नी
Maeri का अर्थ है मां। सीरीज जस्टिस के लिए एक मां की जर्नी को स्क्रीन पर उतारती है। इसी तरह की मिलती-जुलती कहानी हम Raveena Tandon की Maatr, Sridevi की Mom और Sakshi Tanwar, Wamiqa Gabbi स्टारर Mai में देख चुके हैं।
कहानी प्रिडिक्टेबल है लेकिन बिल्ड अप से किरदारों के लिए सिम्पथी हासिल करने में सफल रहती है। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, स्टोरीटेलिंग निराश करने लगती है।
Maeri Hindi Review : डायरेक्शन और राइटिंग में नयेपन की कमी
कहानी एक मिडिल क्लास फैमिली को फॉलो करती है जिसकी बेटी का क्रूरतापूर्वक रेप किया गया है। इसके बाद परिवार के बिखरने, समाज में चल रही अलग-अलग बातें और नजरिये ऑडियंस तक परोसे जाते हैं।
अंत में हाथ आता है सिस्टम का मकड़ जाल, जिसमें पहले से ही कई लोग उलझे पड़े हैं। ऐसे में विरोधियों का पलड़ा भारी हो जाता है। फिर बात खुद से बदला लेनी की होती है।
स्क्रीनप्ले सीधा और सपाट है। कहानी में गहराई की कमी है। डायरेक्शन और लेखन की जिम्मेदारी संभाल रहे सचिन दरेकर कहानी को बारीकी से दिखाने में चूक जाते हैं। रेप के अराउंड दुनिया कैसे तेजी से पलटती है ये स्क्रीन पर उभर कर नहीं आता।
Maeri Hindi Review : इमोशनल एक्टिंग कमाल कर गई
साई देवधर ने पीड़ित मां के किरदार को ईमानदार से निभाया है। जो अपनी सीमाओं में बंधकर सिस्टम से लड़ रही है। मनु के रूप में तन्वी मुंडले ने इमोशनल सीन्स में मजबूत छाप छोड़ी। मां-बेटी की जोड़ी सीरीज के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव है।
एसीपी अविनाश के रूप में Chinmay Mandlekar ने अच्छा काम किया है। Sagar Deshmukh ने स्ट्रगलिंग पिता के रूप में, परिवार की गतिशीलता में परतें जोड़ते हैं, भले ही उनकी भूमिका में पर्याप्त विकास की कमी है।
सीरीज़ को ट्रिम लैंथ से फायदा मिलता है, जिसमें 30 मिनट से कम के सात एपिसोड हैं। और बैकग्राउंड स्कोर ठीक है। B Praak के माना दिल और पीकू के धीरे चलना है मुश्किल जैसे गीत इमोशनल वेटेज को बढ़ाते हैं।
Maeri एक देखने लायक क्राइम ड्रामा पेश करती है, इसके टॉप एलिमेंट्स में साई देवधर और तन्वी मुंडले का दिल को छू लेने वाला अभिनय हैं। हालांकि, इसकी ओरिजिनल और स्ट्रांग कहानी कहने की कमी इसे अलग पहचान दिलाने से रोकती है।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Lucky Baskhar Hindi Review : 1992 के स्कैम पर एक और कहानी लेकिन इस बार क्लाइमेक्स में ट्विस्ट है
कहानी भास्कर की है। जो एक बैंक में कैशियर का काम करता है। 6000 रुपए की सैलरी पाता है, और रोजमर्रा की जरूरतों और लेनदारों से दो-दो हाथ करता है। कुल मिलाकर हालत एकदम पतली हो रखी है। भास्कर बस उम्मीद में बैठा है तो एक प्रमोशन की जो जल्दी ही बैंक में होने वाला है।
भास्कर की इस कठिन जिंदगी में एक दिन एंटनी की एंट्री होती है। एंटनी उससे बैंक से 2 लाख का लोन पास कराने को कहता है। लेकिन भास्कर की ईमानदारी आड़े आ जाती है और वो मना कर देता है। इसी बीच भास्कर की जगह किसी और को प्रमोशन मिल जाता है।
फिर भास्कर ईमानदारी का बस्ता उतारकर, हेरा-फेरी का झोला टांग लेता है। छोटी-मोटी हेर-फेर धीरे-धीरे बढ़ने लगती है और फिर इसके तार 1992 के सबसे बड़े शेयर मार्केट स्कैम से जुड़ जाते हैं। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Pushpa 2 Hindi Review : इतने शोर वाली फिल्म में जोर कितना है, जानने के लिए रिव्यू पढ़िए
पुष्पा अब तस्करी की दुनिया का बड़ा नाम बन गया है वह देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी ताकत फैला रहा है।
पहले पार्ट की तरह पुलिस ऑफिसर शेखावत एक बार फिर पुष्पा के लिए चुनौती बना हुआ है। वह पुष्पा के काले धंधे को पकड़ने और उसे दुनिया के सामने लाने की पूरी कोशिश कर रहा है।
इन सब के बीच पुष्पा को इस बार फैमिली फ्रंट पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसका बड़ा कारण उसका बड़ा भाई है लेकिन भतीजी कावेरी के लिए पुष्पा के मन में बहुत प्यार है। फिल्म का ज्यादातर प्लॉट मुख्य रूप से पुष्पा और शेखावत के क्लैश पर डिपेंड करता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Sikandar Ka Muqaddar Hindi Review : हाइस्ट ड्रामा में थ्रिलर की कमी, कोरा ड्रामा बनकर रह गई फिल्म
फिल्म की कहानी 2009 के एक ज्वेलरी एग्जीबिशन से शुरू होती है। ऑडियंस अभी सेटल भी नहीं हो पाती कि कहानी तेजी से आगे बढ़ती है।
कहानी के पहले ही आधे में एक रौबरी, 4 एनकाउंटर और 3 आरोपी खड़े मिलते हैं। पहले दो आरोपी मंगेश और कामिनी, जो ज्वेलरी सेल्समैन हैं, वहीं तीसरा नाम सिकंदर का है जो कंप्यूटर टेक्नीशियन हैं।
इन तीनों पर 50-60 करोड़ के पांच कीमती हीरे चुराने का आरोप है। चोरी की गुत्थी को सुलझाने की जिम्मेदारी IO जसविंदर सिंह को सौंपी गई है। पूरा रिव्यू पढ़ें…