Khwaabon Ka Jhamela Hindi Review : Jio Cinema पर हाल ही में प्रतीक बब्बर और सयानी गुप्ता की फिल्म Khwaabon Ka Jhamela रिलीज हुई है।
फिल्म की कहानी कनाडाई फिल्म My Awkward Sexual Adventure से इंस्पायर्ड है, जो साल 2012 में रिलीज हुई थी।
Khwaabon Ka Jhamela Hindi Review : सोलो ट्रिप पर जीवन के सबक
फिल्म की कहानी जुबिन यानी Prateik Babbar से शुरू होती है। जो पारसी फैमिली से आता है और नपी-तुली और बोरिंग जिंदगी जीता है।
जुबिन की बोरिंग लाइफ को देखते हुए उसकी मंगेतर शहनाज यानी Kubra Sait उसे छोड़कर चली जाती है।
इससे उबरने के लिए जुबिन लंदन की सोलो ट्रिप पर जाता है, जहां उसकी मुलाकात रूबी यानी Sayani Gupta से होती है, जो फिल्म इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर है।
जुबिन, रुबी फाइनेंस मैनेज करने में मदद करते हैं, वहीं रुबी उसे सेक्सुअली और इमोशनली हेल्प करती हैं। दोनों के साथ फिल्म खुद को खोजने की जर्नी ट्रेवल करती है।
Khwaabon Ka Jhamela Hindi Review : इमोशन की कमी लगती है
फिल्म का टॉपिक थोड़ा बोल्ड है, लेकिन फिल्म में इमोशनली गहराई की कमी है। जो दर्शकों को किरदारों के साथ रिलेट करने से रोकती है।
फिल्म ऑडियंस को मैसेज देती है कि किसी के साथ फिजिकल अटैच होने से पहले जरूरी है कि हम खुद से प्यार करना सीखें। हालांकि फिल्म इसे स्क्रीन पर पूरे मन से उतार नहीं पाती है।
Khwaabon Ka Jhamela Hindi Review : सिनेमैटोग्राफी हाइलाइट करती है
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भी चर्चा करने लायक है। फिल्मांकन में अच्छे कैमरा एंगल और फ्रेम तैयार किए गए हैं। गानों में ये खूबसूरती और बढ़ जाती है।
फिल्म की एडिटिंग और म्यूजिक पर भी बात की जा सकती है।
Khwaabon Ka Jhamela Hindi Review : एक्टर्स का काम अच्छा है
प्रतीक बब्बर, सयानी गुप्ता और कुबरा सैत की एक्टिंग दमदार है। तीनों आसानी से किरदारों के साथ घुल गए हैं।
सपोर्टिंग कास्ट में रूबी के पिता के रोल में Danish Hussain ने अच्छा काम किया है। अन्य सपोर्टिंग एक्टर में Freddy Love, Lillete Dubey और Kaizaad Kotwal ने ठीक ठाक काम किया है।
Khwaabon Ka Jhamela Hindi Review : डायरेक्शन में गुंजाइश है
Danish Aslam के डायरेक्शन में और बेहतर होने की गुंजाइश लगती है। फिल्म में रोमांस को दिखाने के लिए काफी बनावटी तरीकों का इस्तेमाल किया गया है।
कुल मिलाकर फिल्म हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसे बिना कुछ एक्सपेक्ट किए देखा जाए तो फिल्म बेहतर होगा। हालांकि फिल्म में रियलिज्म की काफी कमी लगती है।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें….
Vijay 69 Hindi Review : अनुपम खेर की इमोशनल एक्टिंग भी फिल्म को नहीं बचा पाई
फिल्म की कहानी 69 साल के विजय मैथ्यू पर बेस्ड है। फिल्म की शुरुआत उसकी पत्नी के अंतिम संस्कार से होती है। जिसकी कैंसर से मौत हो चुकी है। वह पत्नी को वादा करता है कि उसके जाने के बाद वो अपनी लाइफ रोकेगा नहीं।
अब उसे मरने से पहले एक ऐसी अचीवमेंट हासिल करनी है, जिसके चलते मरने के बाद दोस्त उसे याद रख सकें। इसलिए विजय ट्रायथलन यानी 1.5 किलोमीटर तैराकी, 40 किलोमीटर साइकिलिंग और 10 किलोमीटर रनिंग में हिस्सा लेता है। अगर विजय इस ट्रायल थन को पार कर लेगा तो इसे जीतने वाला सबसे उम्रदराज शख्स बनेगा। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Bollywood Upcoming Sequel : भागम-भाग, भूतनाथ समेत इन 20 फिल्मों के सीक्वल की तैयारी
खबर है कि Akshay Kumar की पॉपुलर कॉमेडी फिल्म Bhagam Bhag 2 के राइट्स खरीद लिए गए हैं।
फिल्म में अक्षय, परेश रावल और गोविंदा की तिकड़ी फिर से नजर आ सकती है। साथ ही अमिताभ बच्चन की हॉरर कॉमिक फ्रेंचाइजी Bhoothnath 3 की स्क्रिप्टिंग पर भी काम शुरू हो चुका है।
इन फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में 20 ऐसी फिल्में बन रही हैं, जो किसी फिल्म का सीक्वल हैं। इनमें अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणबीर सिंह जैसा बड़े एक्टर की एक से ज्यादा फिल्में शामिल हैं।
खास बात ये है कि दर्जन भर फिल्म अगले साल यानी 2025 में रिलीज होने वाली हैं। तो आइए नजर डालते हैं इन फिल्मों की लिस्ट पर।
This Week Hindi OTT Release : वरूण-सामंथा की सीरीज; करीना की फिल्म
पिछले हफ्ते दिवाली वीकेंड के चलते सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में देखने को मिलीं। लेकिन नवंबर का दूसरा हफ्ता बड़े पर्दे के लिहाज से खाली रहने वाला है।
दूसरे हफ्ते में भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के चलते स्लॉट को खाली छोड़ा गया है। लेकिन इस हफ्ते ओटीटी पर कई बड़े रिलीज देखने को मिलेंगे। इनमें कुछ फ्रेश टाइटल है, तो कुछ आफ्टर थियेटर रिलीज है। पूरी खबर पढ़ें…
Bhool Bhulaiyaa 3 Hindi Review : न हॉरर है, न कॉमेडी, बस क्लाइमेक्स-कार्तिक के सहारे
फिल्म की कहानी रूह बाबा से शुरू होती है, जो भूत दिखने के नाम पर लोगों को ठग रहा है। इसी बीच उसके पास मीरा और उसके मामा आते हैं, रक्त घाट के भूत को भगाने के लिए एक करोड़ का ऑफर लेकर। रूह बाबा अपने साथी टिल्लू के साथ निकल पड़ते है।
रक्त घाट के कंगाल राजा की फैमिली पुरानी हवेली बेचकर अपनी गरीबी खत्म करने की फिराक में हैं। लेकिन बीच फिर से मंजूलिका का साया मंडरा रहा है। फिर से मंजूलिका ही है या कोई और है जानने के लिए फिल्म देखनी होगी। पूरा रिव्यू पढ़ें…