Lucky Baskhar Hindi Review : पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट टकराया, जिसमें चार पोस्टर थे। पहले 3 पोस्ट में Pratik Gandhi की Scam 1992 दूसरे में Abhishek Bachchan की Big Bull और तीसरे में Saif Ali khan की Bazaar का मेन्शन था।
चौथे पोस्टर Lucky Baskhar का था। पहले तीन पोस्टर के बाद लिखा हुआ था, यदि ये तीन टाइटल देखें हैं तो चौथे को जरूर देंखे। रिकमेंडेशन थी, Dulquer Salmaan और Venky Atluri का नाम था, सो हमने फिल्म निपटा दी।
Lucky Baskhar Hindi Review : भास्कर की कहानी सुनिए
कहानी भास्कर की है। जो एक बैंक में कैशियर का काम करता है। 6000 रुपए की सैलरी पाता है, और रोजमर्रा की जरूरतों और लेनदारों से दो-दो हाथ करता है। कुल मिलाकर हालत एकदम पतली हो रखी है। भास्कर बस उम्मीद में बैठा है तो एक प्रमोशन की जो जल्दी ही बैंक में होने वाला है।
भास्कर की इस कठिन जिंदगी में एक दिन एंटनी की एंट्री होती है। एंटनी उससे बैंक से 2 लाख का लोन पास कराने को कहता है। लेकिन भास्कर की ईमानदारी आड़े आ जाती है और वो मना कर देता है। इसी बीच भास्कर की जगह किसी और को प्रमोशन मिल जाता है।
फिर भास्कर ईमानदारी का बस्ता उतारकर, हेरा-फेरी का झोला टांग लेता है। छोटी-मोटी हेर-फेर धीरे-धीरे बढ़ने लगती है और फिर इसके तार 1992 के सबसे बड़े शेयर मार्केट स्कैम से जुड़ जाते हैं।
Lucky Baskhar Hindi Review : 1992 के स्कैम पर बनी कहानी
लकी भास्कर की कहानी 1992 में हुए हर्षद मेहता स्कैम के इर्द-गिर्द एक काल्पनिक किरदार को केन्द्र में रखकर बुनी गई है। फिल्म कहने की कोशिश करती है कि हर्षद मेहता तो महज एक नाम था जो सामने आया, लेकिन इसके आस-पास बहुत सारे लोग अपना पैसा बनाकर सेफ निकल गए।
सिनेमा की तरफ लौटे तो कहानी बहुत आसान और प्रिडिक्टेबल है। मगर क्लाइमेक्स में थोड़ा बहुत नयापन जरूर मिला है। पहले हीरो गरीब होता है, फिर 2 नंबर का काम करके अमीर होता है, फिर घमंड आता है और आखिर में सब कुछ बिखर जाता है। इस पूरे प्लॉट में नया कुछ भी नहीं है।
Lucky Baskhar Hindi Review : स्टोरीटेलिंग के लिए फिल्म देखिए
फिल्म को देखने लायक बनाती है इसकी स्टोरीटेलिंग। फिल्म बहुत ही स्मूद ढंग से हमें कहानी के नायक से कनेक्ट करवाती है उसके लिए इमोशनल अटैचमेंट बिल्ड करती है। फिर हल्के-हल्के से फाइनेंस की बारीकी से गुजरती है और एक सुखद क्लाइमेक्स की तरफ ले जाती है।
90’s का बिल्ड अच्छा है। फिल्म के बीच में थोड़े-थोड़े से जॉय राइड जैसे गोवा की यात्रा फिल्म के लाइट मूड को बरकरार रखती है। लेकिन आखिर में एक किरदार पर सिमट कर रह जाती है।
Lucky Baskhar Hindi Review : एक्टिंग और क्लाइमेक्स के लिए देखिए
फिल्म में Dulquer Salman की एक्टिंग सही लगी है। उन्होंने बहुत आराम से अपने शैड्स को पकड़ा है। उनको स्क्रीन पर देखकर ठहरने का मन करता है। Meenaakshi Choudhary, Tinu Anand, Sachin Khedekar जैसे जाने-अनजाने चेहरों को काम बेहतर है।
कुल मिलाकर फिल्म देखने लायक पीस है। लेकिन अगर Scam 1992 देख चुके हो तो फिल्म से क्लाइमेक्स के अलावा कुछ नया नहीं मिलेगा।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Pushpa 2 Hindi Review : इतने शोर वाली फिल्म में जोर कितना है, जानने के लिए रिव्यू पढ़िए
पुष्पा अब तस्करी की दुनिया का बड़ा नाम बन गया है वह देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी ताकत फैला रहा है।
पहले पार्ट की तरह पुलिस ऑफिसर शेखावत एक बार फिर पुष्पा के लिए चुनौती बना हुआ है। वह पुष्पा के काले धंधे को पकड़ने और उसे दुनिया के सामने लाने की पूरी कोशिश कर रहा है।
इन सब के बीच पुष्पा को इस बार फैमिली फ्रंट पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसका बड़ा कारण उसका बड़ा भाई है लेकिन भतीजी कावेरी के लिए पुष्पा के मन में बहुत प्यार है। फिल्म का ज्यादातर प्लॉट मुख्य रूप से पुष्पा और शेखावत के क्लैश पर डिपेंड करता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Sikandar Ka Muqaddar Hindi Review : हाइस्ट ड्रामा में थ्रिलर की कमी, कोरा ड्रामा बनकर रह गई फिल्म
फिल्म की कहानी 2009 के एक ज्वेलरी एग्जीबिशन से शुरू होती है। ऑडियंस अभी सेटल भी नहीं हो पाती कि कहानी तेजी से आगे बढ़ती है।
कहानी के पहले ही आधे में एक रौबरी, 4 एनकाउंटर और 3 आरोपी खड़े मिलते हैं। पहले दो आरोपी मंगेश और कामिनी, जो ज्वेलरी सेल्समैन हैं, वहीं तीसरा नाम सिकंदर का है जो कंप्यूटर टेक्नीशियन हैं।
इन तीनों पर 50-60 करोड़ के पांच कीमती हीरे चुराने का आरोप है। चोरी की गुत्थी को सुलझाने की जिम्मेदारी IO जसविंदर सिंह को सौंपी गई है। पूरा रिव्यू पढ़ें…