January 2025 Hindi Release List : नया साल आ चुका है और हर बार की तरह एक बार फिर बॉलीवुड बड़े रिलीज के लिए तैयार हो चुका है।
साल का पहला हफ्ते में थिएटर में कोई बड़ा रिलीज नहीं है लेकिन दूसरे हफ्ते में एक-दो नहीं बल्कि चार बड़े रिलीज होने वाले हैं।वहीं तीसरे हफ्ते में थिएटर के दो रिलीज के साथ-साथ ओटीटी पर भी दो बड़े रिलीज देखने को मिलने वाले हैं। तो आइए नजर डालते हैं लिस्ट पर।
January 2025 Hindi Release List : पहले हफ्ते में अवॉर्ड विनिंग फिल्म
All we Imagine As Light – कनि कसुर्ति और पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन एज लाइट 3 जनवरी को हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म पिछले दिनों थिएटर में रिलीज हुई थी। इससे पहले फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर कई अवार्ड जीत चुकी है।
Yeh Jawaani hai Deewani – अयान मुखर्जी के डायरेक्शन वाली रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी इसी हफ्ते थिएटर में री-रिलीज होने वाली है।
इसी हफ्ते ओटीटी पर सुरभि ज्योति का शो गुनाह का सीजन 2 भी रिलीज होने वाली है।
January 2025 Hindi Release List : 4 फिल्मों का क्लैश एक साथ
10 जनवरी मकर संक्रांति वीकेंड रहने वाला है। इस हफ्ते एक-दो नहीं बल्कि 4 फिल्में थिएटर में टकराने वाली हैं। इस वीकेंड का सबसे बड़ा रिलीज Ram Charan की Game Changer होगी। इस फिल्म में रामचरण के साथ Kiara Advani भी नजर आएंगी।
दूसरी बड़ी रिलीज सोनू सूद के डायरेक्शन और एक्टिंग वाली फिल्म Fateh भी इसी दिन रिलीज होने वाली है। Vineet Kumar Singh की Match Fixing भी इसी हफ्ते रिलीज होगी।
वहीं ऑस्कर में इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली फिल्म Santhosh इसी हफ्ते रिलीज होने वाली है। वहीं नेटफ्लिक्स पर इसी दिन शशि कपूर के पोते जहान कपूर स्टारर सीरीज Black Warrant रिलीज होगी।
January 2025 Hindi Release List : तीसरा हफ्ता, 4 रिलीज
तीसरे हफ्ते में सबसे बड़ा रिलीज कंगना रनौत की विवादित फिल्म Emergency रिलीज होने वाली है। फिल्म को पिछले साल रिलीज किया जाने वाला था लेकिन विवाद के चलते ये पोस्टपोन हो गई थी। इस फिल्म से अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की फिल्म Azaad रिलीज होगी।
तीसरे हफ्ते में ही अमेजन प्राइम में जानी मानी वेब सीरीज Pataal Lok का दूसरा सीजन रिलीज होगा। वहीं Hrithik Roshan और उनके परिवार पर बनी नेटफ्लिक्स की The Roshans इसी हफ्ते रिलीज होने वाली है।
January 2025 Hindi Release List : चौथा हफ्ता, रिपब्लिक डे वीकेंड
साल के सबसे बड़े वीकेंड में से एक 26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे वीकेंड पर अक्षय कुमार की Sky Force रिलीज होने वाली है। फिल्म 1965 में पाकिस्तान वॉर के दौरान हुई भारत की पहली एयर स्ट्राइक की कहानी दिखाई गई है। फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी।
January 2025 Hindi Release List : आखिरी वीकेंड पर शाहिद की फिल्म
जनवरी के पांचवें और साल के आखिरी वीकेंड पर शाहिद कपूर की फिल्म देवा रिलीज होगी। फिल्म वे शाहिद पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म को रोशन एंड्रयू ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में पूजा हेगड़े, कुबरा सेठ और पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे।
31 जनवरी को ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर The Secret Of The Shiledars रिलीज होने वाली है। फिल्म ऐतिहासिक खजाने की कहानी दिखाती है। शो में सौरभ खंडेलवाल लीड रोल में हैं।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Controversies of Film Industry 2024 : इन 10 कंट्रोवर्सी ने उड़ा दिए होश, किसी को जान का खतरा तो कोई पहुंचा जेल
2024 में फिल्म इंडस्ट्री ने कई चौंकाने वाले घटनाक्रमों का सामना किया है। इस साल बॉक्स ऑफिस पर बड़ी बजट की कई फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुईं, बॉलीवुड अभिनेताओं को गुंडों से धमकियां मिलीं, और कई विवादों ने लगातार सुर्खियां बटोरीं।
नकली मौतों से लेकर घर पर गोलीबारी और बड़े-बड़े सितारों की गिरफ्तारी तक, इस उथल-पुथल भरे साल में कई ऐसे विवाद हुए जिन्होंने खूब चर्चाएं बटोरीं। पूरा आर्टिकल पढ़ें…
Actors Who Become Parents in 2024 : 10 एक्टर कपल जो इस साल बने पेरेंट्स, लिस्ट में विक्रांत मेसी और राधिका आप्टे भी
फिल्मों के साथ-साथ की ऑडियंस एक्टर्स की पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी क्यूरियस रहती है। ऐसे में इंडस्ट्री के लोगों की शादी और डेटिंग को काफी ट्रैक किया जाता है।
इस आर्टिकल में भी हम एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने जा रहे हैं। साल के आखिरी क्षणों में हम जानेंगे उन एक्टर्स या एक्ट्रेस के बारे में जो इस साल पेरेंट्स बने।
इनमें कई कपल ऐसे हैं जो पहली बार पेरेंट्स बने हैं वहीं कुछ कपल्स ने अपने दूसरे बेबी का वेलकम किया। पूरा आर्टिकल पढ़ें…