Killer Soup Hindi Review : मैं जाता मगर ध्यान रखना चुटकी भर डाली तो स्वाद, चम्मच भर डाली तो जन्नत मुट्ठी भर डाली तो कयामत.
हैदराबादी एक्सेन्ट का ये डायलॉग किलर सूप के पहले सीजन का आखिरी डायलॉग है। किलर सूप की कहानी इसी स्वाद, जन्नत और कयामत के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमे हत्या करके अपराधी छिपते और पुलिस द्वारा पकड़ते दिखाए गए हैं.
Killer Soup Hindi Review Story
फिक्शनल हिल स्टेशन मैंजूर में जाने-अनजाने स्वाति शेट्टी के पति प्रभाकर शेट्टी की हत्या होती है. प्रभाकर की जगह स्वाति का बॉयफ्रेंड उमेश पिल्लई ले लेता है. लाश को छिपा दिया जाता है. मगर चोर- पुलिस के खेल में राज खुलने लगते हैं. बचने बचाने में हत्याओं की संख्या बढ़ने लगती है. और चाहे-अनचाहे इसमें स्वाति ही फसती है.
एडिंग सीन्स में स्वाति रेस्टोरेंट खोलकर अपना सपना पूरा करती है. मगर तब तक बहुत देर हो जाती है. दो और मौतें और सीरीज खत्म. इन्हीं मौतों की कड़ियों को जोड़ने तोड़ने में सीरीज खत्म हो जाती है.
Killer Soup Hindi Review Plot
पहले चाहे-अनचाहे हत्या होती. फिर छिपने-छिपाने की कोशिशें. इससे हत्याओं की संख्या बढ़ती जाती. वही सालों पुराना चोर- पुलिस का खेल. भटकाने के लिए डबल रोल. एक नजर में इतनी है सीरीज.
मगर क्राइम और थ्रिलर में कॉमेडी का तड़का लगाकर इसे ड्रामेटिक बनाने की कोशिश भी की गई है. तभी मेकर्स इसे ऑफबीट की केटेगरी में रखते हैं. जो कि काफी हद तक ठीक भी है.
You May Also Like – Eid 2024 Movie Release : ईद पर टकराएंगे अक्षय-अजय, Devara हटी पीछे
लैंग्वेज का कमाल –
गाली गलौज को साइड करे तो तमिल बोलते किरदार बेहद दिलचस्प लगते हैं. पुलिस वाले अक्सर तमिल में बात करते हैं. कभी कभी चुभता है लेकिन किरदारों के हाव भाव और सिचुएशन से अंदाजा लगा लिया जाता है कि असल में क्या चल रहा है.
Killer Soup Hindi Review Cast
कोंकणा सेन शर्मा यानी स्वाति का पति प्रभाकर शेट्टी है तो उसका प्रेमी उमेश पिल्लई. इस जुड़वाँ रोल में मनोज बाजपेई हैं. सबको अपने सूप से परेशान करने वाली स्वाति शेट्टी कोंकणा सेन शर्मा हैं. जो कि पूरी सीरीज में सेंटर में रहती हैं. अपने ह्यूमर से कहानी में जान फूंकता अरविंद शेट्टी का किरदार सयाजी शिंदे ने निभाया है. अरविंद का दायां हाथ रहा चार्लीस लुकास का रोल लाल ने निभाया है.
इंस्पेक्टर हसन बने नासिर कभी सीरियस तो कभी बेपरवाह दिखते हैं. इंस्पेक्टर थुपल्ली बने अंनबू थासन का स्क्रीन टाइम कम है मगर प्रभावकारी है. कला की शौकीन भोली- भाली अरविंद की बेटी अपेक्षा शेट्टी के रोल में अनुला नावेलकर हैं.
Killer Soup Hindi Review Direction
अभिषेक चौबे ने अपने निर्देशन से स्क्रिप्ट को जैसा चाहा वैसा घुमाया है. इसको सफल बनाने में एक्टिंग से पहले राइटिंग की भूमिका रही है. इसके स्क्रिप्ट राइटर उनाइजा मर्चेंट, हरसद नालबाडे, अनंत त्रिपाठी हैं.
Killer Soup Hindi Review Positives
इतनी हत्याएं मगर किसी के प्रति फीलिंग नहीं जागती. क्योंकि सीरीयस सिचुएशन को भी कॉमेडी में लपेटकर हल्का बना दिया है. भोली भाली अपेक्षा के प्रति भी फीलिंग्स नहीं जाग पाती. लेकिन मजबूती से सीरीज आगे बढ़ती है. राइटर के हिसाब से राज धीरे-धीरे खुलते हैं. लेकिन एंड में मेकर्स चाहते तो सस्पेंस बनाए रखते हुए इसे और खींच सकते थे.
देखे या न देखें-
गालियां और एडल्ट सीन्स ठीक-ठाक मात्रा में हैं, अपनी जिम्मेदारी पर देख सकते हैं. कॉमेडी के कारण हत्याएं इतनी डरावनी नहीं जितनी थ्रिलर सीरीज में होती हैं. ब्लैक कॉमेडी के शौकीन हो तो देख सकते हो क्योंकि सीरियस टाइप थ्रिलर कहानी सोचकर देखोगे तो निराशा ही होगी. बाकी एक्टिंग के लिए भी देख सकते हैं.
Keep Reading
Subhash Ghai 80th Birthday- पिता अकाउंटेंट बनाना चाहते थे, म शब्द से रहा गहरा नाता