Imanvi Esmail Biography : कार्तिक आर्यन जल्द ही अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनने वाली एक नई रोमांटिक फिल्म में दिखाई देंगे। कार्तिक जनवरी-फरवरी 2025 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
अनुराग बसु ने हाल ही में “मेट्रो इन दिनों” के रीशूट पूरे किए हैं और अब इस नए रोमांटिक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसी बीच खबर है कि कार्तिक के अपोजिट अभिनेत्री Imanvi Esmail को लिया जा सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर किसी भी प्रकार की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
Imanvi Esmail कई लोगों के लिए नया नाम हो सकती हैं ऐसे में जानते हैं, कौन हैं इमानवी इस्माइल।
Who Is Imanvi Esmail : कौन हैं इमानवी
इमानवी इस्माइल एक दिल्ली स्थित डांसर और कोरियोग्राफर हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके यूट्यूब पर 2 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 9 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वे सोशल मीडिया पर अपने डांस रील्स शेयर करती हैं।
2020 में फिल्म ताल के गाने रमता जोगी के लिए उनकी कोरियोग्राफर वायरल हुई थी। 2023 में एनिमी के गाने तुम तुम पर उनके डांस का एक वीडियो भी काफी वायरल था। इसके अलावा में आवेज दरबार जैसे कई कंटेंट क्रिएटर्स के साथ काम कर चुकी हैं।
Imanvi Esmail Age & Birth Place : भारत में जन्मीं, अमेरिका में पली बढ़ी
इमानवी लॉस एंजिल्स से हैं, लेकिन उनका जन्म भारत में हुआ था और जब वह छोटी थीं, तब उनका परिवार कैलिफोर्निया में आकर बस गया था। उनका जन्म 20 अक्टूबर, 1995 को दिल्ली में हुआ था। उनकी मौजूदा उम्र 29 साल है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमानवी इस्माइल के पिता पाकिस्तानी आर्मी में बतौर अफसर सेवाएं दे चुके हैं। ऐसे में उनका नाता पाकिस्तान से भी जुड़ा है।
Imanvi Esmail Education & Career : एक्ट्रेस से हुईं इंस्पायर
इमानवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कहीं भी डांस की ट्रेनिंग नहीं ली है। उनकी मां रेखा, माधुरी दीक्षित, वैजयंती माला की नकल करने को कहतीं थी। यहीं उन्होंने डांस सीखा।
एक्ट्रेस अब तक एक शॉर्ट फिल्म में काम कर चुकी है। Being Sa-rah नाम की इस फिल्म में उन्होंने एक प्रवासी लड़की का रोल प्ले किया था।
इमानवी की एजुकेशन के बारे में अब तक ज्यादा जानकारी पब्लिक डोमेन में मौजूद नहीं है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स उनके पोस्ट ग्रेजुएट पास होने का दावा करती हैं।
Imanvi Esmail Movies & OTT : प्रभास की फिल्म कर चुकी हैं साइन
इमानवी जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं। वह एक्टर प्रभास और डायरेक्टर Hanu Raghavapudi की फिल्म में बतौर फीमेल लीड नजर आएंगी। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी गई है।
फिल्म को Fouji नाम का टेंटेटिव टाइटल दिया गया है। यह 1940 के दशक में हुए रजाकार आंदोलन पर आधारित है। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास ब्रिटिश सेना में एक सैनिक की भूमिका निभाने वाले हैं।
Imanvi Esmail Real Name : इंस्टा वीडियो से मिली फिल्म
फिल्म फौजी के डायरेक्टर हनु ने इमानवी को फिल्म में लेने से पहले उनके इंस्टा हैंडल पर भरतनाट्यम का वीडियो देखा। जो उन्हें काफी पसंद आया, इसके बाद उन्हें हैदराबाद ऑडिशन के लिए बुलाया गया और फिल्म के लिए साइन किया गया।
इमानवी के नाम को लेकर भी कई कन्फ्यूजन बनी रहती हैं। दरअसल इमानवी की असली नाम Iman Esmail है। लेकिन कुछ महीनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल Imanvi Esmail रख लिया।
Imanvi Esmail Net Worth & Boyfriend : बॉयफ्रेंड है लेकिन पब्लिक नहीं
इमानवी इस्माइल मुस्लिम समुदाय से आती हैं। खबरों की माने तो वे काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। लेकिन उन्होंने इस बात को न तो पब्लिकली एक्सेप्ट किया है न ही अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी शेयर की है।
वहीं नेट वर्थ की बात की जाए तो इमानवी सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं, ऐसे में ये उनकी आय का बड़ा स्त्रोत है। वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट से भी वे तगड़ा पैसा कमाती हैं।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
कौन हैं Pratik Utekar, जिन्हें बताया जा रहा है चहल की पत्नी धनश्री का कथित बॉयफ्रेंड
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पत्नी के साथ तलाक की खबरों के लेकर चर्चा में हैं। दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर चुके हैं।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच की दूरी की सबसे बड़ी वजह कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर हैं। चर्चा यह भी है कि धनश्री कथित तौर पर प्रतीक के साथ रिलेशनशिप में हैं, जो उनके और चहल की बीच की दूरी की वजह भी है।
जानेंगे इस पूरे मामले को भी लेकिन सबसे पहले जानते हैं प्रतीक उतेकर कौन हैं। पूरा आर्टिकल पढे़ं…
Actors Who Become Parents in 2024 : 10 एक्टर कपल जो इस साल बने पेरेंट्स, लिस्ट में विक्रांत मेसी और राधिका आप्टे भी
फिल्मों के साथ-साथ की ऑडियंस एक्टर्स की पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी क्यूरियस रहती है। ऐसे में इंडस्ट्री के लोगों की शादी और डेटिंग को काफी ट्रैक किया जाता है।
इस आर्टिकल में भी हम एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने जा रहे हैं। साल के आखिरी क्षणों में हम जानेंगे उन एक्टर्स या एक्ट्रेस के बारे में जो इस साल पेरेंट्स बने।
इनमें कई कपल ऐसे हैं जो पहली बार पेरेंट्स बने हैं वहीं कुछ कपल्स ने अपने दूसरे बेबी का वेलकम किया। पूरा आर्टिकल पढ़ें…