Imtiaz Ali Upcomings : Jab we Met और Rockstar जैसी फिल्मों के लिए मशहूर इम्तियाज अली जल्दी ही तीन बड़े प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं।
इम्तियाज अली की लाइनअप में दो फिल्में और एक वेब सीरीज शामिल हैं। उनकी आखिरी फिल्म Amar Singh Chamkila रिलीज हुई थी। जो सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी।
हालांकि रि-रिलीज के चलते वे काफी चर्चा में रहे हैं। बीते साल उनकी Laila Majnu और Rockstar रिलीज हुई थी। इन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
Imtiaz Ali Upcomings : पीरियड लव स्टोरी पर काम कर रहे हैं
इम्तियाज अली अपनी अगली फिल्म की शूटिंग समर 2025 में शुरु करने का प्लान कर रहे हैं। यह एक पीरियड लव स्टोरी होगी। फिल्म के Diljit Dosanjh, Vedang Raina, Naseeruddin Shah और Sharvari नजर आने वाले हैं। शरवरी और वेदांग कपल के रूप में नजर आएंगे।
फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है, अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला तो इसकी शूटिंग अप्रैल 2025 में शुरू हो सकती है। मेकर्स 2026 में वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर फिल्म रिलीज के लिए टारगेट कर रहीं हैं।
Imtiaz Ali Upcomings : अविनाश तिवारी के साथ फिर से वापसी
इम्तियाज अली, अविनाश तिवारी के साथ एक नेटफ्लिक्स सीरीज पर काम कर रहे हैं, लेकिन इस बार वह सिर्फ लेखक और शो रनर होंगे, जबकि निर्देशन का काम उनके भाई आरिफ अली संभालेंगे। इस रोमांटिक ड्रामा सीरीज में अर्जुन रामपाल, अदिति राव हैदरी और अहसास चन्ना भी नजर आएंगे।
‘ओ साथी रे’ नाम से बनाई जा रही यह सीरीज एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को दिखाएगी। इसमें अर्जुन और अदिति एक शादीशुदा जोड़े का किरदार निभाएंगे और अविनाश तिवारी उनके रिश्ते में दरार डालने वाले तीसरे व्यक्ति का रोल करेंगे। इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी।
Imtiaz Ali Upcomings : फहाद फासिल डेब्यू करेंगे
इम्तियाज अली अगली फिल्म Idiots of Istanbul भी अनाउंस कर चुके हैं। फिल्म में मलयालम सुपरस्टार फहाद फासिल लीड रोल निभाएंगे।
फिल्म से फहाद फासिल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म में तृप्ति डिमरी को फहाद के अपोजिट कास्ट किया गया है। फिल्म इस साल के आखिर में शुरू होगी।
ये आर्टिकल्स भी पढ़िए…
This Week Hindi OTT Release : इस वीकेंड रिलीज होंगे 5 बड़े टाइटल, बड़े पर्दे पर दिखेगा रॉम-कॉम
वैलेंटाइन वीक अभी गुजरा है। इसके चलते बॉक्स ऑफिस और ओटीटी काफी बिजी रहा। लेकिन फिल्मों का दौर अभी भी जारी है।
इस वीकेंड पर भी पांच बड़े रिलीज होने को तैयार है। इनमें से एक बड़ा रिलीज थिएटर में भी होने वाला है। वहीं चार बड़े टाइटल ओटीटी पर आने वाले हैं। तो आइए नजर डालते हैं लिस्ट पर। पूरा आर्टिकल पढ़ें…
Kartik Aaryan Upcoming Movies : कार्तिक आर्यन कर रहे 7 फिल्मों की तैयारी, इनमें दो सीक्वल भी हैं
बॉलीवुड के यंग एज एक्टर कार्तिक आर्यन की लाइनअप पर नजर डाली जाए तो वे बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं।
कार्तिक के पास अगले कुछ सालों के लिए एक-दो नहीं बल्कि सात फिल्में हैं। इन पर वे अलग-अलग समय पर काम करने वाले हैं। तो आइए नजर डालते हैं कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्मों पर, इन फिल्मों में दो सीक्वल, लव स्टोरी ड्रामा और एक रियल लाइफ बेस्ड फिल्म शामिल है।
अभिनेता Kartik Aaryan अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है, जिसमें उनके साथ Sreeleela नजर आएंगी। यह फिल्म दिवाली 2025 के दौरान रिलीज होगी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक टीजर साझा किया, जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक और दमदार अंदाज़ ने फैंस को उत्साहित कर दिया।
फिल्म को Anurag Basu डायरेक्ट करने वाले हैं। यह के म्यूजिकल लव स्टोरी होगी। इसमें कार्तिक एक सिंगर का रोल प्ले करने वाले हैं। पूरा आर्टिकल पढ़ें…
Rajkummar Rao Upcoming Movies : Maalik और Stree 3 के साथ राजकुमार की ये 5 फिल्में जल्द होंगी रिलीज
राजकुमार राव इन दिनों बॉलीवुड के वन ऑफ द बिजी एक्टर हैं। उनके खाते में अभी 5 फिल्में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म मालिक की अनाउंसमेंट हो चुकी है। इसके अलावा एक बाद एक चार से कॉमेडी फिल्में नजर आने वाले हैं। तो आइए नजर डालते हैं राजकुमार राव की लाइनअप पर। साथ ही जानते हैं कब रिलीज होंगी ये फिल्में।
राजकुमार राव का पहला बड़ा रिलीज उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म मालिक होगी। फिल्म को 20 जून को रिलीज किया जाने वाला है। फिल्म में राजकुमार राव एक गैंगस्टर का रोल प्ले करने वाले हैं।
इस फिल्म में राजकुमार राव के अपोजिट Manushi Chhillar नजर आने वाली हैं। फिल्म को Bhakshak फेम डायरेक्टर Pulkit डायरेक्ट करने वाले हैं। पूरा आर्टिकल पढ़ें…